herzindagi
Bigg Boss  daily Highlights and updates

Bigg Boss 17 Highlights: मुनव्वर से लेकर नील-ऐश्वर्या तक, सभी कंटेस्टेंट हुए घर से बेघर, जानिए क्या है बड़ी वजह

टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस को शुरू हुए 50 दिन हो गए हैं, अभी तक शो में 14 लोग बचे हुए हैं। घर में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा हो जाता है, जिससे बिग बॉस खफा हो जाते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-04, 11:29 IST

बिग बॉस में लड़ाई झगड़ा और बहसबाजी तो रोज-रोज होते रहता है, दो दोस्तों के बीच हो या कपल के बीच यह कोई नई बात नहीं है। बिग बॉस के घर में कोई चुगली करते हुए दिखाई देता है, तो कोई ड्रामा और ओवरएक्टिंग करते हुए, यह सब नया नहीं है। इसके अलावा बिग बॉस का कंटेस्टेंट पर गुस्सा तो कई बार फूटा होगा, लेकिन इस बार बिग बॉस किसी एक या दो कंटेस्टेंट से खफा नहीं हैं, बल्कि सभी घरवालों के ऊपर भड़क गए हैं। बिग बॉस इस बार इतना ज्यादा गुस्से में थे कि उन्होंने घर के सभी चहेते खिलाड़ियों से लेकर बाकी दूसरे कंटेस्टेंट को भी घर बाहर कर दिया है। इसके अलावा आने वाले दिनों में नॉमिनेशन भी होगा, जिसका प्रोमो जारी हो गया है। घर से बेघर करने के अलावा कल के एपिसोड में बिग बॉस के घर में और भी कई चीजें हुईं है, चलिए बिना देरी के जानते हैं बीते दिन के अपडेट्स और हाईलाइट्स।

बिग बॉस ने घरवालों को मकान से किया बाहर

जैसा कि आप सभी को पता है कि बिग बॉस शो के शुरुआत में तीन मकान बनाया था, जिसमें दिल, दिमाग और दम रखा गया था। सभी कंटेस्टेंट को इन तीनों घरों में रखा गया था, जो कि उनके खेल के साथ धीरे-धीरे फेर बदल भी किया गया था, लेकिन बीते दिन के एपिसोड में बिग बॉस घरवालों से इतना ज्यादा खफा हुए थे कि उन्होंने सभी कंटेस्टेंट को तीनों घरों से निकालकर लिविंग रूम में सोने के लिए मजबूर कर दिया। सभी खिलाड़ियों को शो में उनके कॉन्ट्रीब्यूशन के अनुसार ग्रुप में बांटा गया है और सोने के लिए स्लीपिंग बैग्स भी दिए हैं।

तीन ग्रुप में बटे घरवाले

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट को कमरे से बाहर निकालने के बाद तीन भाग में बांट दिया है। पहले भाग में उन लोगों को रखा गया है, जो दिन-रात शो में सिर्फ एक दूसरे की चुगली और बुराई करते रहते हैं। इस चुगली ग्रुप में विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, अनुराग डोभाल, सना रईस खान, अभिषेक कुमार और खानजादी को रखा गया है। दुसरे ग्रुप में उन्हें रखा गया है, जो शो में अपना 100 प्रतिशत योगदान दे रहे हैं, जैसे नील भट्ट, मुनव्वर, मनारा चोपड़ा, रिंकू धवन, ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल। तीसरे ग्रुप में उन लोगों को रखा गया है, जो शो में दुसरों के सहारे आगे बढ़ रहे हैं, जिसमें ऐश्वर्या शर्मा और अरुण माशेट्टी शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें : नेटवर्थ सुन उड़ जाएंगे होश, जानें क्या करते हैं बिग बॉस 17 में आए Anurag Dobhal  

अभी बिग बॉस ने यह नहीं बताया है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया है और इस तरह से लोगों को ग्रुप में बांटने से क्या होगा। आने वाले एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस ग्रुप डिवीजन से खिलाड़ियों और उनके रिश्ते में क्या असर पड़ेगा। शो में अभी 14 खिलाड़ी ही बचे हुए हैं, बीते दिन एविक्शन में सनी आर्या उर्फ तहलका को हाथापाई करने के चलते शो से बाहर कर दिया गया है।

खानजादी ने अभिषेक को कहा ठरकी

खानजादी और अभिषेक बैठकर बात करते रहते हैं, बातों-बातों में खानजादी अभिषेक को बताती है कि वह 3 साल बाद शादी करेंगी और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें किससे शादी करनी है। फिर अभिषेक कहते हैं, कि वो जल्दी शादी नहीं करेंगे, बल्कि 40 की उम्र के होने के बाद करेंगे। शादी में देरी को लेकर खानजादी अभिषेक से पूछती है कि है लड़की कितने साल की होगी, तब अभिषेक कहते हैं 30 साल। यह सुन खानजादी अभिषेक को तकिया मारते हुए ठरकी कहती है (बिग बॉस के Youtubers)

इसे भी पढ़ें : Animal: रणबीर और बॉबी देओल की फिल्म एनिमल इन 6 बदलावों के साथ हुई रिलीज, सेंसर बोर्ड ने जारी की लिस्ट 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Twitter

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।