एनिमल मूवी की कहानी पिता और बेटे से जुड़ी है, आज 1 दिसंबर को फिल्म रिलीज हो गया है। इस फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर लीड रोल में नजर आ रहे हैं। एनिमल मूवी को रणबीर कपूर के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। फिल्म को कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा ने डायरेक्ट किया है, रिलीज होने से कुछ दिन पहले ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन्स और डॉलोग पर कैंची चलाई है, यदि आप भी फिल्म देखने जाने वाले हैं, तो कट किए हुए सीन्स और डायलॉग के बारे में जान लें।
सेंसर बोर्ड फिल्म रिव्यू के बाद उस फिल्म को एक कैटेगरी में सर्टिफाइड करती है, इस सर्टिफिकेशन के तहत अ (अनिर्बंधित)/u, अ/व/UA, व(वयस्क)/A, वि (विशेष)/S ये चार कैटेगरी आती है। जिसमें एनिमल फिल्म को ए सर्टिफिकेट के तहत रखा गया है, यानी इस फिल्म को 18 साल के ऊपर वयस्क लोग ही देख सकते हैं। इस फिल्म के साथ यह जानकारी दी जाती है कि इस फिल्म को 18 साल से नीचे के उम्र वाले बच्चे नहीं देख सकते हैं। उन्हें यह फिल्म देखने की अनुमति नहीं है। हालही में ओएमजी 2 को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया था।
इसे भी पढ़ें : Animal Movie Review: पहले नहीं देखा होगा रणबीर कपूर का ऐसा अंदाज, ये हैं एनिमल मूवी के हाइलाइट्स
View this post on Instagram
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।