Animal Movie Review: पहले नहीं देखा होगा रणबीर कपूर का ऐसा अंदाज, ये हैं एनिमल मूवी के हाइलाइट्स

Animal Review in Hindi: एनिमल फिल्म पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। लगातार फिल्म के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। रणबीर कपूर के साथ-साथ रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। 

 
animal movie review in hindi

Animal Review in Hindi: रणबीर कपूर और बॉबी देओल की रिवेंज ड्रामा सिनेमाघर में रिलीज हो गई है। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आपको की बड़े सितारों के धमाकेदार एक्टिंग देखने के लिए मिलेगी। वहीं, अगर एनिमल फिल्म की कहानी की बात करें तो मूवी नें पिता और बेटे की एक खास कहानी दिखाने की कोशिश की गई है। आइए जानते हैं लोगों को एनिमल फिल्म कैसी लग रही है।

एनिमल फिल्म का रिव्यू

  • एनिमल फिल्म की कहानी कितनी खास है, इस बात का अंदाजा तो ट्रेलर से ही लग गया था। बता दें कि सुबह-सुबह फैंस ने मूवी के लिए थिएटर में लंबी कतारे लगा दी है। फिल्म की कहानी के साथ-साथ प्लॉट की भी फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं। मूवी 3 घंटे से लंबी है, पर फैंस इसे नेगिटीव पहलू नहीं बता रहे हैं।
  • ट्विटर पर सामने आ रहे रिएक्शन को देखें तो अधिकतर लोगों का कहना है कि रणबीर कपूर ने अपने किरदार को इतनी बखूबी से निभाया है कि फिल्म को ब्लॉकबास्टर बनने से कोई भी नहीं रोक सकता है। कुछ फैंस ने तो एनिमल फिल्म को साल 2023 की सबसे शानदार फिल्म भी घोषित कर दिया है।
  • उम्मीद लगाई जा रही है कि एनिमल पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। एनिमल मूवी के पोस्ट क्रेडिट सीन को बहुत खास बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ेंःSam Bahadur Review: शानदार किरदार और बेहतरीन डायलॉग बनाते हैं सैम बहादुर फिल्म को खास, पर यहां कमजोर पड़ गई मूवी

एनिमल फिल्म का डायरेक्शन जीत लेगा आपका दिल

शुरुआत ने एनिमल मूवी के सीन लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन काफी अच्छे से किया गया है। कहानी शुरू से लेकर अंतर तक काफी इंटरेस्टिंग और इंगेजिंग है। मूवी में असली धमाल आपको क्लाइमैक्स के बाद देखने के लिए मिलेगा।

एनिमल फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड

एनिमल ने उत्तरी अमेरिका में बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। बता दें कि एनिमल फिल्म उत्तरी अमेरिका में 1 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है।

इसे भी पढ़ेंःDecember Release 2023: शाहरुख खान की डंकी समेत ये धमाकेदार फिल्में हो रही हैं दिसंबर में रिलीज

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP