Sam Bahadur Review: शानदार किरदार और धमाकेदार डायलॉग बनाते हैं सैम बहादुर फिल्म को खास, पर यहां कमजोर पड़ गई मूवी

Sam Bahadur Movie Review in Hindi: विक्की कौशल और सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'सैम बहादुर' आपको सालों पहले के एक दौरे पर ले जाएगी। जानें इंडियन आर्मी और भारत के इतिहास को दिखाती यह फिल्म दर्शकों को क्यों देखनी चाहिए। 

 
sam bahadur movie review in hindi

Sam Bahadur Movie Review in Hindi: मेघना गुलजार की 'सैम बहादुर फिल्म' का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इंतजार की घड़ी खत्म और अब परिणाम की बारी आ चुकी है। आर्मी जनरल ऑफिसर सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बनी सैम बहादुर फिल्म भारत की आर्मी की वीरता के साथ-साथ बहुत कुछ दिखाती है।

'सैम बहादुर' फिल्म का रिव्यू (Sam Bahadur Movie Review in Hindi)

Sam Bahadur Movie Review in Hindi

  • फिल्म की शुरुआत होती है ह्यूमर से भरे कुछ डायलॉग के साथ, जिसे सुनते ही आप गुदगुदा उठेंगे। फिर धीरे-धीरे आपको फिल्म सैम बहादुर के किरदार की गहराई में ले जाएगी। कैसे सैम दूसरे आर्मी ऑफिसर से अलग हैं, क्यों उसे सभी महिलाएं पसंद करती हैं और देशभक्ति के लिए वो क्या कर सकते हैं, यह आपको फिल्म में पता चलेगा।
  • सैम एक ऐसा आर्मी ऑफिसर है, जिसके लिए देश की सेवा सबसे बड़ी प्राथमिकता है। मगर खास बात यह है कि आपको फिल्म में देशभक्ति के साथ-साथ राजनीतिक पेच और रेट्रो स्टाइल लव भी देखने के लिए मिलेगा।
  • फिल्म अपने निर्माण बहुत उम्दा तरीके से हुआ है। खासतौर से फिल्म का ऐतिहासिक भाग दर्शकों को बहुत पसंद आएगा। ऑउटफिट और सेट डिजाइन काफी अपीलिंग है। फिल्म के हिसाब से गानों को चुनाव भी काफी सोच समझकर किया गया है।

फिल्म के किरदार जीत लेंगे आपका दिल

  • अगर आप ना जानते हों कि विक्की कौशन कौन हैं, तो आप शायद ही सैम और विक्की में फर्क कर पाएंगे। चलने, बोलने और बैठने के तरीके तक को विक्की ने बखूबी निभाया है। इसके अलावा सान्या मल्होत्रा (सुल्लू) का रोल भी आपका दिल जीत लेगा।
  • उन्होंने फिल्म में कर्नल की बीवी की बहन का किरदार निभाया है, जिसे लाहौर की पार्टी में देख सैम अपना दिल खो बैठते हैं। वहीं, इंदिरा गांधी का किरदार फातिमा सना शेख ने निभाया है। बेशक फिल्म का उन्हें थोड़े समय के लिए दिखाया गया है, लेकिन उनका कैरेक्टर काफी खास है। इसके अलावा मोहम्मद जीशान अय्यूब ने याह्या खान का किरदार भी फिल्म में बखूबी निभाया है।

सैम बहादुर का फर्स्ट पार्ट हो सकता था और बेहतर

सैम बहादुर फिल्म की शुरुआत बढ़िया प्लॉट से होती है, लेकिन कुछ ही देर में कहानी थोड़ी फैली हुई लगती है। कुछ भाग ऐसा भी है, जहां पर सीन समझने से पहले ही एक नया मोड़ शुरू हो जाता है। सैम बहादुर के अलावा कई कैरेक्टर इधर-उधर दिखाई दिए। हालांकि, आखिरी 1 घंटे की फिल्म से नजर हटाना भी आपके लिए मुश्किल हो जाएगा।

सैम बहादुर फिल्म को कितने स्टार

फिल्म की स्टार कास्ट की शानदार एक्टिंग और उम्दा कहानी के लिए इस फिल्म को हम देते हैं 4/5 स्टार।

इसे भी पढ़ेंःDecember Release 2023: शाहरुख खान की डंकी समेत ये धमाकेदार फिल्में हो रही हैं दिसंबर में रिलीज

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP