शाहरुख खान और सलमान खान, दोनों ने 90 के दशक में कई आइकॉनिक फिल्में दी हैं। इन दोनों का स्टारडम आज भी कायम है और दोनों की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। दोनों ने साथ में करण-अर्जुन जैसी हिट फिल्म दी है। वहीं, शाहरुख खान की फिल्म कुछ-कुछ होता है में सलमान खान सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे। इस रोल के लिए कई एक्टर्स ने मना कर दिया था और बाद में सलमान ने हामी भरी थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख की एक और फिल्म थी, जिसमें सलमान सपोर्टिंग रोल करना चाहते थे। हालांकि, यह रोल सलमान के हिस्से में नहीं आया। कौन-सी थी यह फिल्म और क्यों सलमान खान इसमें एक छोटा-सा रोल करने को भी तैयार थे, चलिए आपको बताते हैं।
शाहरुख खान की फिल्म परदेस 1997 में रिलीज हुई थी और इसकी गिनती उस साल की हिट फिल्मों में की जाती है। इस फिल्म को सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे और उन्होंने अर्जुन सागर का रोल प्ले किया था। सुभाष घई उस वक्त तक कई हिट फिल्में बना चुके थे। सुभाष घई ने अपनी अगली रिलीज परदेस के लिए शाहरुख खान को चुना था लेकिन सलमान इस फिल्म को करना चाहते थे। शाहरुख मेन लीड के तौर पर फाइनल हो चुके थे इसलिए सुभाष घई के साथ काम करने के लिए सलमान फिल्म में एक छोटा-सा रोल करने को भी तैयार थे।
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान को क्या अपना रोमांटिक अंदाज छोड़ने की शर्त पर मिली थी परदेस?
सुभाष घई ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि सलमान खान फिल्म में वह रोल प्ले करना चाहते थे जो अपूर्व अग्निहोत्री ने किया था। अपूर्व ने फिल्म में राजीव का रोल प्ले किया था जो एक एनआरआई लड़का था और फिल्म में जिसकी शादी गंगा यानी महिमा चौधरी से होना तय हुई थी। सलमान इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने के लिए इस रोल को करने के लिए तैयार थे। लेकिन सुभाष घई ने इसलिए उन्होंने कास्ट नहीं किया क्योंकि उन्हें एक ऐसा लड़का चाहिए था जिसकी बॉडी लैंग्वेज, स्टाइल, बातचीत का अंदाज थोड़ा अमेरिकन लगे और फिर बाद में अपूर्व को इस रोल के लिए फाइनल किया गया था।
यह भी पढ़ें- गौरी खान की वजह से परदेस फिल्म के इस गाने की शाहरुख ने नहीं की थी शूटिंग
आपको शाहरुख और सलमान में से कौन ज्यादा पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Social Media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।