बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों कई बार साथ में स्पॉट किए गए इनकी साथ में वैकेशन की भी खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिली हैं। अब खबर आई है कि दोनों अप्रैल में शादी करने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार ये दोनों 15 अप्रैल को शादी करने वाले हैं। ऋचा चड्ढा और अली फजल, दोनों के परिवार वाले इस शादी को लेकर एक्साइटेड हैं। सूत्रों के अनुसार यह कपल 15 अप्रैल को पहले दिल्ली में कोर्ट मैरिज करेगा। इसके बाद परिवार वालों के लिए और कुछ खास दोस्तों के लिए एक शानदार रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी।
दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटील को श्रद्धांजलि देते हुए रिचा चड्ढा ने हाल ही में उनके तस्वीर के साथ अपनी एक तस्वीर मर्ज करके इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस तस्वीर के साथ रिचा ने एक लंबी पोस्ट लिखी थी।
View this post on Instagram
इस तस्वीर पर फ्रीडा पिंटो ने कमेंट किया, 'मेरे दो पसंदीदा कलाकार एक फ्रेम में हैं। दिन की यह अच्छी शुरुआत है।' लेकिन इसमें सबसे दिलचस्प बात ये थी कि रिचा ने अपने जवाब में फ्रीडा को अप्रैल में आने का न्यौता दिया और उसके साथ दिल वाली इमोजी भी बनाई।
इसे जरूर पढ़ें: Priyanka Gandhi Marriage Anniversary: शादी की सालगिरह पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखी इमोशनल पोस्ट
.@RichaChadha, an actress, stand-up comedy debutante and an expert at dealing with annoying aunties pic.twitter.com/9nGc8kpveL
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) November 13, 2019
खबर ये भी है कि दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी के बाद ये बॉलीवुड कपल मुंबई और लखनऊ में पार्टी देगा। हालांकि अभी इन पार्टीज को लेकर किसी तरह का ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं हुआ है लेकिन सुनने में आ रहा है कि लखनऊ में 18 अप्रैल को रिसेप्शन दिया जा रहा है। मुंबई में रिसेप्शन पार्टी के लिए वेन्यू अभी तक तय नहीं हुआ है।
इसे जरूर पढ़ें: पार्टनर के बारे में यह 5 अहम बातें आपको जरूर जाननी चाहिए
ऋचा चड्ढा और अली फजल की दोस्ती साल 2013 में हुई थी। 'फुकरे' की शूटिंग के दौरान इन दोनों की बातचीत का सिलसिला बहुत ज्यादा बढ़ गया था। इसी दौरान इन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया और 2015 से दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। 74वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल में अली फजल की फिल्म 'Victoria & Abdul' का प्रीमियर हुआ था। इसी दौरान इन्होंने अपनी रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था।
Image Courtesy: fropky
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।