herzindagi
Richa Chadha main

Fashion मे risk लेने के लिए size zero की जरूरत नहीं, Richa Chadha ने साबित किया

भले ही Richa Chadha का zero figure ना हो लेकिन फिर भी fashion मे risk के मामले मे Richa सबसे आगे हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-12-16, 16:32 IST

'Fukery Returns' बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार  है। इस फिल्म मे Richa Chadha भी नजर आयेंगी। अपनी इस फिल्म के लिए Richa इन दिनो फिल्म के promotions मे लगी हुईं हैं। वैसे तो Richa अपनी versatile filmography के लिए जानीं जातीं हैं। Richa कभी भी risk लेने से घबरातीं नहीं हैं। चाहे वो fashion ही क्यों न हो। भले ही Richa का zero figure न हो लेकिन फिर भी Richa fitness freak हैं। Richa सोनाक्षी की तरह हमेशा से ही care free रहीं हैं। उन्होने अपने look का भी makeover किया है। अब वो fashion मे खूब risk ले रहीं हैं। Style कीं सारीं  stereotypes  तोड़ते हुऐ रिचा curvy body को embrace कर रहीं हैं। Richa शुरू से ही इस favour मे नहीं रहीं कि लोगों को कुछ भी पहनने से पहले दो बार सोचना चाहिए। Richa, short dresses से लेकर thigh high slit gowns तक पहनतीं हैं। उनके लिए ऐसा कुछ नहीं है जो ना पहना जा सके।

Nandita Mehtani की white dress मे Richa

 

Attending #ellebeautyawards tonight in this fun fringed outfit by @nanditamahtani_official, @louboutinworld peep toes and jewels by @isharya. #love #vintage

A post shared by Anisha Gandhi (@anishagandhi3) onOct 4, 2017 at 10:38am PDT

वो दिन गये जब black dress को ही trending माना जाता था। वहीं आजकल short white dress काफी trend मे है। आप Richa को ही देख लीजिए Nandita Mahtani की white dress मे Richa कितनी cool लग रहीं हैं।

Vidhi Vidhwani के thigh high slit gown मे Richa

 

For episode 3 of Queens of comedy, @therichachadha in Monochrome 3D appliqué gown from the AW17 line "Prism" showcased at LFW @vidhiwadhwani_label & @misho_designs baubles ♥️

A post shared by Anisha Gandhi (@anishagandhi3) onSep 4, 2017 at 5:13am PDT

 

 

अगर आप cocktail party या fancy dinner party मे जाने का plan बना रहीं हों तो आप black thigh high slit dress पहन सकतीं हैं। Trend के मुताबिक आपके लिए ये थोड़ा risky भी हो सकता है। लेकिन आप Richa को ही देख लीजिए अपनी इस thigh high slit कितनी sexy लग रहीं हैं। Richa इस dress मे उतनी ही care free भी लग रहीं हैं।

Half blazer मे Richa

 

For radio trails today @therichachadha in @kendallandkylie & @_purple_paisley_, Shoes @callitspring 💥 #fukreyreturns #trends #bomb

A post shared by Anisha Gandhi (@anishagandhi3) onNov 19, 2017 at 9:54pm PST

 

जब भी अपने looks के साथ experiment की बात होती है Richa हमेशा से ही adventurous रहीं हैं।  Richa अपने इस half blazer के look मे अपने एक अलग अंदाज मे नजर आ रहीं हैं। Kendall and Kylie का ये ensemble उन्हे एकदम stand out बना रहा है। हम तो यही कहेंगे कि अगर आप अपने look को थोड़ा trendy बनाना चाहतीं हैं तो आप Richa के इस half blazer को try कर सकतीं हैं।

Read more: White color इस bridal season रहेगा trend मे, करीना के latest glamorous अवतार ने किया साबित

Coat dress के sexy look मे Richa

 

Forever fierce @therichachadha ‼️ Giving us sass in this black tuxedo dress. Shop now via link in bio. #Wearyoursass #Sheisarabellaa

A post shared by Arabellaa (@arabellaaofficial) onNov 23, 2017 at 8:33am PST

 

हम सभी के दिमाग मे हमेशा से यही रहता है कि coat को सिर्फ winters मे ही पहना जा सकता है। लेकिन Richa Chadha का ये mini black coat dress एक अलग ही look दे रहा है। Arabella के इस official sleeves मे Richa एकदम sexy लग रहीं हैं।

Richa का golden girl  look

 

All that shimmers! #venicefilmfestival Gown @koecsh custom made, jewellery @koecsh, shoes @louboutinworld, clutch @lulutownsend. Styled by @eksters. #redcarpetlook #gold #gown #lookfortheday

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha) onSep 5, 2017 at 3:35am PDT

 

अगर आपको ये लगता है कि आपका gold सिर्फ jewellery drawer मे रखने के लिए है तो आप गलत हैं। आजकल bollywood से लेकर hollywood मे golden और mettallic का एक trend चल रहा है। आप Richa को ही देख लीजिए Kresha Bajaj के इस slim और fit golden gown मे वो कितनी sexy लग रहीं हैं। उन्होने ये stunning gown venice film festival के red carpet पर पहना था।

Read more: इन outfits को पहनकर बनेंगी अनुष्का शर्मा विराट के सपनों की दुल्हन

Malini Ramani के classy gown मे Richa

 

Striking the right pose for @malini_ramani's fashion show #Joya. #showstopper #gown #stripes #standingtall #rampmode #walkthetalk

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha) onSep 12, 2017 at 8:36am PDT

जब बात glam pieces पहनने की होती है तो Richa हमेशा से ही आगे रहीं हैं। भला वो पीछे हटें भी क्यूं इतना perfect body figure जो है उनका। Richa हमेशा से ही सबकुछ try करतीं आ रहीं हैं। चाहे वो Sabyasachi की साड़ियों से लेकर gowns ही क्यों ना हों। अपने इस gold और black striped gown मे Richa बेहद ही glamourus लग रहीं हैं।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।