जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) रेपो रेट में कटौती करता है, तो बहुत से लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या मेरी EMI कम होगी? खासकर उन लोगों के लिए, जिन्होंने होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन ले रखा है, यह एक अहम मुद्दा बन जाता है। कभी यह राहत की खबर होती है, तो कभी उलझन का कारण भी बन जाती है।
रेपो रेट, दरअसल वह ब्याज दर होती है जिस पर RBI देश के बैंकों को शॉर्ट-टर्म लोन देता है। जब RBI रेपो रेट घटाता है, तो बैंकों को RBI से पैसे उधार लेने में कम ब्याज देना पड़ता है। इसका सीधा असर कर्ज़ की लागत पर पड़ता है, जिससे बैंक अपने ग्राहकों को सस्ती दर पर लोन देना शुरू कर सकते हैं और इसी वजह से आपकी EMI कम हो सकती है।
9 अप्रैल 2025 को RBI ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती करते हुए रेपो रेट को 6.25% कर दिया है। यह कदम आमतौर पर तब उठाया जाता है जब सरकार को बाजार में नकदी बढ़ानी होती है और आर्थिक गतिविधियों को गति देनी होती है।
यह आपके लोन टाइप पर निर्भर करता है-
इस लोन में ब्याज दर और EMI शुरुआत में ही तय हो जाती है और पूरी अवधि तक वही रहती है। RBI की रेपो रेट में कोई भी कटौती इस पर असर नहीं डालती।
यदि आपका लोन फ्लोटिंग रेट या बैंक की MCLR (Marginal Cost of Funds based Lending Rate) या RLLR (Repo Linked Lending Rate) से जुड़ा है, तो आपकी EMI पर रेपो रेट में कटौती का सीधा असर पड़ सकता है। EMI कम हो सकती है या लोन की अवधि घट सकती है, जिससे कुल ब्याज की बचत होती है।
इसे भी पढ़ें- RBI ने रेपो रेट में की कटौती, जानिए क्या होता है यह और इसका क्या पड़ेगा मिडिल क्लास की जेब पर असर
मान लीजिए आपने 40 लाख रुपये का होम लोन लिया है, 20 साल के लिए, 9% की ब्याज दर पर। आपकी EMI लगभग 35,990 रुपये होगी। वहीं, अब अगर RBI ने रेपो रेट में कटौती करके 6.25% कर दी है और बैंक इस पर 2.5% स्प्रेड जोड़कर आपको 8.75% की नई ब्याज दर ऑफर करता है, तो EMI घटकर 35,284 रुपये हो जाएगी यानी मंथली बचत होगी 706 रुपये और 20 साल में कुल बचत होगी लगभग 1.7 लाख रुपये होगी।
इसे भी पढ़ें- RBI Repo Rate Cut 2025: भारत में रेपो रेट की शुरुआत कब हुई थी? जानिए देश में कब सबसे ज्यादा और कम रही ब्याज दरें
रेपो रेट में कटौती के तुरंत बाद लोन लेने से पहले थोड़ा इंतजार करना समझदारी है। बैंकों को नई रेपो रेट को अपनी लोन दरों में लागू करने में थोड़ा समय लगता है। जब बैंक कम ब्याज दरों पर लोन ऑफर करना शुरू करें, तब अलग-अलग बैंकों की तुलना करके बेस्ट डील चुनना फायदेमंद रहेगा।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।