Raju Srivastava Death: सबको गुदगुदाने वाले राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में हुआ निधन

Raju Srivastava Death: लोगों को गुदगुदाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज सुबह दिल्ली में निधन हो गया है।

raju srivastava is no more

फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज सुबह दिल्ली में निधन हो गया है। वह 10 अगस्त से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे। राजू श्रीवास्तव के फैंस और फैमिली के लिए यह बहुत बड़ा सदमा है। उनके परिवार ने खुद इस खबर की पुष्टि की है।

बता दें कि राजू श्रीवास्तव मूल रूप से कानपुर से थे और उनका असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था। गजोधर भैया नाम से पर्दे पर धूम मचाकर उन्होंने लोगों के दिल में अपनी एक अलग जगह बनाई थी। उनका निधन 58 साल की उम्र में हुआ है।

काफी समय से बीमार थे राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव को जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती थे। फैंस और फैमली को उम्मीद थी कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे। उनके भाई दीपू ने पीटीआई से बात करते हुए कहा था कि राजू की ठीक होने की गति धीमी है लेकिन वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे।

फैंस के लिए दुखद खबर

इस बात में कोई दोहराए नहीं कि राजू श्रीवास्तव ने देश के लोगों के दिल में अपनी अलग जगह बनाई है। उनके फैंस लंबे समय से सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म के जरिए उनके लिए दुआएं कर रहे थे। उनकी मृत्यु के बाद से तमाम नेता और उनके जानने वाले शौक प्रकट कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंःसही मायनों में 'कॉमेडी किंग' हैं कपिल शर्मा, देखें उनके 5 फनी मोमेंट्स

सीएम केजरीवाल ने दी श्रद्धांजलि

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा "मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का निधन बेहद दुखद। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ।"

इसे भी पढ़ेंःकपिल शर्मा ने बताया कब हुआ गिन्नी चतरथ से प्यार

महाभारत के राम ने भी किया ट्टिट

महाभारत में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने ट्टिटर पर लिखा कि एक महीने तक लगातार हॉस्पिटल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हमारे मित्र और कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव आखिरकार ज़िंदगी की जंग हार गए, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, और उनके परिजनों को ये दुःख सहन करने की क्षमता दें। ॐ शांति।

राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर बहुत दुखद है। उनके चाहने वाले उन्हें हमेशा याद करते रहेंगे।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit:Raju Srivastava/Instagram
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP