कॉमेडी किंग कपिल शर्मा सभी के फेवरेट हैं। अपनी बातों के अलग अंदाज से लोगों को पेट पकड़ कर कैसे हसने पर मजबूर करना है, यह कलाकारी कपिल शर्मा को बहुत ही अच्छे से आती है। मगर,कॉमेडी करने के साथ ही कपिल शर्मा में और भी कई हुनर हैं। कपिल शर्मा बहुत अच्छे सिंगर भी हैं और म्यूजिक की भी उन्हें अच्छी समझ है।
आपको बता दें कि कपिल शर्मा मुंबई में सिंगर बनने का सपना लिए ही आए थे। मगर, सिंगिंग के क्षेत्र में उन्हें कभी हाथ आजमाने का अवसर नहीं मिला। कपिल शर्मा ने वर्ष 2007 में कॉमेडी रियालिटी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्ट चैलेंज' जीता था। इस शो के बाद वह मुंबई शिफ्ट हो गए थे। कपिल को कॉमेडी में ही अपना हुनर दिखाने दूसरा मौका 'कॉमेडी सर्कस' शो में मिला। इसके बाद कपिल शर्मा कॉमेडी की दुनिया के बादशाह बन गए। कॉमेडी करने का कपिल का अपना एक अलग ही अंदाज है। उनका यह अंदाज उनके फैंस को इतना पसंद आया कि वर्ष 2013 में उन्होंने अपना शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' शुरू किया। इस शो को कपिल के फैंस का बहुत प्यार मिला और अब तक मिलता आ रहा है।
इसे जरूर पढ़ें: 5 करोड़ की वैनिटी वैन और 25 करोड़ का बंगला ही नहीं कपिल शर्मा इन 3 कीमती चीजों के भी हैं मालिक
कपिल शर्मा कॉमेडी किंग होने के साथ ही बहुत अच्छे एक्टर, होस्ट और प्रेजेंटर भी हैं। इन सब के अलावा कपिल शर्मा बहुत ही अच्छा गाना भी गा लेते हैं और उन्हें अच्छा गिटार बजाना भी आता है। कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है।
इसे जरूर पढ़ें: कपिल शर्मा शो के 1 मेंबर को मिलती है 1 लाख प्रति मिनट सैलरी, बाकी टीम मेंबर्स की है इतनी कमाई
इस वीडियो में वह एक स्टेज पर बैठे हैं और लग रहा है कि वह गाना गा रहे हैं। इस वीडियो के साथ कपिल शर्मा ने कैप्शन लिखा है, 'जल्द ही कुछ नया होने वाला है' उनके इस कैप्शन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कपिल शर्मा को अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाने का मौका आखिर मिल ही गया है। कपिल शर्मा एक एपिसोड के लिए लेते हैं इतनी बड़ी रकम
View this post on Instagramself #entertainment 😜 #TKSS #thekapilsharmashow #music #punjabisong #love #shooting
वैसे कपिल शर्मा अपने शो 'कॉमेडी नाइट्स' में भी कई बार अपनी सुरीली आवाज का नमूना पेश कर चुके हैं। दर्शकों को भी उनकी आवाज बहुत ही अच्छी लगती है और वह अक्सर ही कपिल से गाने की फरमाइश करते रहते हैं और कपिल भी उन्हें मना नहीं कर पाते। कपिल शर्मा ने शेयर की अपनी बेटी अनायरा की पहली तस्वीर
अब यह वीडियो ही देख लीजिए। कपिल इस वीडियो में बहुत ही सधे हुए सुरों के साथ गाना गा रहे हैं।
गाने के साथ ही कपिल शर्मा को म्यूजिक का भी बहुत शौक है वह जितना अच्छा गा लेते हैं उतना ही अच्छा वह गिटार भी बजा लेते हैं। आप कपिल शर्मा का यह दूसरा वीडियो देखें। यह वीडियो उन्होंने दुबई में ट्रैवल करते हुए वैनिटी वैन के अंदर बैठ कर बनाया है। इस वीडियो में कपिल शर्मा बहुत अच्छा गिटार बजा रहे हैं।कपिल शर्मा टीम के साथ कर रहे हैं दुबई में मस्ती, वायरल हो रही हैं ये तस्वीरें
तो अगर आप कपिल शर्मा के फैन हैं तो आपको जल्द ही उनका एक नया अवतार देखने को मिल सकता है और पूरी उम्मीद है कि आपको उनका यह नया अंदाज और हुनर बेहद पसंद आएगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों