कपिल शर्मा शो के 1 मेंबर को मिलती है 1 लाख प्रति मिनट सैलरी, बाकी टीम मेंबर्स की है इतनी कमाई

कपिल शर्मा के शो के एक मेंबर की सैलरी 1 लाख रुपए प्रति मिनट है। तो चलिए जानते हैं कि कपिल शर्मा के बाकी मेंबर्स  की सैलरी क्या है। 

kapil sharma show live salary

कपिल शर्मा के शो में कई सारे सेलेब्स आते रहते हैं। काफी मस्ती और नोक-झोंक भी देखी गई है। शो की ऑडियंस को ये बहुत अच्छा लगता है, लेकिन क्या आप ये जानती हैं कि कपिल शर्मा के शो में सारे सेलेब्स की सैलरी कितनी है? यहां मैं शो के मेंबर्स की बात कर रही हूं न कि उस शो में आने वाले फिल्म स्टार्स की। कपिल शर्मा के शो की टीआरपी हमेशा ही सबसे ऊपर रहती है और यकीनन जहां सैलरी की बात होती है तो कपिल शर्मा के शो की टीआरपी के हिसाब से उसके मेंबर्स की सैलरी भी बहुत ज्यादा होगी। हाल ही में अक्षय कुमार इस शो में आए थे और उन्होंने कपिल शर्म के शो के एक मेंबर की सैलरी का खुलासा कर दिया। आप इस टीम की सैलरी जानकर हैरान हो जाएंगी।

अक्षय कुमार बहुत ही फन लविंग इंसान हैं और जब बात मस्ती की होती है तो वो कभी पीछे नहीं हटते। इस बार वो कपिल शर्मा के शो में आकर सभी मेंबर्स से पूछ रहे थे कि वो क्या करते हैं और जब बात चंदू यानी चंदन प्रभाकर की आई तो हम सभी जवाब से शॉक हो गए। अक्षय ने इस शो के 100वें एपिसोड में कहा कि, 'तुम शो में क्या करते हो, सिर्फ ओए होए ओए होए ही कहते हो?' तब अक्षय ने बताया कि चंदू को 1 लाख रुपए प्रति मिनट के हिसाब से सैलरी मिलती है।

kapil sharma show chandan prabhakar salary

इसे जरूर पढ़ें- कपिल शर्मा ने बताया कब हुआ गिन्नी चतरथ से प्यार, जानें कपिल और गिन्नी की लव स्टोरी

अक्षय ने चंदू से कहा कि वो अपना आइकॉनिक डायलॉग बोलें, चंदू ने जब ये बोला तो ऑडियंस तालियां बजाने लगी। तब अक्षय कुमार ने एक कॉन्ट्रेक्ट से पढ़कर कहा कि चंदू अपनी पांच मिनट की परफॉर्मेंस के लिए पांच लाख रुपए चार्ज करते हैं। अक्षय ने कहा, 'यानी 1 मिनट का 1 लाख रुपए लेता है ये आदमी'

जहां एक ओर चंदू की फीस काफी शॉकिंग थी वहीं कपिल शर्मा की फीस जानकर तो आप चौंक ही जाएंगे। एक बार सिंगर उदित नारायण ने कपिल शर्मा के शो की सैलरी को लेकर कहा था कि कपिल शर्मा एक शो के 1 करोड़ रुपए लेते हैं। एक दूसरे के ऊपर तंज कसते हुए शो के ही दौरान उदित नारायण ने ये बात साफ की थी। हालांकि, कुछ और मीडिया रिपोर्ट्स ने ये दावा किया था कि कपिल शर्मा एक वीकएंड के शो के लिए 60-70 लाख रुपए सैलरी लेते हैं। हालांकि, ऐसी खबरें आईं थीं कि कपिल शर्मा की सैलरी को कट किया गया है और उन्हें सिर्फ 15-20 लाख प्रति एपिसोड मिलते हैं, लेकिन कृष्णा अभिषेक ने bollywoodlife.com को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि ये सभी खबरें झूठीं हैं।

kapil sharma show bhartai singh salary

कपिल शर्मा के शो में कई उतार चढ़ाव आए। चाहें वो सुनील ग्रोवर से लड़ाई की बात हो या फिर 2017 में कॉमेडी नाइट्स बंद होने की बात हो या फिर कपिल शर्मा की ड्रिंकिंग की बात हो ये सभी कुछ न्यूज में रहा था। पर एक बार फिर कपिल शर्मा का शो बहुत आगे बढ़ा और साथ ही साथ इस शो में और भी नए-नए किरदार जुड़ गए। इस बार शो के प्रोड्यूसर्स में से एक सलमान खान भी थे।

kapil sharma show abhishek krishna salary

अब शो के सभी मेंबर्स की सैलरी की बात करें तो कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सभी की सैलरी की बात सामने आती रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक कृष्णा अभिषेक जो शो के सबसे पसंदीदा कैरेक्टर्स में से एक हैं उन्हें 10-12 लाख रुपए प्रति वीकएंड एपिसोड मिलते हैं।

इसके अलावा, भारती सिंह जो शो में कई कैरेक्टर्स प्ले करती हैं उनकी सैलेरी 10-12 लाख प्रति वीकएंड एपिसोड है। उन्हें अब अक्सर कपिल की बुआ के किरदार में देखा जाता है।

इसे जरूर पढ़ें- पापा बने कपिल शर्मा, बेटी के जन्म पर कुछ इस तरह शेयर की न्यूज

चंदन प्रभाकर की सैलरी के बारे में तो आप जान ही गए हैं।

शो में एक और इंट्रेस्टिंग कैरेक्टर कीकू शारदा हर एपिसोड के 5 से 7 लाख रुपए लेते हैं।

सुमोना चक्रवर्ती जो कपिल के शो में बहुत पहले से थीं वो 6-7 लाख प्रति शो सैलरी लेती हैं।

जज अर्चना पुरन सिंह जो नवजोत सिंह सिद्धू को रिप्लेस कर चुकी हैं वो 10 लाख प्रति एपिसोड लेती हैं। ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू एक सीजन के 25 करोड़ रुपए लेते थे और अर्चना पुरन सिंह 2 करोड़ रुपए लेती हैं। ये नवजोत सिंह सिद्धू से काफी कम है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP