इस एक्ट्रेस की वैक्सिंग से खराब हुई स्किन, आप भी वैक्सिंग कराने से पहले जरूर जान लीजिए इसकी वजह

अगर आप बॉडी वैक्सिंग कराती हैं तो आपको टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती का पर्सनल एक्सपीरियंस जरूर पढ़ लेना चाहिए। 

sumona chakravarti body waxing side  effects

अगर आप बॉडी वैक्सिंग कराती हैं तो आपको टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती का पर्सनल एक्सपीरियंस जरूर पढ़ लेना चाहिए। कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ के रूप में फेमस रहीं टीवी सुमोना चक्रवर्ती उस समय चर्चा में आ गईं जब उन्होंने एक वैक्सिंग सर्विस के खि‍लाफ लंबा शिकायती लेटर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

sumona chakravarti body waxing side  effects

वैक्सिंग से हुई बॉडी खराब

सुमोना चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर खराब वैक्सिंंग से हुए साइड इफैक्ट की तस्वीरें पोस्ट की और साथ ही एक लंबा सा लेटर भी लिखा है। सुमोना ने लिखा है, “जब मुझे मेरे रेग्युलर सलून के पास अपाइंटमेंट नहीं मिला तो मैंने जल्दी में अन्य सलून (अर्बन क्लैप) की वैक्सिंग सर्विस ली। उनकी नकारा और घटिया सर्विस से मेरी त्वचा पर चोट लग गई और साथ ही निशान भी पड़ गए।

sumona chakravarti body waxing side  effects

सुमोना ने बताया कि उन्होंने अरबन क्लैप की सेवाएं दो दिन लीं और साथ ही उन्होंने दोनों दिन की तस्वीरें भी शेयर की हैं। अब वे कभी उनके पास दोबारा नहीं जाएंगी। उन्होंने लिखा है, “मुझे उम्मीद है कि इस सर्विस के पास अपने तथाकथित प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग देने के लिए पर्याप्त बजट होगा।“ इस पोस्ट को देखने के बाद कई लेागों ने सुमोना को ट्रोल करने की भी कोशिश की है।

वैक्सिंग कराते टाइम सेफ्टी

अपनी फेवरेट स्लीवलेस ड्रेस पहनने के लिए आपको क्या चाहिए? खूबसूरत हाथ और पैर...है ना? तो फिर जाहिर है कि हाथ और पैरों पर आने वाले अनचाहे बाल आपको भी परेशान करते होंगे और इनसे छुटकारा पाने के लिए सबसे आसान तरीका होता है वैक्सिंग करा लेना।

sumona chakravarti body waxing side  effects

क्या आप जानती है कि हमारी नाजुक स्किन पर गर्म वैक्स और फिर वैक्सिंग स्ट्रीप का बहुत असर पड़ता है इसलिए बहुत ज्यादा जरूरी है इस बात पर ध्यान देना कि आप वैक्सिंग कहां और किस तरीके से करा रही हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP