अगर आप बॉडी वैक्सिंग कराती हैं तो आपको टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती का पर्सनल एक्सपीरियंस जरूर पढ़ लेना चाहिए। कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ के रूप में फेमस रहीं टीवी सुमोना चक्रवर्ती उस समय चर्चा में आ गईं जब उन्होंने एक वैक्सिंग सर्विस के खिलाफ लंबा शिकायती लेटर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
वैक्सिंग से हुई बॉडी खराब
सुमोना चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर खराब वैक्सिंंग से हुए साइड इफैक्ट की तस्वीरें पोस्ट की और साथ ही एक लंबा सा लेटर भी लिखा है। सुमोना ने लिखा है, “जब मुझे मेरे रेग्युलर सलून के पास अपाइंटमेंट नहीं मिला तो मैंने जल्दी में अन्य सलून (अर्बन क्लैप) की वैक्सिंग सर्विस ली। उनकी नकारा और घटिया सर्विस से मेरी त्वचा पर चोट लग गई और साथ ही निशान भी पड़ गए।
सुमोना ने बताया कि उन्होंने अरबन क्लैप की सेवाएं दो दिन लीं और साथ ही उन्होंने दोनों दिन की तस्वीरें भी शेयर की हैं। अब वे कभी उनके पास दोबारा नहीं जाएंगी। उन्होंने लिखा है, “मुझे उम्मीद है कि इस सर्विस के पास अपने तथाकथित प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग देने के लिए पर्याप्त बजट होगा।“ इस पोस्ट को देखने के बाद कई लेागों ने सुमोना को ट्रोल करने की भी कोशिश की है।
वैक्सिंग कराते टाइम सेफ्टी
अपनी फेवरेट स्लीवलेस ड्रेस पहनने के लिए आपको क्या चाहिए? खूबसूरत हाथ और पैर...है ना? तो फिर जाहिर है कि हाथ और पैरों पर आने वाले अनचाहे बाल आपको भी परेशान करते होंगे और इनसे छुटकारा पाने के लिए सबसे आसान तरीका होता है वैक्सिंग करा लेना।
क्या आप जानती है कि हमारी नाजुक स्किन पर गर्म वैक्स और फिर वैक्सिंग स्ट्रीप का बहुत असर पड़ता है इसलिए बहुत ज्यादा जरूरी है इस बात पर ध्यान देना कि आप वैक्सिंग कहां और किस तरीके से करा रही हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों