कपिल शर्मा जिन्हें हम 'कॉमेडी किंग' भी कहते हैं वो टीवी इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं। कपिल शर्मा के लिए ये बात प्रसिद्ध है कि वो जो भी करते हैं उसमें कॉमेडी छुपी रहती है। वो अपने खुद के शो में तो स्टार हैं ही, लेकिन अब कपिल शर्मा किसी और शो में भी अपना जादू दिखाने वाले हैं। कपिल शर्मा जल्द ही पंजाबी चैट शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर दिखेंगे। एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल में इसके बारे में शेयर किया और एक वीडियो भी डाला। इस वीडियो में वो अपनी लव लाइफ के बारे में बताते दिख रहे हैं।
कपिल शर्मा जिस शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर जा रहे हैं उसकी होस्ट गुरिंदर हैं। कपिल शर्मा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उनका मस्खरा अंदाज़ ही देखने को मिला है। कपिल इस शो में अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ से प्यार के बारे में बताते दिख रहे हैं जिसमें वो मुस्कुराते हुए अपनी लव लाइफ को लेकर मज़ाक किया। इस वीडियो में कपिल से पूछा जा रहा है कि उन्हें अपनी पत्नी से प्यार का अहसास कब हुआ था तो कपिल कह रहे हैं, 'यार ये तो अभी तक नहीं हुआ है..', इसके बाद एक और सवाल के जवाब में कपिल शर्मा ने कहा, 'यार तुम लोग मेरा तलाक करवाओगे'
कपिल के ये जवाब यकीनन बहुत फनी थे।
कपिल शर्मा ने यहां तो मज़ाक कर दिया, लेकिन क्या आप जानती हैं कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की असली लव स्टोरी क्या है? उनकी शादी के कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की थी।
इसे जरूर पढ़ें- कपिल शर्मा ने शेयर की अपनी बेटी अनायरा की पहली तस्वीर
कॉलेज में ही कपिल ने गिन्नी को मिलवा दिया था अपनी मां से
कपिल और गिन्नी की लव स्टोरी काफी बाद में शुरू हुई, लेकिन उन्होंने गिन्नी को अपनी मां से कॉलेज के समय ही मिलवा दिया था, इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने कहा था, 'मैं बहुत खुश हूं कि गिन्नी के साथ पूरी जिंदगी बितानी है। ये शादी मेरी जिंदगी में बदलाव लाएगी। मेरे जैसे लोग कई लोगों से घिरे रहते हैं, लेकिन जब घर जाओ तो घर खाली लगता है।'
कपिल और गिन्नी की मुलाकात ही कॉलेज में हुई थी। और उसी समय ही कपिल ने गिन्नी को अपनी मां से मिलवा दिया था। उन दोनों के सोशल स्टेटस में काफी अंतर था। तो उस समय प्यार मोहब्बत नहीं हुआ। उसके बाद कपिल और गिन्नी थोड़ा अलग रहने लगे। कपिल मुंबई में लाफ्टर चैलेंज के लिए आ गए और उनकी मुलाकात भी कम हुई। इनके परिवार भी काफी पुराने खयालात के थे इसलिए डेटिंग जैसा कुछ भी नहीं हुआ। पर जब कपिल बुरे वक्त से गुजर रहे थे तब गिन्नी ही थीं उनके साथ और तब उन्हें एहसास हुआ कि गिन्नी ही हैं जिनपर वो भरोसा कर सकते हैं।
इस वक्त किया था प्यार का ऐलान
कपिल ने गिन्नी के प्रति अपने प्यार का ऐलान मार्च 2017 में किया था। उसके पहले लगभग एक साल तक कपिल कई विवादों में घिरे और टीवी करियर भी बिलकुल खत्म होने की कगार पर पहुंच गया था। कपिल ने इंटरव्यू में कहा था, 'उस वक्त ही हमने सोच लिया था कि हम शादी करेंगे, लेकिन मेरे शेड्यूल के कारण नहीं हो पाया। हम कोई तारीख फिक्स नहीं कर पाए। मेरी मां अमृतसर में थीं और वो चिंता करती थीं। जब आप बैचेलर होते हैं तो आप अपनी जिंदगी को एन्जॉय करते हैं, लेकिन एक समय के बाद आप अपनी जिंदगी में स्टेबिलिटी ढूंढते हैं। मुझे लगता है कि शादी वो सबसे अच्छी चीज़ थी जो मेरे साथ हुई।'
इसे जरूर पढ़ें- पापा बने कपिल शर्मा, बेटी के जन्म पर कुछ इस तरह शेयर की न्यूज
कपिल और गिन्नी ने दिसंबर 2018 में शादी की थी और वो पिछले साल दिसंबर 2019 में एक क्यूट बेबी गर्ल के माता-पिता बने हैं। कपिल ने अपनी बेटी का नाम अनायरा रखा है।
अनायरा की खूबसूरत तस्वीरें अक्सर कपिल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखने को मिल जाती हैं।
All Image Credit: Kapil Sharma And Ginni Chatrath Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों