Rajasthan Rape Case: देश में रेप के मामले बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। ऐसी घटनाएं सामने आई है, जिसे लेकर हंगामा हुआ है। कोलकाता के आर जी कर हॉस्पिटल में हुई रेप और फिर मर्डर के केस से लेकर बदलापुर के स्कूल में दो बच्चियों के साथ हुई दुष्कर्म के मामले तक सारे मामलों ने महिलाओं के मन में डर का माहौल बना दिया है। यही नहीं भारत में कई ऐसे मामले भी देखे जाते हैं, जहां रिश्तेदार ही महिलाओं के साथ घिनौना काम करते हैं।
हदें पार तो तब हो जाती हैं जब एक पिता, चाचा, काका या मामा ही आरोपी होता है। कुछ ऐसा ही रिश्ते को शर्मसार करने वाला राजस्थान के बूंदी से एक मामला सामने आया है, जहां नशे में धुत बेटे ने ही अपनी 52 साल की मां के साथ दुष्कर्म किया है। ऐसे में, 9 महीने गर्भ में रखने, उसे जन्म देने और पाल-पोष कर बड़ा करने वाली मां ही अपने बेटों से सेफ नहीं है। इस मामले ने तो मां-बेटे के रिश्ते का ही कत्ल कर दिया है। जानें क्या था मामला?
इसे भी पढ़ें-151 सांसदों और विधायकों के ऊपर महिलाओं पर जुल्म का आरोप.. बलात्कार के मामले भी आए सामने, क्या कहती है एडीआर रिपोर्ट
अपनी औलाद से भी सुरक्षित नहीं मांएं
अकेला महसूस न हो इसलिए अपने बेटे के साथ बाहर जाती है, पर क्या जब बेटे के साथ ही मांएं सेफ नहीं हैं। दरअसल, राजस्थान के बूंदी से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। मामला एक मां का है, जो अपने बेटे के साथ भी सुरक्षित नहीं है। दरअसल, बूंदी की निवासी एक 52 वर्षीय महिला अपने 28 साल के बेटे के साथ अपने भाई के घर गई थी। उसके बाद, जब भाई के घर से वापस गांव लौट रही थी तो बेटे आरोपी बेटे ने नशे की हालत में सुनसान जगह पर अपनी मां के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद महिला पीड़िता अपने छोटे बेटे और बेटी के साथ डाबी थाने पहुंचकर आरोपी बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने पुलिस द्वारा शुरुआती पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।
इसे भी पढ़ें-बलात्कार के अपराधियों को सजा-ए-मौत, पैरोल तक नहीं... बंगाल में पास हुआ 'अपराजिता' बिल
राजस्थान में ही 19 साल की युवती के साथ दुष्कर्म
राजस्थान में बीते दिन एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी जहां युवती के साथ गैंग रेप किया गया। ये मामला जैसलमेर का है, जहां 19 वर्षीय लड़की को नशीला पदार्थ देकर उसके साथ पांच लोगों ने मिलकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने इसके लिए थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पांचवे की तलाश अभी जारी है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों