151 सांसदों और विधायकों के ऊपर महिलाओं पर जुल्म का आरोप.. बलात्कार के मामले भी आए सामने, क्या कहती है एडीआर रिपोर्ट

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की एक हालिया रिपोर्ट ने भारतीय राजनीति काला सच उजागर कर दिया है। रिपोर्ट में 4,693 मौजूदा सांसदों और विधायकों के हलफनामों की जांच की गई और खुलासा हुआ कि उनमें से 151 सांसदों और विधायकों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोप हैं।

RG kar rape and murder case

Kolkata Rape And Murder Case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक लेडी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के बीच ठाणे में दो बच्चियों के यौन उत्पीड़न की खबर ने सबको शर्मसार कर दिया है। इसके बाद अब एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने महिलाओं के खिलाफ अपराध के केस को लेकर एक रिपोर्ट जारी किया है। एडीआर ने 2019 और 2024 के बीच चुनावों के दौरान भारतीय चुनाव आयोग को सौंपे गए मौजूदा सांसदों और विधायकों के 4,809 हलफनामों में से 4,693 की जांच की। चौका देने वाली बात यह है कि151 सांसदों और विधायकों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामलों की घोषणा की है। इससे भी अधिक परेशान करने वाली बात यह है कि इनमें 2 सांसद और 14 विधायकों सहित 16 सांसदों पर बलात्कार के आरोप हैं। इसमें सबसे बड़ा आंकड़ा पश्चिम बंगाल का है। आइए इस रिपोर्ट के बारे में पूरे विस्तार से जानते हैं।

पश्चिम बंगाल के सांसद और विधायकों पर है सबसे ज्यादा आरोप

adr report on crime against women

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने साल 2019 और 2024 के बीच चुनावों के दौरान भारतीय चुनाव आयोग को सौंपे गए मौजूदा सांसदों और विधायकों के 4,809 हलफनामों में से 4,693 की जांच की। रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामलों में 16 सांसदों और 135 विधायकों का नाम सामने आया। सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक आरोपी के आंकड़े आए हैं। एडीआर के मुताबिक कि पश्चिम बंगाल में 25, आंध्र प्रदेश में 21 और ओडिशा में 17 आरोपी विधायक हैं। ये आंकड़े न केवल अंतरात्मा को झकझोरते हैं, बल्कि हमारी राजनीतिक व्यवस्था की ईमानदारी पर भी गंभीर सवाल खड़े करते हैं।

बालात्कार आंकड़े भी आए सामने

जांच के बाद एडीआर की रिपोर्ट एक गंभीर तस्वीर पेश करती है। 151 सांसदों और विधायकों के ऊपर महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोप तो है ही। पर, इससे भी अधिक परेशान करने वाली बात यह है कि 2 सांसद और 14 विधायकों सहित 16 सांसदों पर बलात्कार के भी आरोप हैं। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, 16 मौजूदा सांसद और विधायक ऐसे हैं जिन्होंने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 के तहत बलात्कार से संबंधित मामलों की घोषणा की है।

इसे भी पढ़ें-बदलापुर में 2 बच्चियों के यौन शोषण पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई, कहा- स्कूल ही सेफ नहीं तो शिक्षा के अधिकार का कोई मतलब नहीं!

इन राजनीतिक दलों के सांसद- विधायकों पर लगे हैं आरोप

MLA and MP in India

राजनीतिक दलों में, महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 54 सांसद और विधायकों की संख्या शामिल हैं। वहीं, कांग्रेस के 23 और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के17 ऐसे ही सांसद और विधायक हैं, जो आरोपी हैं। इसके अलावा, भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के पांच-पांच मौजूदा विधायक बलात्कार के आरोपों का सामना कर रहे हैं। ये संख्याएं राजनीति दलों के काले सच को उजागर करती हैं।

इसे भी पढ़ें-'100 लोगों पर अकेली भारी पड़ेगी मेरी बेटी, बनाऊंगी इतना मजबूत ' कोलकाता रेप-मर्डर केस के बाद कुछ ऐसा सोचती हैं बेटी की मां

एडीआर ने राजनीतिक दलों को लेकर की अपील

rape and assault case in india

एडीआर रिपोर्ट में सांसदों और विधायकों के खिलाफ अदालती मामलों की तेजी से सुनवाई करने, पुलिस द्वारा पेशेवर और गहन जांच सुनिश्चित करने की अपील भी की गई है। संगठन आरोपी सांसदों और विधायकों के खिलाफ अदालती मामलों को तेजी से निपटाने की मांग कर रहा है। साथ ही एडीआर ने मतदाताओं से ऐसे आरोप वाले उम्मीदवारों को चुनने से बचने के लिए भी आग्रह किया है।

इसे भी पढ़ें-'इतनी सुंदर भी नहीं थी जो इतना बवाल हो रहा है' से लेकर 'टाइट कपड़े पहनेगी तो...' समाज की घटिया सोच का आईना हैं ये सोशल मीडिया कमेंट्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP