herzindagi
thane badlapur assault case

Thane Assault Case: बदलापुर में 2 बच्चियों के यौन शोषण पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई, कहा- स्कूल ही सेफ नहीं तो शिक्षा के अधिकार का कोई मतलब नहीं!

Bombay High Court On Thane Assault Case: बदलापुर के किंडरगार्टन में पढ़ने वाली 3-4 साल की दो बच्चियों के यौन उत्पीड़न के मामले पर हाई कोर्ट ने कहा कि जब स्कूल ही सेफ नहीं तो शिक्षा के अधिकार की बात करने का क्या मतलब है।
Editorial
Updated:- 2024-08-23, 16:40 IST

Bombay High Court On Thane Assault Case: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर स्थित किंडरगार्टन स्कूल में पढ़ने वाली दो बच्चियों के साथ पिछले हफ्ते यौन शोषण के मामले आए थे, जिसपर बॉम्बे हाईकोर्ट ने 22 अगस्त, गुरुवार को जनहित याचिका पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कड़ी टिप्पणियां कीं। हाई कोर्ट ने कहा- अगर बच्चियों के लिए स्कूल ही सुरक्षित नहीं है, तो शिक्षा के अधिकार पर बात करने का क्या मतलब है? इसके साथ ही हाई कोर्ट ने मामले की जानकारी छिपाने के आरोप में स्कूल प्रशासन के खिलाफ भी केस दर्ज करने को कहा है। इसी के साथ आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला और हाई कोर्ट ने सुनवाई में क्या कहा है।

स्कूल ही सुरक्षित नहीं तो शिक्षा के अधिकार का क्या मतलब है?

thane rape case

मुंबई हाई कोर्ट ने कहा दुख जताते हुए कहा कि अब 4 साल की बच्चियों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। समाज में यह कैसी स्थिति बन गई है। इसके बाद, कोर्ट ने समाज के ऊपर कड़ी टिप्पणियां देते हुए कहा कि अब स्कूल ही सुरक्षित नहीं है, तो शिक्षा के अधिकार को लेकर बात करने का भी कोई मतलब नहीं है। इसके अलावा, जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस पृथ्वीराज चव्हाण की बेंच ने सरकार से केस डायरी और FIR की कॉपी भी मांगी है। मामले की अगली सुनवाई 27 अगस्त, दिन मंगलवार को होगी।

इसे भी पढ़ें- खेलने-कूदने की उम्र में भी क्यों महफूज नहीं हैं बेटियां ....स्कूल में हो रही इस दरिंदगी के लिए जिम्मेदार कौन?

अदालत ने स्थानीय पुलिस को भी कही ये बात

अदालत ने मामला दर्ज करने में विफल रहने के लिए स्थानीय पुलिस को भी फटकार लगाई। इसी महीने हुए कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के केस ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले को भी पुलिस ने दर्ज करने में देरी कर दी थी, लेकिन बदलापुर केस में, हाईकोर्ट ने मामले की जानकारी छिपाने के आरोप में स्कूल प्रशासन के खिलाफ पोक्सो के तहत केस दर्ज करने को कहा है।

इसे भी पढ़ें- Badlapur School Case: स्कूल में बच्चियों के यौन शोषण पर भड़के अभिभावक कर रहे हैं प्रदर्शन, अब 'विद्या के मंदिर' में भी सुरक्षित नहीं हैं बेटियां

बदलापुर का क्या था मामला?

women safety fight back security

बदलापुर के आदर्श स्कूल में पिछले हफ्ते एक 23 साल के सफाई कर्मी अक्षय शिंदे ने किंडरगार्टन में पढ़ने वाली 3-4 साल की दो बच्चियों का यौन शोषण किया था। इस घटना का खुलासा उस समय हुआ जब एक बच्ची ने 16 अगस्त को स्कूल जाने से इंकार कर दिया। फिर उसमे अपने पेरेंट्स को बताई कि जब वह टॉयलेट का इस्तेमाल करने के लिए गई थी तो सफाई कर्मी ने उसके प्राइवेट पार्ट को छुआ था। इसके बाद पेरेंट्स ने मामले की जांच करने को कहा और स्कूल में बड़े स्तर पर विरोध-प्रदर्शन भी हुआ। हाईकोर्ट ने मामले की जानकारी छिपाने के आरोप में स्कूल प्रशासन के खिलाफ पोक्सो के तहत केस दर्ज करने को कहा है। अब, कोर्ट ने इस मामले पर संज्ञान लिया है।

इसे भी पढ़ें-Kolkata Doctor Rape Murder Case: 'इतनी सुंदर भी नहीं थी जो इतना बवाल हो रहा है' से लेकर 'टाइट कपड़े पहनेगी तो...' समाज की घटिया सोच का आईना हैं ये सोशल मीडिया कमेंट्स

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi, Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।