Propose Day 2024 Wishes & Quotes: प्रपोज डे के दिन अपने पार्टनर को ये खूबसूरत संदेश भेजकर करें प्यार का इजहार

Propose Day Quotes in Hindi: फरवरी में वैलेंटाइन्स वीक का इंतजार हर कपल करता है। अगर आप किसी से बेहद प्रेम करते हैं, तो प्रपोज डे सही दिन है उसे अपने दिल की बात बताने का। हम आपके साथ जो विशेज, शायरी और कोट्स शेयर कर रहे हैं, उसे भेजकर आप अपने दिल की बात कह सकते हैं। 

 
how to propose to a girl for the first time

Propose Day Status in Hindi: आसमां में जिस तरह से सितारे चमकते हैं...उस तरह से तुम मेरी जिंदगी की चमक हो...तुम मेरी जिंदगी की नई शुरुआत हो...प्रपोज डे की शुभकामनाएं

फरवरी के महीने में कई आशिकों के दिल से अपनी महबूबा के लिए यही बात निकलती होगी। यह रूमानियत से भरा महीना है ही ऐसा कि इश्क परवान चढ़ते वक्त नहीं लगता। कपल्स को तो खासतौर से फरवरी का इंतजार रहता है। जो लोग अपने दिल का के जज्बात और हाल को बयां करना चाहते हैं, उनके लिए भी यह अच्छा है।

हर इश्क करने वाले को उम्मीद होती है कि उसके सवाल का जवाब हां में बदलेगा, लेकिन अपने दिल-ए-हाल को बयां करने के लिए सही शब्द ही नहीं मिल पाते हैं। 7-14 तक चलने वाले वैलेंटाइन्स वीक में कई सारे दिन ऐसे होते हैं, जिनका अलग नाम है। 7 दिनों तक कपल्स एक-दूसरे को तोहफे देते हैं।

वीक के दूसरे दिन यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है और ऐसा कहा जाता है कि किसी से प्यार का इजहार करने के लिए यह अच्छा दिन है। अगर आज आप किसी से इजहार करना चाहें, तो हम आपके लिए ऐसे संदेश ले आए हैं, जिसे पढ़कर सामने वाला भी शर्मा जाएगा और आप इश्क के पहले एग्जाम में आगे बड़ जाएंगे। आइए इन खूबसूरत संदेशों से अपने लिए बेहतरीन विशेज को चुन लें।

प्रपोज डे विशेज इन हिंदी (Propose Day Wishes in Hindi)

propose day wishes in hindi

1. आज प्रपोज डे है और मैं चाहता हूं कि तुम्हारी हर हंसी की वजह बन सकूं

तुम्हारे आंसुओं को कम कर सकूं

मेरा हर दिन तुम्हारे साथ इसी तरह गुजरे

यही मेरी ख्वाहिश और मेरी आरजू है!

Happy Propose Day

2. आसमां में जिस तरह से सितारे चमकते हैं

उस तरह से तुम मेरी जिंदगी की चमक हो

तुम मेरी जिंदगी की नई शुरुआत हो...

प्रपोज डे की शुभकामनाएं

3. तुम मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल हो

इस पल को मैं हमेशा के लिए याद रखना चाहती हूं

तेरे सारे दुख मेरे, मैं अपनी खुशी तेरे नाम करना चाहती हूं।

हैप्पी प्रपोज डे 2024

इसे भी पढ़ें: Propose Day 2024: जानें इस दिन का इतिहास और इससे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

4. जिंदगी की हर राह पर रखेंगे साथ कदम

वादा है मेरा, मैंने खाई है कसम

तुम ही सारी ख्वाहिश हो मेरी

मेरी हर खुशी, हां जिंदगी बन गए तुम!

Happy Propose Day

5. दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।

जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,

ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।

Happy Propose Day 2024

प्रपोज डे शायरी (Propose Day Shayari)

propose day shayari

1. इश्क़ के इज़हार में हर-चंद रुस्वाई तो है

पर करूं क्या अब तबीअत आप पर आई तो है- अकबर इलाहबादी

2. एक दिन कह लीजिए जो कुछ है दिल में आप के

एक दिन सुन लीजिए जो कुछ हमारे दिल में है- जोश मलीहाबादी

3. मुस्कुराए वो हाल-ए-दिल सुन कर

और गोया जवाब था ही नहीं- फानी बदायुनी

4. ये कहना था उन से मोहब्बत है मुझ को

ये कहने में मुझ को ज़माने लगे हैं- ख़ुमार बाराबंकवी

5. ज़बां ख़ामोश मगर नज़रों में उजाला देखा

उस का इज़हार-ए-मोहब्बत भी निराला देखा- तौक़ीर अहमद

प्रपोज डे कोट्स इन हिंदी (Propose Day Quotes in Hindi)

propose day quotes

1. "अगर मैं एक हजार वर्ष जीवित रहूं,
तो उन सभी वर्षों में मैं तुम्हारा होना चाहूंगा।
अगर हमें एक हजार जिंदगियां जीनी हों,
तो मैं हर एक में तुम्हें अपना बनाना चाहूंगा।"- मिशेल हॉडकिन

2. "मैं तुम्हें यह बताना चाहता हूं कि मेरी आत्मा का एक हसीं और आखिरी सपना तुम हो"-चार्ल्स डिकेन्स

3. तेरा नाम लेकर चलता रहूंगा

ठोकर भी खाकर संभलता रहूंगा

बड़े हैं मोहब्बत के हम पर करम

कभी तेरा दामन न छोड़ेंगे हम

"Happy Propose Day"

4. "दो मनुष्यों के लिए इससे बड़ी बात क्या हो सकती है
कि वह यह महसूस कर सके कि वे जुड़े हुए हैं,
एक-दूसरे को मजबूत बनाते हैं
और न कही जाने वाली कई मूक यादों में एक-दूसरे के साथ रह सकते हैं"- जॉर्ज एलियट

प्रपोज डे मैसेज इन हिंदी (Propose Day Message in Hindi)

propose day messages

1. जितनी हसीं ये मुलाकातें हैं

उनसे भी प्यारी तेरी बातें हैं

बातों में तेरी खो जाते हैं

आऊं न होश में मैं कभी

बाहों में है तेरी जिंदगी!

Happy Propose Day 2024

2. तुम उस चांद की तरह हो जिसे मैं रोज़ खिड़की से निहारता हूं

तुम्हारे करीब आने के सपने संवारता हूं

वैलेंटाइन्स वीक ही नहीं हर दिन करूंगा का प्यार

मैं खुद पर इतना यकीन मानता हूं

हैप्पी प्रपोज डे

3. दिल पे कुछ और गुज़रती है मगर क्या कीजे

लफ़्ज़ कुछ और ही इज़हार किए जाते हैं- जलील’आली’

4. तुम सिर्फ वह इंसान नहीं हो जिससे मैं प्यार करता हूं, बल्कि तुम मेरा सबसे बड़ा साहसिक कार्य हो,

चलो हम दोनों मिलकर इस कहानी को लेजेंडरी बनाएं!

इसे भी पढ़ें:Chocolate Day Wishes & Quotes 2024: प्यार में मिठास घोलने के लिए इन खूबसूरत मैसेज से पार्टनर को चॉकलेट डे विश करें

5. तुम्हारी हंसी मेरा सबसे प्रिय संगीत है

तुम्हारी हंसी मेरा खुशनुमा दिन है

तुम मेरी जिंदगी का सुकून भी हो और तूफान भी

तुम वो बारिश हो जिसमें मैं हजार बार भीगना चाहूंगा।

अब आप भी इन संदेशों और शायरी को भेजकर अपने प्यार का इजहार करें। अगर इस लेख को लेकर कोई सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP