Valentine Day 2024: वैलेंटाइन वीक को पार्टनर के लिए बनाना चाहती हैं खास? इन तरीकों से करें प्लान

Idea For Valentine Week: रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरूआत हो गई है। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर के लिए लव वीक को खास बनाना चाहती हैं तो आप इन तरीको को अपना सकती हैं। 

 
valentines week  gift idea

Unique Ideas to Celebrate Valentine Week: वैलेंटाइन वीक कपल्स के लिए बेहद ही खास होता है। हर एक लड़की और लड़का चाहता है कि उसका पार्टनर उसके लिए कुछ खास प्लान करें। रोज डे (07 फरवरी) के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर के लिए वैलेंटाइन वीक को कुछ खास तरीके से प्लान करना चाहती हैं, तो नीचे बताए गए तरीकों को अपनाकर वैलेंटाइन वीक को यादगार बना सकती हैं।

वैलेंटाइन वीक को इस तरह करें सेलिब्रेट

रोज डे (Rose Day)

how to celebrate rose day

रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने पार्टनर को गुलाब का गुलदस्ता और लव नोट दे सकती हैं। अगर आप घर पर इस दिन को सेलिब्रेट करना चाहती हैं तो इसके लिए घर को फोटो फ्रेम और फ्लावर्स से डेकोरेट कर सरप्राइज प्लान कर सकती हैं।

प्रपोज डे (Propose Day)

propose day

8 फरवरी को प्रपोज डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को खास बनाने के लिए किसी रेस्तंरा को बुक कर सरप्राइज प्लान कर सकती हैं। अगर आप अपने पार्टनर के साथ प्राइवेट टाइम स्पेंड करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप घर पर कैंडल लाइट डिनर की व्यवस्था कर सकती हैं। इस डिनर को खास बनाने के लिए आप कैंडल, बैलून और फूलों से डेकोरेट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Propose Day 2024 Gifts: प्रपोज डे पर जाहिर करना चाहते हैं अपना प्यार तो महज 50 रुपये में ये तोहफे देकर इजहार करें इश्क

चॉकलेट डे (Chocolate Day)

9 फरवरी को चॉकलेट डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने पार्टनर को उसका पसंदीदा चॉकलेट गिफ्ट करें। चॉकलेट डे को और भी ज्यादा यादगार बनाने के लिए आप अपने हाथ से बना हुआ केक या कैंडी अपने पार्टनर को दे सकती हैं। अगर आपका पार्टनर आपके लिए केक बना रहा है तो उसका हाथ बटाएं।

टेडी डे (Teddy Day)

teddy day

10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है। आप अपने पार्टनर सॉफ्ट टॉय या फिर टेडी बियर गिफ्ट कर सकती हैं। इसके अलावा आप अपने पार्टनर के लिए घर पर भी टेडी बियर बना सकती हैं।

प्रॉमिस डे (Promise Day)

वैलेंटाइन वीक का प्रॉमिस डे 11 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने से हमेशा साथ रहने का वादा करें। इसके लिए आप कहीं बाहर लंच या डिनर पर जा सकती हैं। अगर आप पर्सनल टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो एक साथ टाइम स्पेंड करें। एक-दूसरे के सपनों को सपोर्ट करें।

इसे भी पढ़ें- Valentine Day 2024: पार्टनर को इम्प्रेस करने के लिए घर पर बनाएं ये Customised Gift

हग डे (Hug Day)

hug day

प्यार और स्नेह को व्यक्त करने के लिए आप अपने पार्टनर को हग कर सकती हैं। पार्टनर के साथ घूमने जाएं। इसके साथ ही मूवी देखने का प्लान करें। इसके साथ अपने पार्टनर को उसका कोई मनपसंद उपहार दें।

किस डे (Kiss Day)

13 फरवरी को किस डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन आप अपने को किस कर प्रेम का अहसास दिलाएं। एक-दूसरे के साथ समय व्यतीत करें।

वैलेंटाइन डे (Valentine Day)

valentine day

वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन खास बनाने के लिए आप अपने पार्टनर को सरप्राइज दे सकती हैं। इसके अलावा आप कैंडल लाइट डिनर पर जाएं। बिजी शेड्यूल में से अपने पार्टनर के लिए कुछ समय निकालें। उसके साथ घूमने जाएं। अगर आप डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं तो पार्टनर के लिए लेटर लिख अपने दिल की बात कहें।

Valentine's Day: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए कुछ करना है खास, तो जानें यहाँ पर अलग अलग अंदाज़| HerZindagi पर Valentine Day Week सेलिब्रेट करने के लिए जानें डेट आइडियाज, गिफ्ट, प्रपोजल आइडियाज, विशेष, मैसेज और बहुत कुछ। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारे Valentine's Page पेज पर।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP