Chocolate Day Wishes & Quotes 2024: प्यार में मिठास घोलने के लिए इन खूबसूरत मैसेज से पार्टनर को चॉकलेट डे विश करें

Chocolate Day Quotes in Hindi: चॉकलेट डे प्यार और मिठास का उत्सव माना जाता है। अगर आप चॉकलेट डे पर अपने पार्टनर को रोमांटिक मैसेज भेजना चाहते हैं, तो फिर हम आप चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं।

chocolate day wishes  shayari quotes messages status boyfriend and girlfriend

Chocolate Day Shayari:सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार...लाया है मेरे जीवन में बहार...प्यार की मिठास से सजा संसार..चॉकलेट डे पर...मैं करती हूं प्यार का इजहार...Happy Chocolate Day Love !

वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। चॉकलेट डे मुंह और प्यार के रिश्ते, दोनों में मिठास घोलने का काम करती है।

चॉकलेट डे के दिन कपल्स एक-दूसरे को चॉकलेट देकर सारे शिकवे गिले दूर करते हैं और मोहब्बत का इजहार करते हैं। इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कई कपल्स अपने पार्टनर को रोमांटिक मैसेज भेजकर प्यार जाहिर करते हैं।

अगर आप भी मैसेज के माध्यम से प्यार में मिठास घोलना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा रोमांटिक शायरी लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने प्यार को भेज सकते हैं।

चॉकलेट डे विशेज इन हिंदी (Chocolate Day Wishes in Hindi)

1. Dairy Milk ने Perk से कहा

हम दुनिया में सबसे स्वीट है,

लेकिन Perk ने कहा

तुम्हें शायद नहीं पता

जो इस SMS को पढ़ रहा है

वो तुमसे भी ज्यादा Sweet है !

Happy Chocolate Day My Life !Chocolate Day Wishes in Hindi

2. चॉकलेट डे आया है, तेरी याद लाया है

आ जाओ आज, दिल ने तुझे फिर बुलाया है

ऐ जाने तमन्ना, तुझे मनाने के लिए

मैंने चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है !

Happy Chocolate Day Dear !

इसे भी पढ़ें:Birthday Wishes for Best Friend in Hindi: अपने बेस्ट फ्रेंड को बर्थडे विश करने के लिए भेजें ये खूबसूरत संदेश

3. चॉकलेट फीकी लगती है

तेरी एक मुस्कान के आगे

पूरी दुनिया छोटी लगती है

एक तेरे आगोश के आगे !

Happy Chocolate Day !

चॉकलेट डे शायरी (Chocolate Day Shayari)

Chocolate Day Shayari

4. सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार

लाया है मेरे जीवन में बहार

प्यार की मिठास से सजा संसार

चॉकलेट डे पर

मैं करती हूं प्यार का इजहार !

Happy Chocolate Day Love !

5. मेरे दिल की धड़कन हो तुम,

Perk के चॉकलेट का रेपर हो तुम,

रहना हमेशा यूं ही मेरे साथ क्योंकि

मेरी Favorite क्रीमी चॉकलेट हो तुम !

Happy Chocolate Dear !

Chocolate Day Quotes in Hindi

6. Five Star की तरह दिखते हो

Munch की तरह शरमाते हो

Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो

Kit Kat की कसम

तूम बहुत सुंदर नजर आते हो!

Happy Chocolate Day Dear !

7. मिठाई से ज्यादा मीठे हो तुम,

हो इतने तुम स्वीट।

तुम को क्या लाकर दूं चॉकलेट

तुम हो चॉकलेट से ज्यादा स्वीट !

Happy Chocolate Day Love !

चॉकलेट डे कोट्स इन हिंदी (Chocolate Day Quotes in Hindi)

Chocolate Day Message in Hindi

8. दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक है

तुम उसमें ड्राई फ्रूट का तड़का,

लाइफ होगी फ्रूट्स एंड नट्स जैसी

अगर मिल जाए चाहने वाला तुम सा !

Happy Chocolate Day My Love !

इसे भी पढ़ें:Teddy Day Wishes & Quotes 2024: टेडी बियर के साथ अपने पार्टनर को भेजें ये खूबसूरत संदेश

9. करे वादा कि रिश्ता निभाएंगे,

खुशी हो या गम साथ निभाएंगे,

दिन आज खास है, चलो करते हैं मुंह मीठा

चॉकलेट के साथ करते हैं नई शुरुआत

Happy Chocolate Day Love !

चॉकलेट डे मैसेज इन हिंदी (Chocolate Day Message in Hindi)

chocolate day wishes  shayari quotes

10. मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए।

दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा,

जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए।

Happy Chocolate Day My Life !

11. लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है

देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है

जो आज के दिन चॉकलेट की तरह

हवाओं में भी घुली प्यार की मिठास है !

Happy Chocolate Day Love !

12. मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा

मीठा प्यार और प्यार से मीठा अपनी यारी !

हैप्पी चॉकलेट डे डियर !

13. हम जिंदगी की भागदौड़ मे इतने बिजी हो गए कि

पता ही नहीं चला

मेरी चॉकलेट 35 की कब हो गई !

Happy Chocolate Day Love !

14. थोड़ी सी मिठास

बहुत सारी कड़वाहट को

खत्म कर सकती है !

हैप्पी चॉकलेट डे डियर !

Valentine's Day: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए कुछ करना है खास, तो जानें यहाँ पर अलग अलग अंदाज़| HerZindagi पर Valentine Day Week सेलिब्रेट करने के लिए जानें डेट आइडियाज, गिफ्ट, प्रपोजल आइडियाज, विशेष, मैसेज और बहुत कुछ। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारे Valentine's Day पेज पर

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP