वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी 2025 से शुरू होने वाला है। वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन, यानी 9 फरवरी को मनाया जाने वाला चॉकलेट डे, मुंह और दिल दोनों में मिठास घोलने का एक खूबसूरत तरीका है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को चॉकलेट्स देकर अपने सारे गिले-शिकवे दूर करते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं। इस खास मौके को और भी रोमांटिक बनाने के लिए, कई कपल्स एक-दूसरे को प्यार भरे मैसेज भेजते हैं। अगर आप भी अपने प्यार में मिठास घोलना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ खूबसूरत रोमांटिक शायरी लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने पार्टनर को भेज सकते हैं।
चॉकलेट डे शायरी (Chocolate Day Shayari)
प्यार की मिठास हो चॉकलेट बस पास,
फिर हम मनाये ये दिन तुम्हारे साथ खास
हैप्पी चॉकलेट डे!
सनम तेरा ये मीठा सा प्यार लाया है,
मेरी जिंदगी में मिठास की बहार,
चॉकलेट डे पर करती हैं प्यार का इज़हार,
हैप्पी चॉकलेट डे!
आपके जीवन में भरे खुशियां अपार ऐसे,
खूब भरी होती है मिठास चॉकलेट में जैसे
हैप्पी चॉकलेट डे!
मिठास भरी हुई हर ओर है,
लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-जोर में है,
ढूंढा तोह पाया, आपकी है ये मिठास,
जो चॉकलेट की तरह छाई हर ओर है,
हैप्पी चॉकलेट डे!
यह भी पढ़ें:Valentine's Day 2025: कभी सोचा आपने कि वेलेंटाइन्स डे पर सिर्फ चॉकलेट ही क्यों की जाती है गिफ्ट?
चॉकलेट डे शायरी फॉर हस्बैंड Chocolate Day Shayari for Husband)
चॉकलेट डे का ये प्यारा दिन,
आए जीवन में बार बार,
खुशियां भर दे मीठी सी,
तू है मेरा इकलौता प्यार,
हैप्पी चॉकलेट डे!
मेरे चॉकलेटी पति,
चॉकलेट डे की ढेरों बधाई,
तुम्हारे साथ मेरी लाइफ,
जैसे हज़ारों जुगनुओं की रौनक है आई,
हैप्पी चॉकलेट डे!
मेरे प्यारे पति तुम्हारे साथ हर पल सुहाना लगता है,
तुम्हारे बिना मानो जीवन बेगाना लगता है,
यू आर माई लाइफ यू आर माई बे,
मेरे पतिदेव, हैप्पी चॉकलेट डे!
इस चॉकलेट से मीठी तुम्हारी मुस्कान है,
जिसे देखकर दूर हो जाती साड़ी थकान है,
प्यारे पति, हैप्पी चॉकलेट डे!
चॉकलेट डे शायरी फॉर वाइफ (Chocolate Day Shayari for Wife)
रिश्ते में हमारे विश्वास रहे,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहे,
मेरी प्यारी पत्नी को हैप्पी चॉकलेट डे!
बिन पुकारे हमें साथ पाओगे,
करो वादा की प्यार आप भी निभाओगे,
कहो मेरे बिना अकेल-अकेले चॉकलेट नहीं खाओगे,
जानेमन, हैप्पी चॉकलेट डे!
लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है,
देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है,
जो आज के दिन चॉकलेट की तरह,
हवाओं में भी घुली प्यार की मिठास है।
हैप्पी चॉकलेट डे!
चॉकलेट डे दिन है खुशियों का,
ढेर सारी मिठाइयों का,
एक दूजे को गले लगाने का
चॉकलेट साथ में खाकर, गम सारे भुलाने का
हैप्पी चॉकलेट डे!
चॉकलेट डे शायरी फॉर लव (Chocolate Day Shayari for Love)
Five Star की तरह दिखते हो,
Munch की तरह शरमाते हो,
Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो,
Kit Kat की कसम,
तुम बहुत सुंदर नजर आते हो,
हैप्पी चॉकलेट डे!
तेरा ये मीठा-सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
प्यार की मिठास से सजा संसार,
आज पर मैं करती हूं प्यार का इजहार,
हैप्पी चॉकलेट डे!
चॉकलेट डे पर तेरी यादों का काफिला आया है
दूर होते हुए भी तुझे अपने पास आज फिर पाया है
मेरे प्यारे पार्टनर तुमसे मिलने के लिए मैंने पूरा
चॉकलेट का डिब्बा मंगवाया है,
हैप्पी चॉकलेट डे!
Dairy Milk ने Perk से कहा
हम दुनिया में सबसे स्वीट है
लेकिन Perk ने कहा
तुम्हें शायद नहीं पता
जो इस SMS को पढ़ रहा है
वो हमसे भी ज्यादा Sweet है!
हैप्पी चॉकलेट डे !
Valentine's Day 2025: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीट Valentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमारा Valentine's Day पेज।
image credit: meta ai
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों