Teddy Day Quotes in Hindi: तुम दूर हो इसका एहसास हो जाए कम...कुछ अपने जैसा भेज दो...जो कर दे तुम्हारी कमी को कम...टेडी बियर को बाहों में भरकर सोते हैं और तुम्हें याद कर रोते हैं।
वेलेंटाइन वीक चल रहा है और रोज डे, चॉकलेट डे के बाद टेडी डे भी आ गया है। 10 फरवरी को कपल्स टेडी डे मनाते हैं और एक दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट करके अपने प्यार का इजहार करते हैं। वैसे तो टेडी बियर एक सॉफ्ट टॉय है और बच्चों का लोकप्रिय खिलौना है। मगर यह स्नेह का भी प्रतीक है। तो अगर आप पार्टनर को प्यार जाहिर करना चाहते हैं, तो इस बार क्यूट सा टेडी बियर जरूर खरीद लें। मगर टेडी बियर देने भर से काम नहीं बनेगा, आपको टेडी बियर के साथ साथी को एक अच्छा सा प्रेम संदेश भी देना चाहिए, जो आपकी भावनाओं को प्रकट करने में सक्षम हो।
इसलिए आज हम आपको अपने आर्टिकल में टेडी डे से जुड़े कुछ ऐसे ही खूबसूरत संदेश बताएंगे, जो आप वॉट्सऐप, एसएमएस, कार्ड या फिर वॉइस मेल के जरिए अपने साथी तक पहुंचा सकते हैं। इतना ही नहीं, आप इसे अपने स्टेटस पर भी लगा सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Teddy Day 2024 Gift Ideas: टेडी डे पर अपने पार्टनर को दें सिर्फ 50 रुपये के ये यूनिक गिफ्ट, खास अंदाज में करें प्यार का इजहार
1- काश मेरी जिंदगी में भी वो हंसी पल आ जाए,
किसी के आने से जीवन में बहार आ जाए
टेडी की तरह जो मुझे लिपटा ले सीने से,
और मुझे उससे प्यार हो जाए
Happy Teddy Day 2024!
2- सब जान कर भी अनजान बनते हैं
अपनी हैरानी से हमें परेशान करते हैं
जानते हैं हमारी पसंद, फिर भी सवाल-जवाब करते हैं
पूछते हैं क्या चाहिए गिफ्ट में तुमको और फिर क्यूट सा टेडी बियर देकर सरप्राइज करते हैं।
हैप्पी टेडी डे 2024!
3- तुम दूर हो इसका एहसास हो जाए कम
कुछ अपने जैसा भेज दो, जो कर दे तुम्हारी कमी को कम
टेडी बियर को बाहों में भरकर सोते हैं और तुम्हें याद कर रोते हैं।
4- यादों के पिटारे से आज निकला है एक टेडी बियर
भेज रहे हैं तुम्हारे पास यह डियर
पसंद आ जाए तो भर लेना अपनी बाहों में
और कर लेना हमको अपने नियर
इसे जरूर पढ़ें- Teddy Day 2024: इस तरह के टेडी बियर लड़कियों को आते हैं पसंद, आप भी करें गिफ्ट
1-मेरी मोहब्बत का एक ही उसूल है
तू मुझे मिले न मिले, मगर हर हाल में कबूल है
टेडी बीयर ही बना ले मुझे अपना
तेरे बिना यह जीवन फिजूल है
हैप्पी टेडी डे 2024!
2- हजारों गम हैं इस दुनिया में
मगर तुझे देखकर सब हो जाते हैं दूर
मेरा टेडी बियर है तू
और मैं तेरा प्यार
Happy Teddy Day 2024!
इसे जरूर पढ़ें- Valentine Week 2024 List: शुरू हो गया है प्यार का सप्ताह, जानें टेडी डे से लेकर किस डे तक की पूरी लिस्ट
3- तुझे देखे बिना दिन नहीं होता पूरा
तेरे जैसा नहीं है कोई दूजा
अपने जैसा भेज दो एक टेडी बियर
जिसे देख कर मैं हर दम न कह सकूं 'आई मिस यू'
4- पेहली नजर में तुमसे हो गया है हमें प्यार
टेडी बियर बनकर तुम मेरे जीवन में लाए हो बहार
अब मत जाना छोड़कर हमको कहीं और
तोड़ कर मेरे प्रेम की डोर
Happy Teddy Day 2024!
1- इतना महंगा टेडी बियर नहीं देखा हमने, जिसे देखकर ही हम लुट गए।
क्या होगा अगर रख लेंगे इसे अपनी जिंदगी बना कर ।
कहीं कंगाल ही न हो जाएं इसे पाकर।
नहीं मिला यह टेडी हमको तो भी हो जाएंगे तबाह
तो चलो कंगाल होने की जगह कर लेते हैं थोड़ी वफा।
हैप्पी टेडी डे 2024!
2- जिंदगी में किसी की अहमियत क्या होती है
यह हम जान चुके हैं, तुमको पाकर
अब टेडी बीयर के संग नहीं कट रही हैं राते
तुम आ जाओ जीवन में बहार बन कर।
Happy Teddy Day 2024!
3- लो भेज रहें है तुम को अपना फेवरेट टेडी बियर
रख लेना तुम इसको अपना समझकर डियर
हमारी तरह बीती यादों में खोकर क्या तुम भी बहाते हो टियर
अब नहीं होता है इंतजार, आ जाओ मेरे नियर
4- सूरत देखकर तुम्हारी नहीं की थी मोहब्बत
सीरत से तुम्हारे हमें है प्यार
अब क्या करोगे टेडी बियर भेज कर यार
1- आज मुझे कुछ देखने को मिला बिल्कुल तुम्हारे जैसा डूड
गौर से देखा तो था टेडी बियर बहुत क्यूट
तुरंत खरीद कर रख लिया अपने करीब
भेज रहा हूं तुम को इसे बनाकर अपनी प्रीत
2- वो शामें भी क्या शामें होती थीं, जो बिताई थी तुम्हारे संग कभी
अब तो बस रह गई हैं तनहाइयां, जो सुनाती हैं यादों के गीत
मेरे दिल का हाल भी सुन लेना इस टेडी बियर से
जो मैं भेज रहा हूं तुमको मेरे मीत
Happy Teddy Day 2024!
3- खुली फिजाओं में प्यार के दो गीत गुनगुनाते हैं
साथ में जीने-मरने की कसमें खाते हैं
केवल टेडी बियर देने से क्या होगा मेरे यार
चलो हम भी तुम्हारे पास चले आते हैं।
हैप्पी टेडी डे 2024!
4- मेरी जिंदगी में बिखरा है इश्क तेरा
भेज रहा हूं तुझे दिल मेरा
अपना समझ कर सीने से लगा लेना
जो भी गुस्सा हो इसी पर उतार देना।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।