पहली एनिवर्सरी पर प्रियंका ने निक को दिया ये मैसेज, शेयर कीं शादी की अनदेखी तस्वीरें

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपनी शादी की पहली सालगिराह पर एक दूसरे के लिए बहुत खास मैसेज दिया है। साथ ही अनदेखी तस्वीर भी शेयर की है। 

Priyanka chopra wedding anniversary unseen pics

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को पूरा एक साल हो चुका है। 2018 में 1 और 2 दिसंबर को प्रियंका और निक ने जोधपुर में शादी की थी। पहले प्रियंका ने भारतीय अंदाज़ में शादी की थी और दूसरे दिन क्रिस्चियन वेडिंग की थी। निक और प्रियंका का ये पूरा साल काफी रोचक रहा। वो दोनों ही आए दिन एक दूसरे के लिए सरप्राइज प्लान करते, एक दूसरे के साथ समय बिताते और एक दूसरे को प्रोत्साहित करते दिख जाते हैं। अपनी एनिवर्सरी पर निक और प्रियंका ने कुछ खास तस्वीरें और एक दूसरे के लिए कुछ खास मैसेज शेयर किया है।

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपनी एनिवर्सरी की शुरुआत एक दूसरे के लिए बहुत ही खूबसूरत मैसेज पोस्ट कर की। दोनों ही सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक दूसरे के लिए कुछ लिखा।

इसे जरूर पढ़ें- 1st Wedding Anniversary: इन 11 तस्वीरों में देखें शादी के बाद कैसी बीती रही है प्रियंका-निक की लाइफ

प्रियंका ने निक के लिए लिखा ये सब-

प्रियंका ने एक खूबसूरत मैसेज अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें निक और प्रियंका के हाथ दिख रहे थे। इसके अलावा, उन्होंने शादी की तस्वीरें पोस्ट कीं।

प्रियंका ने लिखा, 'मेरा वादा, कल था.. आज है.. और हमेशा रहेगा। तुम मेरी जिंदगी में खुशी, समृद्धि, बैलेंस, एक्साइटमेंट और पैशन लाते हो। ये सब कुछ एक ही मौके पर। मुझे ढूंढने के लिए शुक्रिया। शादी की पहली सालगिराह मुबारक हो पति।

और उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने हमें बधाई दी और हमारा अच्छा सोचा।'

Nick jonas wedding anniversary celebration

निक ने प्रियंका के लिए लिखा ये मैसेज-

यहां सिर्फ प्रियंका ने ही ऐसा नहीं किया। निक जोनस ने भी प्रियंका के लिए कुछ खास मैसेज लिखा है। उन्होंने लिखा, '1 साल पहले आज ही के दिन हमने कहा हमेशा, हालांकि, हमेशा बहुत लंबा समय नहीं होता। अपने पूरे दिल से मैं तुम्हें प्यार करना हूं प्रियंका। हैप्पी एनिवर्सरी'

priyanka chopra special message on anniversary

प्रियंका और निक की इन पोस्ट पर कई सेलेब्स ने जवाब दिया और इस जोड़े को बधाई दी। इसमें सोनाली बेंद्रे, फरहान अख्तर, मिनी माथुर, बिपाशा बासु आदि सेलेब्स शामिल थे।

bollywood wishing priyanka nick wedding aaniversary

इतना ही नहीं इस जोड़े को बधाई देने के लिए फैन्स ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी। कई फैन्स ने प्रियंका और निक की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं।

प्रियंका और निक की शादी की तस्वीरें काफी रोचक हैं और उनमें दिखता है कि इस जोड़े ने कितना एन्जॉय किया था।

इसे जरूर पढ़ें- जोधपुर जाते वक्त रखें इन बातों का ख्याल, कम बजट में पूरी हो जाएगी आपकी ट्रिप

हाल ही में दीपिका और रणवीर सिंह ने भी अपनी पहली एनिवर्सरी हाल ही में मनाई है। प्रियंका और निक की तरह ही रणवीर और दीपिका को भी कई बॉलीवुड सेलेब्स ने बधाई दी थी और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। हमारी तरफ से प्रियंका और निक को शादी की सालगिराह की ढेर सारी बधाई।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP