पति, पत्नी और वो फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है। 1978 में इसी टाइटल के साथ बनी संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर के किरदारों के साथ बनी ये फिल्म अब 2019 में कार्तिक आर्यन, भूमी पेडनेकर और अनन्या पांडे के साथ बनाई गई है। इसमें मुख्य किरदारों के नाम बदल दिए गए हैं, लेकिन कार्तिक आर्यन, संजीव कुमार के किरदार में हैं। भूमी, विद्या सिन्हा के किरदार में हैं और अनन्या ने रंजीता कौर का किरदार लिया है। फिल्म का ट्रेलर आते ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।
कहानी बिलकुल वैसी ही है। हालात से परेशान मेन लीड एक्टर की शादी जल्दी हो जाती है और फिर उनकी जिंदगी में आती है एक 'वो' जिससे वो तरह-तरह के झूठ बोलते हैं और साथ ही साथ अपनी पत्नी से भी कई तरह के झूठ बोलते हैं। ये कॉमेडी फिल्म है जिसमें दोनों महिलाएं अपने पार्टनर की झूठी बातों पर यकीन करती हैं और बेवफाई के मामले को हास्यप्रद तौर पर दिखाया गया है।
हालांकि, ये अपने आप में बहुत ही खराब बात है कि बेवफाई जैसे मामले को कॉमेडी की तरह दिखाया जा रहा है, लेकिन बॉलीवुड से हम ज्यादा उम्मीद नहीं रख सकते हैं। हालांकि, इस फिल्म में एक ऐसा डायलॉग बोला गया है जिसपर विवाद हो गया है और होना भी चाहिए। फिल्म में मैरिटल रेप को लेकर मज़ाक किया गया है और ये यकीनन खराब बात है।
फिल्म में कार्तिक आर्यन एक डायलॉग में कह रहे हैं। 'पत्नी से सेक्स मांगे तो भिखारी, पत्नी को सेक्स न दें तो अत्याचारी, और अगर जुगाड़ लगाकर सेक्स हासिल कर भी लिया तो बलात्कारी भी हम ही हैं।'
इसे जरूर पढ़ें- बदल गई हैं बालिका वधु की छोटी आनंदी, तस्वीरों में देखिए उनका स्टाइलिश और फिट अवतार
भारत में जहां #Metoo मूवमेंट को लेकर इतनी बात हो चुकी है। जहां मैरिटल रेप को लेकर केस सुप्रीम कोर्ट में भी चला है (भले ही सुप्रीम कोर्ट ने इसे बलात्कार और जुर्म की कैटेगरी में नहीं रखा) ऐसे में इस गंभीर मामले में मज़ाक करना सही नहीं है। इसे यकीनन कंसेंट के मामले को एकदम ही खत्म कर दिया गया। इस डायलॉग को ट्विटर ने अच्छे से नहीं लिया और सोशल मीडिया पर इस फिल्म को ट्रोल किया जा रहा है।
"Biwi se sex maang lein toh hum bikhaari
— Shreemi Verma (@shreemiverma) November 4, 2019
Biwi ko sex na de toh hum atyachaari
Aur kisi tarah jugaad laga ke usse sex haasil kar lena toh balaatkari bhi hum hai"
I don't expect anything from a Kartik Aaryan movie but this is dismal https://t.co/q61BFOmD38
लोगों ने कार्तिक आर्यन के किरदार को लेकर भी काफी कुछ कहा। बीवी नंबर 1 जैसी फिल्म में सलमान खान और करिश्मा अंत में एक हो जाते हैं, लेकिन क्या ये सही था?
I will pay good money to see a journalist or literally anyone ask the people associated with #PatiPatniAurWoh how and why they think rape is a joke.
— Shahana Yasmin (@shahana_y) November 4, 2019
इस मैरिटल रेप के जोक को लेकर लोगों का मानना है कि 2019 में भी अगर फिल्म मेकर इस बात को लेकर संजीदा नहीं होंगे तो फिर समाज का क्या होगा।
Someone please tell Juno Chopra that it's 2019 and rape jokes are unacceptable.@TheAaryanKartik how did you agree to that dialogue? @Aparshakti @ananyapandayy @bhumipednekar @TSeries #PatiPatniAurWoh is same old Govinda crap being reheated and sold to us... shameful!!
— Rupali Pant | रूपाली पंत | ਰੂਪਾਲੀ ਪਂਤ 🇮🇳 (@KrazyGal92) November 4, 2019
इस तरह के गंभीर मुद्दे का जवाब हम इतनी आसानी से नहीं बना सकते हैं। सलमान खान ने जब रेप को लेकर मज़ाक किया था तो उन्हें भी काफी ट्रोल होना पड़ा था।
At 1.17, @TheAaryanKartik's character laments how "kisi tarah jugad laga sex hasil karne se" 'poor' men are labelled as rapists.
— Shreya 🎶 (@ShreyaTeresita) November 4, 2019
Reducing consent & #MeToo to a joke, this is film making?
Shame on you, @TheAaryanKartik & makers of #PatiPatniAurWoh !https://t.co/TbzcX13SGH
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन का किरदार उसी तरह का है जिस तरह उनकी हर फिल्म में होता है। वो महिलाओं के खिलाफ कुछ न कुछ बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं। पहली फिल्म से लेकर लेटेस्ट तक यही चला आ रहा है।
इसे जरूर पढ़ें- अगर लग रहा है अकेलापन तो इन 6 चीज़ों को कर सकती हैं ट्राई
pathetic to say the least. cracking a joke on marital RAPE so casually, wouldn’t be surprised to see people enjoying the scene and having a good laugh at it. Well done. #PatiPatniAurWoh https://t.co/WWuTaPHFbq
— ⎊ (@saumya_x) November 4, 2019
कुल मिलाकर इस नई फिल्म में भी वही सब दिक्कतें सामने आ रही हैं जो पहले से कही जा रही हैं। बॉलीवुड रेप और महिला छेड़खानी को लेकर संजीदा अभी भी नहीं हुआ है और इस डायलॉग के बाद भी ये समझा जा सकता है कि किसी भी तरह से अभी तक लोग इस मामले में आगे नहीं बढ़ पाए हैं। 2019 में भी अगर हम अभी सचेत नहीं हुए और इतने बड़े #Metoo आंदोलन को लेकर भी अगर कुछ नहीं किया गया है तो यकीनन ये चिंता की बात है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों