रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत ज्यादा तनाव लेने की वजह से बहुत सी महिलाएं डिप्रेशन की शिकार होने लगती हैं तो वहीं कुछ चिड़चिड़ी और झगड़ालू हो जाती हैं। अगर आप भी अपने भीतर ऐसी ही चीजें महसूस कर रही हैं तो समझ लीजिए कि आपको खुद को कूल रखने की सबसे ज्यादा जरूरत है। इसका आसान तरीका है बेहतरीन कॉमेडी फिल्में देखना। इस जॉनर की फिल्में देखने से ना सिर्फ आपका मन बहल जाता है, बल्कि फिल्मों की कॉमेडी सिचुएशन्स पर खुलकर ठहाके लगाने से आपके शरीर में खून का दौरान अचानक बढ़ जाता है और शरीर की सारी मांसपेशिया सक्रिय हो जाती हैं। उस पर दोस्तों के साथ मौजमस्ती, गपशप आपके मन की बोरियत को पूरी तरह से खत्म कर देते हैं। अपना दिल बहलाने के लिए आपके इन पांच फिल्मों को जरूर देखना चाहिए।
वेलकम
इस फिल्म में दो गैंगस्टर भाई जिस तरह से अपनी बहन की शादी के लिए तिकड़में भिड़ाते हैं, उसे देखकर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगी। खासतौर पर अपनी बहन संजना के लिए नाना का प्यार और उनका गुस्सा कंट्रोल करने का तरीका लाजवाब है। उधर उनके छोटे भाई के रंग भी कुछ कम नहीं हैं। गैंगस्टर परिवार से रिश्ता होने को लेकर लड़के वालों के घर में जिस तरह का हंगामा मचता है, उसे देखकर आपका सारा स्ट्रेस काफूर हो जाएगा।
पीके
हमारे समाज में धर्म के नाम पर जिस तरह की अंधभक्ति है और धर्म के 'ठेकेदार' जिस तरह से लोगों को मूर्ख बनाते हैं, उस पर हल्के-फुल्के तरीके से सवाल उठाए गए हैं। यह फिल्म आज के समय के यंग माइंडसेट को दर्शाती है और रूढ़ियों को छोड़ प्रोग्रेसिव होने के लिए प्रेरित करती है। फिल्म में आमिर खान ने जितनी तरह के गेटअप बदले हैं और अलग-अलग तरह की बॉडी लैंग्वेज दिखाई है, उसे देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगी।
3 इडियड्स
पढ़ाई को लेकर हमारे समाज में जिस तरह का हौवा है और रूढ़ियां हैं, उसे फिल्म में बड़े मजेदार तरीके से दिखाया गया है। साथ ही मिडिल क्लास फैमिली के बच्चों पर अपने पेरेंट्स की इच्छा के अनुसार अपना प्रोफेशन चुनने का जिस तरह का दबाव होता है, उसे भी कॉमेडी के पुट के साथ बहुत प्रभावी तरीके से दिखाया गया है। तीन दोस्तों की यह कहानी हर महिला को गुदगुदाती है और इंस्पायर करती है।
हंगामा
इस 'ऑल टाइम फेवरेट' फिल्म में एक्शन, कॉमेडी, रोमांस सबकुछ एकसाथ नजर आता है। एक लड़की के दो दीवाने हैं और दोनों ही उसे पाने के लिए जुगत लगाते हैं, लेकिन उनके बीच पक रही खिचड़ी में दूसरे किरदारों का क्या हाल होता है, उसे देखकर आपके पेट में हंसते-हंसते दर्द भी हो सकती है।
Read more : इन बॉलीवुड एक्सेस से सीखिए कि ब्रेकअप होने के बाद कैसे निभाई जाए दोस्ती
भेजा फ्राई
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों