herzindagi
amruta khanvilkar travel story

बॉलीवुड की एक्ट्रेस अमृता को है ट्रेवलिंग से प्यार, इन लोगों के साथ करना चाहती हैं एक मजेदार ट्रिप

अमृता कहती हैं कि वो जब भी कहीं घूमने का प्लान बनाती हैं तो घर के सभी सदस्यों की पैकिंग वो खुद करती हैं। वो बैग पैक करने में माहिर हैं।  
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-13, 19:48 IST

ट्रेवल करने का सबका अपना तरीका होता है कोई पहाड़ों को देखना चाहता है तो कोई गहरे समंदर में डुबकी लगाना चाहता है। किसी को पसंद है सोलो ट्रेवलिंग तो कोई अपनी पूरी पलटन लेकर जाना चाहता है। ट्रेवल करने के अपने ही स्टाइल के बारे में हमसे हाल ही में बात की टेलीविज़न एक्टर हिमांशु ए मल्होत्रा की पत्नी और जानी-मानी अभिनेत्री अमृता खानविलकर ने।

amruta khanvilkar travel story

अमृता ने कहा कि उन्हें ट्रेवल करना बहुत पसंद है मगर वो अकेले कभी ट्रेवल नहीं कर पाती, उन्हें अंजान जगहों पर अकेले नींद नहीं आती और जब भी वो कहीं घूमने के बारे में सोचती हैं तो उन्हें लगता है कि इसका मज़ा फैमिली के साथ ही आएगा। अमृता ने हमसे अपने ट्रेवल बकेट लिस्ट के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे वो इस ट्रिप के लिए अपने पेरेंट्स को तैयार कर रही हैं।

amruta khanvilkar travel story

रणवीर सिंह से इंस्पायर होकर गई थीं स्विट्ज़रलैंड

अमृता कहती हैं कि जब रणवीर सिंह स्विट्ज़रलैंड के ब्रांड एम्बेसडर बने तो मैं उनसे बहुत इंस्पायर हुई और मेरा बड़ा मन था कि मैं भी वहां जाऊं। मैं अपने पति, और फैमिली के साथ वहां गई थीं, हमने माउंटेन्स और स्नो देखा, स्विट्ज़रलैंड में माउंट टिटलिस मुझे बहुत पसंद आया जहाँ केबल कार से जाना होता है। हम बहुत छोटे थे तब मनाली गए थे और वहां हमने स्नो देखा था और इतने सालों बाद स्विट्ज़रलैंड में स्नो देखना बहुत अच्छी फीलिंग थीं। ये ट्रिप हमारे लिए बहुत ख़ास थी और हमने सबके काम को ध्यान में रखते हुए बड़ी मुश्किल से आठ दिन निकाले थे। माउंट टिटलिस में केबल कार और Tunnel भी था, वहां जाकर हमने स्नो मैन भी बनाया।

amruta khanvilkar travel story

पेरेंट्स को ले जाना चाहती हैं नॉर्वे 

अमृता कहती है कि उनका नेक्स्ट ट्रेवल टारगेट है नॉर्वे, Northern Light! यहाँ मैं अपने पेरेंट्स के साथ जाना चाहती हूँ, ये बहुत ही खूबसूरत होता है। लेकिन, इसके लिए मैं अपने पेरेंट्स को थोडा तैयार कर रही हूँ, यहाँ काफी चलना पड़ता है। इसलिए मैं उन्हें कह रही हूँ वॉक पर जाएं और थोडा वार्म-अप करें, तो वहां वो ज्यादा एन्जॉय कर पाएंगे। इसके अलावा मैं Santorin जो कि ग्रीस में हैं और ऑस्ट्रेलिया जाना चाहती हूँ।

amruta khanvilkar travel story

अमृता कहती हैं कि वो जब भी कहीं घूमने का प्लान बनाती हैं तो घर के सभी सदस्यों की पैकिंग वो खुद करती हैं। वो बैग पैक करने में माहिर हैं। इसके अलावा अमृता शादी से पहले अपने पति के साथ 20 दिन लम्बे ट्रिप पर भी गई थीं। और इस दौरान उन्होंने एम्स्टर्डम, दुबई और यूरोप के तीन शहर घूमीं थीं। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।