ट्रेवल करने का सबका अपना तरीका होता है कोई पहाड़ों को देखना चाहता है तो कोई गहरे समंदर में डुबकी लगाना चाहता है। किसी को पसंद है सोलो ट्रेवलिंग तो कोई अपनी पूरी पलटन लेकर जाना चाहता है। ट्रेवल करने के अपने ही स्टाइल के बारे में हमसे हाल ही में बात की टेलीविज़न एक्टर हिमांशु ए मल्होत्रा की पत्नी और जानी-मानी अभिनेत्री अमृता खानविलकर ने।
अमृता ने कहा कि उन्हें ट्रेवल करना बहुत पसंद है मगर वो अकेले कभी ट्रेवल नहीं कर पाती, उन्हें अंजान जगहों पर अकेले नींद नहीं आती और जब भी वो कहीं घूमने के बारे में सोचती हैं तो उन्हें लगता है कि इसका मज़ा फैमिली के साथ ही आएगा। अमृता ने हमसे अपने ट्रेवल बकेट लिस्ट के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे वो इस ट्रिप के लिए अपने पेरेंट्स को तैयार कर रही हैं।
रणवीर सिंह से इंस्पायर होकर गई थीं स्विट्ज़रलैंड
अमृता कहती हैं कि जब रणवीर सिंह स्विट्ज़रलैंड के ब्रांड एम्बेसडर बने तो मैं उनसे बहुत इंस्पायर हुई और मेरा बड़ा मन था कि मैं भी वहां जाऊं। मैं अपने पति, और फैमिली के साथ वहां गई थीं, हमने माउंटेन्स और स्नो देखा, स्विट्ज़रलैंड में माउंट टिटलिस मुझे बहुत पसंद आया जहाँ केबल कार से जाना होता है। हम बहुत छोटे थे तब मनाली गए थे और वहां हमने स्नो देखा था और इतने सालों बाद स्विट्ज़रलैंड में स्नो देखना बहुत अच्छी फीलिंग थीं। ये ट्रिप हमारे लिए बहुत ख़ास थी और हमने सबके काम को ध्यान में रखते हुए बड़ी मुश्किल से आठ दिन निकाले थे। माउंट टिटलिस में केबल कार और Tunnel भी था, वहां जाकर हमने स्नो मैन भी बनाया।
पेरेंट्स को ले जाना चाहती हैं नॉर्वे
अमृता कहती है कि उनका नेक्स्ट ट्रेवल टारगेट है नॉर्वे, Northern Light! यहाँ मैं अपने पेरेंट्स के साथ जाना चाहती हूँ, ये बहुत ही खूबसूरत होता है। लेकिन, इसके लिए मैं अपने पेरेंट्स को थोडा तैयार कर रही हूँ, यहाँ काफी चलना पड़ता है। इसलिए मैं उन्हें कह रही हूँ वॉक पर जाएं और थोडा वार्म-अप करें, तो वहां वो ज्यादा एन्जॉय कर पाएंगे। इसके अलावा मैं Santorin जो कि ग्रीस में हैं और ऑस्ट्रेलिया जाना चाहती हूँ।
अमृता कहती हैं कि वो जब भी कहीं घूमने का प्लान बनाती हैं तो घर के सभी सदस्यों की पैकिंग वो खुद करती हैं। वो बैग पैक करने में माहिर हैं। इसके अलावा अमृता शादी से पहले अपने पति के साथ 20 दिन लम्बे ट्रिप पर भी गई थीं। और इस दौरान उन्होंने एम्स्टर्डम, दुबई और यूरोप के तीन शहर घूमीं थीं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों