ऐसी कहावत है कि जहां चार बर्तन होते हैं वहां खटपट तो होती ही है। यह कहावत बॉलीवुड के लोगों पर एकदम फिट बैठती है। मगर, इसके बावजूद कोई यह नहीं कहता है, ‘ऐसा अब कभी नहीं करुंगी या करुंगा।’ मगर, बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए ‘इंकार का मतलब इंकार’ होता है। इस बात को ऐश्वर्या राय बच्चन ने प्रूव भी किया है। जी हां, एक्टर सलमान खान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन ने उनके साथ काम करने से इंकार कर दिया और आजतक दोनों कभी एक फ्रेम में साथ नजर नहीं। जबकि वहीं बॉलीवुड के दूसरे एक्स–कपल्स को साथ देखा गया। इनमें रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और शाहिद कपूर और आलिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोडि़यां मिसाल है। मगर, ऐसा क्या हुआ था जो ऐश्वर्या ने सलमान के साथ कभी न काम करने की कसम खा ली।
फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ की एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने जब मी टू कैंपेन चालाया और नाना पाटेकर की सारी पोल खोल कर रख दी तो उनका साथ देने के लिए कई एक्ट्रेसेस सामने आईं। ऐश्वर्या राय से भी जब पूछा गया कि उनके साथ कभी बदसलूकी की गई है तो उन्होंने खुल कर कहा, ‘मैं इस बात को कई बार पहले भी स्वीकार चुकी हूं कि मैं भी बदसलूकी का शिकार हो चुकी हूं।’ वैसे ऐश्वर्या ने पहली बार अपनी दिल का हाल बयान नहीं किया वह पहले भी सलमान के द्वारा उनके साथ की गई बदसलूकी पर कई बार बोल चुकी हैं। आइए जानते हैं अपने ब्रेकअप के बारे में सलमान और ऐश्वर्या ने कब-कब क्या बोला।
वर्ष 1997 में सलमान और ऐश्वर्या की लव स्टोरी शुरू हुई। उस वक्त सलमान सुपर स्टार थे और ऐश्वर्या राय इंडस्ट्री में स्ट्रगलिंग दौर में थीं। सलमान की गर्लफ्रेंड उन दिनों सोमी अली हुआ करती थीं। संजय लीला बंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में सलमान के लिए उन दिनों एक्ट्रेस की तलाश हो रही थीं। सलमान ने ऐश्वर्या का नाम सजेस्ट किया और उन्हें फिल्म मिल गई। फिल्म में वह सलमान की हिरोइन बन गईं और असल जिंदगी में उनकी गर्लफ्रेंड। सोमी को यह बार 1999 में पता चली। वह सलमान का साथ छोड़ विदेश चली गईं। सोमी के जाते ही सलमान और ऐश्वर्या और करीब आने लगे।
फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ सुपर डूपर हिट हुई। फिल्म के साथ ही ऐश्वर्या के करियर में टर्निंग प्वॉइंट आया और उन्हें कई ऑफर्स आने लगे। मगर, सलमान इस रिश्ते पर शादी की मोहर लगाना चाहते थे। ऐश्वर्या ने भी सलमान के साथ रिश्ते में रहने के लिए अपने पेरेंट्स से भी लड़ाई की और घर बदल लिया। यह बात ऑथर बिसवादीप घोष ने भी अपनी 2004 में लॉन्च हुई बुक ‘हॉल ऑफ फेम ऐश्वर्या राय’ में लिखी है। मगर, ऐश्वर्या करियर की शुरुआत में शादी करने से हिचक रही थीं। साथ ही ऐश्वर्या के फादर भी सलमान के साथ बेटी का रिश्ता करना नहीं चाहते थें।
फिर नवंबर 2001 की एक रात सलमान ऐश्वर्या के घर पहुंचे। वह उस वक्त 17वें अपार्टमेंट में रहती थीं। सलमान ने जोर-जोर से ऐश्वर्या का दरवाजा पीटना शुरू किया। उन्होंने धमकी थी कि अगर उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो वह 17वीं मंजिल से कूद जाएंगे। तब ऐश्वर्या के पिता ने पुलिस को बुलाया। यह ड्रामा रात 3 बजे तक चलता रहा। इस बात को 2002 मे ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए एक इंटरव्यू में स्वीकार भी किया। उन्होंने कहा, ‘ अगर आप किसी से प्यार करते हो तो उससे लड़ते भी हो। और यह सच कि ऐसा हुआ था। ऐश्वर्या के पेरेंट्स बहुत अच्छे हैं। उन्होंने जो किया वह सही था। मेरी कंप्लेन करके उन्होंने कुछ गलत नहीं किया था। मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है।’
2002 में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के फंक्शन में जब ऐश्वर्या राय हाथों में फैक्चर और आंखों पर चश्मा लगा कर पहुंची तो सबने यही कहा कि सलमान ने उन्हें मारा है। मगर, ‘ऐश्वर्या ने कहा, लोगों को विश्वास क्यों नहीं होता कि मैं सीढियों से गिर गई हूं।’ बाद में 27 सितंबर 2002 में एश्वर्या राय ने पहली बार खुल कर बोला ‘सलमान से मेरा ब्रेकअप लास्ट मार्च में हुआ था। वह इसके बाद भी मुझे कॉल करके परेशान करते थे और बकवास करते थे। वह मुझे मेरे को-स्टार्स के साथ जोड़ते थे। उन्होंने मेरे साथ हाथापाई भी की है। मैं इसके बावजूद अपना काम कर रही थी, जैसे कि मेरे साथ कुछ हुआ ही नहीं हो। सलमान खुद को भी चोट पहुंचाते थे। मैं लकी हूं कि मैं इन सबसे खुद को निकाल पाई हूं।’
और इस तरह बॉलीवुड के 2 फेमस सितारे साथ मिलते-मिलते रह गए। ऐश्वर्या और सलमान का ब्रेकअप हो गया। आप और भी सितारों के ब्रेकअप और लिंक अप की दिलचस्प कहानियां यहां पढ़ सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।