Onam Messages & Wishes in Hindi: ओणम का त्यौहार भारत में काफी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। खासकर दक्षिण भारत में ओणम का त्यौहार पड़े पैमाने पर मनाया जाता है। इस खास मौके पर दक्षिण भारत के कई शहरों में नौका दौड़, भैंस और बैल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
इस साल देश भर में 20 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक ओणम का त्यौहार मनाया जाएगा। इस खास मौके पर कई लोग एक दूसरे को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देते हैं।
अगर आप भी ओणम पर्व के खास मौके पर अपनों को मैसेज के माध्यम से बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
1. घर को रंगोली से सजाओ,
अच्छे-अच्छे पकवान बनाओ,
नए कपड़े पहनकर आओ,
साथ मिलकर ओणम का पर्व मनाओ !
Happy Onam !
2. बुराई की हार, खुशियों का त्योहार
प्यार की बौछार, मिठाइयों की बहार
ओणम के इस शुभ अवसर पर
आप सभी को मिले खुशियां अपार !
Happy Onam 2023 !
3. इससे पहले कि शाम हो जाए
मेरा संदेश औरों की तरह आम हो जाए
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए
आपको ओणम की हार्दिक शुभकामनाएं !
Happy Onam !
4. ओणम सबके जीवन में नई रोशनी लाएं
उन्नति और प्रगति के नए रास्ते खुल जाएं
खुशियां आपके जीवन में सदा के लिए बस जाएं !
ओणम की हार्दिक शुभकामनाएं !
इसे भी पढ़ें: Onam 2023: जानिए आखिर कैसे मनाया जाता है ओणम का त्यौहार?
5. अपने हृदय से नफ़रत मिटाकर सभी से प्यार करें
ओणम महोत्सव पर हमारी शुभकामनाएं स्वीकार करें !
Happy Onam 2023 !
6. सच की जीत हो और बुराई की हार
ओणम के त्यौहार में हो प्यार की बौछार
ओणम के शुभ अवसर पर
आप सभी को मिले खुशियां अपार !
ओणम की हार्दिक शुभकामनाएं !
7. ओणम का यह प्यारा त्योहार
जीवन में लाएगा खुशियां अपार
महाबली विराजे आपके द्वार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार !
Happy Onam 2023 !
8. स्वादिष्ट पकवानों का लुत्फ उठाएं
राजा महाबली का धूमधाम से स्वागत करें
इस त्योहार का पूरे परिवार के साथ आनंद उठाएं !
ओणम की हार्दिक बधाई !
9. आपके जीवन में हमेशा बिखरे प्यार करे रंग
आपके जीवन में कभी न आए कोई भी गम
मिले आपको सुख-समृद्धि और अच्छी सेहत
ओणम के अवसर पर करते हैं बस यही दुआ !
Happy Onam 2023 !
10. मस्ती कभी न हो स्लो
धन और शोहरत की हो बौछार
ऐसा हो आपका ओणम का त्यौहार !
ओणम की हार्दिक बधाई !
इसे भी पढ़ें: Surya Gochar 2023: आज हो रहा है सूर्य का सिंह राशि पर गोचर, इन 4 राशियों पर आ सकती हैं बड़ी समस्याएं
11. आप जहां भी हों
ओणम के इस त्योहार पर
आपकी सभी इच्छाएं पूरी हों।
Happy Onam 2023 !
12. करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर खुशियां साथ
राजा महाबली की होगी कृपा
है सब पर उनका आशीर्वाद !
ओणम की हार्दिक बधाई !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।