पूरे विश्वभर में इस वक्त कोरोना वायरस संक्रमण का आतंक फैला हुआ है। भारत में भी हर दिन इस वायरस की चपेट में लोग आ कर बीमार पड़ रहे हैं। पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिती है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों का इस घोर संकट से उबरने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही पीएम मोदी ने देश के सभी लोगों से घंटी बजा कर डॉक्ट्स, पुलिस, जर्नालिस्ट और ऐसी कई सेवाएं देने वालों का अभिनंदन करने की अपील की थी जो इस कठिन परिस्थिति में भी लोगों को की मदद के लिए घर से बाहर हैं। 22 मार्च की शाम 5 बजे देश के आप लोगों के साथ ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और देश की फेमस पर्सनालिटीज ने भी इस अपील में उन्हें सपोर्ट किया था।
वहीं 3 अप्रैल को एक बार फिर पीएम मोदी देश की जनता से मुखातिब हुए और उन्होंने इस कोरोना के अंधकार को सकारात्मकता के उजाले से नष्ट करने के लिए देशवासियों से कहा। मोदी जी की इस अपील को भी देशवासियों ने स्वीकारा और सभी एक साथ खड़े नजर आए। आम लोगों के साथ ही 5 अप्रैल की रात 9 बेजे 9 मिनट के लिए बॉलीवुड और व्यापार जगत के प्रसिद्ध लोगों ने भी अपने-अपने घरों को दियों से रौशन किया। आइए आपको भी इस अद्भुत नजारे की एक झलक दिखाएं।
इसे जरूर पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा 21 दिन का Total Lockdown है कोरोना वायरस को रोकने का एकमात्र रास्ता
View this post on Instagram
नरेंद्र मोदी की इस अपील को नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने भी स्वीकारा। जो तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं उन्हें देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि नीता अंबानी ने पूरे एंटीलिया में दिए जलवाए और खुद भी मुकेश अंबानी के साथ दिया जलाते नजर आईं। वीडियो में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी दिया जलाने के साथ ही 'महामृत्युंजय मंत्र जाप ' करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: श्लोका मेहता से लेकर ऐश्वर्या, दीपिका और करीना तक, जनता कर्फ्यू में सेलेब्स का दिखा ऐसा अंदाज़
कैटरीना कैफ ने भी अपने घर की छत पर 4 कैंडिल्स जला कर 9pm9minute के चैलेंज को स्वीकारा। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीर शेयर की है उसके साथ एक बहुत ही खूबसूतर कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा है, 'May it be a light to u in dark places when all other lights go out “ (LOTR )..... 🪔 💛' कैटरीना धो रही हैं बरतन तो हिना खान लगा रही हैं पोछा
View this post on Instagram
9pm9minute के इस चैलेंज को माधुरी दीक्षित ने भी पूरे परिवार के साथ स्वीकारा और उन सभी सेवाओं को देने वालों को धन्यवाद कहा जो इस मुश्किल वक्त में अपनी ड्यूटीज को पूरा कर रहे हैं। माधुरी दीक्षित के इस वीडियो को देखें, वह अपने पूरे परिवार के साथ इसमें दियों के साथ नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
आलिया भट्ट ने भी कैंडिल्स जला कर 9pm9minute के इस त्योहार में हिस्सा लिया। उन्होंने तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर बहुत अच्छा मैसेज भी लिखा है। आलिया ने लिखा है, 'जब मैं छोटी थी तब डैडी को माथे पर किस करती थी। तब वह कहते थे 'अहा, लाइट आ गई।' तब मैं इसका मतलब नहीं समझती थी। मगर, अब समझ आ रहा है कि लाइट कैसे आपके जीवन में उजाला फैला देती है। यह ब्यूटी, ताकत और उम्मीद है। हमे हमेशा ही अपने अंदर भी इसी तरह से उजाला रखना चाहिए।' Viral Video: क्या लिव-इन में रह रहे हैं आलिया भट्ट-रणबीर कपूर?
View this post on Instagram
9pm9minute दिया जला कर बच्चन फैमिली ने भी इस पीएम मोदी को सपोर्ट किया। जहां ऐश्वर्या अभिषेक और आराध्या ने घर के मंदिर में दिया जलाया वहीं अमिताभ बच्चन ने घर से आसमान पर टॉर्च की लाइट फेंकी। सलमान खान-ऐश्वर्या राय बच्चन की कुछ तस्वीरें जिनमें झलकता था एक दूसरे के लिए प्यार
View this post on Instagram
देश के फेमस बिजनेस मैन रतन टाटा भी 9pm9minute दिया जला कर पीएम मोदी का साथ देते नजर आए। उनकी भी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है। Unseen Pictures: जवानी के दिनों में कितने हैंडसम दिखते थे रतन टाटा, देखें तस्वीरें
View this post on Instagram
Let there be light.....there is light at the end of this dark tunnel....
बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर भी अपने दोनों बच्चों और मां के साथ घर की छत को दियों, टॉर्च और मोबाइल की लाइट से जगमगाते हुए नजर आए। वहीं फिल्म मेकअप मधुर भंडारकर भी अपने घर की छत पर दिया रखते हुए दिखे।
View this post on Instagram
भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी अपने घर में दिए जलाते नजर आए । अनुष्का शर्मा ने एक तस्वीर शेयर की और उसके साथ कैप्शन लिखा , 'मैं बहुत सालों से दिया जला रही हूं और हर बार अपने अंधकार को मिटाने के उद्देश्य से ऐसा करती हूं मगर, आज मैं हर उस आदमी के लिए ईश्वर से प्रे कर रही हूं जो इस कठिन परिस्थिति से जुझ रहा है। ' 80 करोड़ के बंगले सहित इन 5 मेहंगी चीजों के मालिक है अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
View this post on Instagram
पीएम मोदी की 9pm9minutes दिया जलाने की इस अपील को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी स्वीकारा। दोनों ही एक तस्वीर में कैंडल जलाए नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
पीएम मोदी की इस 9pm9minutes दिया जलाने की इस अपील को बॉलीवुड के लगभग हर सेलिब्रिटी ने स्वीकारा और अपने घर पर दिया जलाया। इन सेलिब्रिटीज में जाह्नवी कपूर, कपिल शर्मा, अनन्या पांडे, रजनीकांत, मनीष मल्होत्रा, हेमा मालिनी, पूजा हेगड़े, हार्दिक पांडेया, हरभजन सिंह, साइना नेहवाल, आदि सभी हिस्सा लेते नजर आए। दीपिका पादुकोण ने क्यों किया था एक्स-बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मालया से ब्रेकअप, जानें वजह
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वैसे बॉलीवुड इंडस्ट्री ही नहीं टीवी इंडस्ट्री के फेमस लोग भी पीएम मोदी की 9pm9minutes दिया जलाने की अपील पर उनका सपोर्ट करते हुए नजर आए। इनमें रश्मि देसाई, मौनी रॉय, हिना खान, हिमांशी खुराना, प्रिंस नरुला, पारस छाबड़ा, करिश्मा तन्ना आदि ने भी हिस्सा लिया।
यह तस्वीरें बयान करती हैं कि इस इस मुश्किल घड़ी में आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटीज तक सभी एक साथ खड़े हैं और हर कठिन परिस्थिति का साथ में सामना करने के लिए तैयार हैं। झाड़ू-पोछे से लेकर खाना बनाने तक सब कुछ कर रहे हैं बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला, देखें वीडियो
Image Credit: Viral Bhayani
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।