Viral Video: झाड़ू-पोछे से लेकर खाना बनाने तक सब कुछ कर रहे हैं बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्‍ला, देखें वीडियो

बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्‍ला खाली समय में कर रहे हैं मां की किचन में हेल्‍प। वीडियो हो रहा है वायरल। आप भी देखें। 

main

बिग बॉस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्‍ला जब तक बिग बॉस हाउस के अंदर थे तब तक घर के सदस्‍यों को दिक्‍कत थी कि वह घर को कोई काम नहीं करते हैं। मगर, जब से पूरे देश में लॉक डाउन हुआ है तब से सिद्धार्थ शुक्‍ला घर में अपनी मां के साथ हर काम में हाथ बटा रहे हैं। बीते दिनों सिद्धार्थ शुक्‍ला ने एक लीडिंग मीडिा हाउस को दिए इंटरव्‍यू में भी इस बात को स्‍वीकार किया था कि वह घर के सारे काम कर रहे हैं और समय का सही इस्‍तेमाल कर रहे हैं। वहीं अब उन्‍होंने खुद ही अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें आप खुद ही देख सकते हैं कि सिद्धार्थ शुक्‍ला कितने कामकाजी हो गए हैं।

दरअसल, सिद्धार्थ शुक्‍ला ने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सिद्धार्थ शुक्‍ला अपने घर में झाड़ू-पोछा कर रहे हैं। इतना ही नहीं सिद्धार्थ ने अपनी मां की किचन में भी हेल्‍प की है। वीडियो में वह प्‍याज और दूसरी सब्जियां काटते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं एक वीडियो और भी वायरल हो रहा है जिसमें सिद्धार्थ अपने किचन में हैं और सब्‍जी बना रहे हैं। वीडियो को देख कर पता लग रहा है कि सिद्धार्थ आलू की स्‍ब्‍जी बना रहे हैं। इन दोनों वीडियो को देखने के बाद जो लोग सिद्धार्थ शुक्‍ला के कुछ भी न करने की बात कहते रहे हैं उनका करारा जवाब मिल जाएगा। साथ ही सिद्धार्थ शुक्‍ला को घर इतने सारे काम करता देख उनकी फीमेल फैंस को भी बहुत खुशी होगी।

इसे जरूर पढ़ें: बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्‍ला किचन में मां को खाना बनाने में कर रहे हैं हेल्‍प, खुद दी जानकारी

बिग बॉस हाउस में ये थे टास्‍क

जब सिद्धार्थ शुक्‍ला बिग बॉस हाउस में थे तब उन्‍हें सब्जियों को काटने और घर को क्‍लीन करने का टास्‍क दिया गया था। किचन के काम को लेकर रश्मि देसाई और देवोलीना हमेशा ही सिद्धार्थ से लड़ती भी रहती थीं। हालाकि, सिद्घार्थ शुक्‍ला जब बिग बॉस हाउस के अंदर आ रहे थे तब ही उन्‍होंने कह दिया था कि वह किचन का कोई काम नहीं करना जानते।फिर से रोमांस करते नजर आए सिद्धार्थ शुक्‍ला-शहनाज गिल, देखें तस्‍वीरें

यहां तक कि उनकी मां ने भी इस बात को स्‍वीकार किया थ कि सिद्धार्थ को घर का कोई काम नहीं करना आता। वह सिर्फ खाना खाना ही जानते हैं। मगर, बिग बॉस हाउस के अंदर न केवल सिद्धार्थ ने सब्जियां काटी बल्कि चाय बनाना और गोल रोटियां बेलना भी सीखा था।

इसे जरूर पढ़ें: Bhula Dunga Song Out: सिद्धार्थ शुक्‍ला-शहनाज गिल के फैंस के लिए खुशखबरी, देखें वीडियो

View this post on Instagram

Days Of Quarantine! . . Click the link in my bio to watch the full video! . #QuarantineLife #HouseholdChores

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) onMar 27, 2020 at 7:14am PDT

मां ने लिखा था इमोशनल लेटर

सिद्धार्थ शुक्‍ला जब बिग बॉस हाउस के अंदर थे तब उनकी मां ने उन्‍हें टीवी पर काम करता देख बिग बॉस को एक थैंक्‍सगिविंग लेटर लिखा था। सिद्धार्थ शुक्‍ला की मां ने लिखा था, 'मैं बिग बॉस का धन्‍यवाद कहना चाहती हूं कि उनकी वजह से सिद्धार्थ वह काम करने लगे हैं जो उन्‍होंने पहले कभी नहीं किए।सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपने स्‍पेशल बॉन्‍ड पर शहनाज गिल ने कही ये बात

वह पहले से ज्‍यादा पेशेंस रखने लगे हैं। सिद्धार्थ को रोटियां सेकनी आ गई हैं। यह देख कर मैं बहुत ही खुश हूं। सिद्धार्थ में आए यह बदलाव सभी को बहुत पसंद आ रहे हैं।'

खैर, सिद्धार्थ शुक्‍ला के लिए बहुत सारे शादी के रिश्‍ते पहले ही आ रहे थे मगर अब उन्‍हें इस तरह घर के काम में मां का हाथ बटाता देख सिद्धार्थ के लिए और भी रिश्‍ते आने लगेंगे। वहीं जिन लोगों को सिद्धार्थ के घर का कुछ भी काम न करने से शिकायत थी उनका मुंह भी इन दो वीडियोज को दख कर बंद हो जाएगा।ये हैं सिद्धार्थ शुक्ला की 5 सबसे बड़ी फाइट्स

Image Credit: sidharthshukla_fc12/ Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP