दीपिका पादुकोण ने क्‍यों किया था एक्‍स-बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मालया से ब्रेकअप, जानें वजह

आखिर क्‍यों हुआ था दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ माल्‍या का ब्रेकअप? आप भी जानें पूरी कहानी। 

throwback story deepika padukone

बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में नए रिश्‍ते बनना और बिगड़ना बेहद आम बात है। यहां के लोग कब लव रिलेशनशिप में आते हैं और कब उनका ब्रेकअप हो जाता है इसका अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है। कई बार तो ब्रेकअप का कारण भी नहीं पता चल पाता है और कई बार सेलिब्रिटीज चीख-चीख कर अपने ब्रेकअप की वजह बता देते हैं। ऐसा ही एक ब्रेकअप दीपिका पादुकोण और बिजनेस टायकून विजय माल्‍या के बेटे सिद्धार्थ माल्‍या का भी हुआ था। दोनों कब रिलेशनशिप में आए और कब दोनों अलग हुए पता ही नहीं चल पाया। मगर, दोनों ने ही अपने ब्रेकअप की वजह को मीडिया से शेयर किया। आज हम आपको दीपिका और सिद्धार्थ के इस ब्रेकअप की दुखभरी कहानी बताएंगे।

यह बात सभी जानते हैं कि दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। दीपिका पादुकोण विजय माल्‍या के किंगफिशर कलैंडर की मॉडल भी रह चुकी हैं। हालाकि, फिल्‍म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में कदम रखने वाली दीपिका पादुकोण ने एक बार कामयाबी की सीढि़यां चढ़नी शुरू की तो दोबारा पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

इसे जरूर पढ़ें: दीपिका पादुकोण खाली समय में सेहत और ब्‍यूटी पर इस तरह से दे रही हैं ध्‍यान, देखें तस्‍वीरें

deepika padukone throwback story

बॉलीवुड में आने से पहले भी दीपिका रिलेशनशिप में थीं और बॉलीवुड में एंट्री करने के साथ ही एक्‍टर रणबीर कपूर के साथ वह रिलेशनशिप में आ गई थीं। मगर, यह रिश्‍ता ज्‍यादा दिन नहीं टिका। तब दीपिका के दुख भरे समय में उन्‍हें अपना कंधा दिया था सिद्धार्थ माल्‍या ने। सिद्धार्थ माल्‍या को लेकर अवॉर्ड फंक्‍शन, इंटरव्‍यूज में जब दीपिका से पूछा जानें लगा तो उन्‍होंने इस बात को स्‍वीकारा कि हां वह सिद्धार्थ के साथ रिलेशनशिप में हैं। दीपिका और सिद्धार्थ को कई ईवेंट्स और अवॉर्ड फंक्‍शन में साथ देखा गया। मगर,अचानक एक दिन दीपिका ने इस बात का एलान कर दिया कि वह अब सिद्धार्थ माल्‍या के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं। इंटरनैशनल बिजनेस टाइम्‍स को दिए एक पुराने इंटरव्‍यू में दीपिका ने बताया था, 'मैं इस रिलेशनशिप को बचाने की बहुत कोशिश की थी मगर, सिद्धार्थ का व्‍यवहार बहुत ही अजीब होता जा रहा था। लास्‍ट टाइम हम जब डिनर पर गए तो उसने मेरे से बिल पे करने के लिए कहा। यह बहुत ही अजीब था। उसके बाद मुझे इस रिश्‍ते में कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। '

इसे जरूर पढ़ें: दीपिका पादुकोण की तरह घर बैठे फेशियल मसाज से करें अपना स्किन केयर

siddharth mallya  and deepika engaged

वहीं सिद्धार्थ ने कहा, 'मेरे मुश्किल वक्‍त में दीपिका ने मेरा साथ छोड़ दिया। दीपिा वह दिन भूल गई जब मैं उसे मेहंगे गिफ्ट्स देता था। मैंने से मेहंगे डायमंड और लग्‍जीरियस बैग्‍स दिए हैं। इतना ही नहीं मैंने उसके बिहाफ पर उसके दोस्‍तों के लिए बड़ी पार्टीज दी हैं। मगर, दीपिका को यह सब कुछ याद नहीं है।' इसके साथ ही दीपिका और सिद्धार्थ की लव स्‍टोरी का चैप्‍टर क्‍लोज हो गया।दीपिका-रणवीर का रोमी और कपिल देव के लुक में ये रोमांटिक अंदाज देखिए

रणबीर कपूर के साथ भी हुआ था ब्रेकअप

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की लवस्‍टोरी के बहुत सारे किस्‍सा हैं। वहीं उनके ब्रेकअप के भी बहुत सारे किस्‍से हैं। दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर बहुत ही कम समय के लिए रिलेशनशिप में थे मगर, दीपिका इस रिलेशनशिप को लेकर काफी भावुक थीं।दीपिका पादुकोण की तरह हैं सांवली तो अपनाएं ये 6 ब्‍यूटी टिप्‍स

वहीं रणबीर कपूर कुछ समय बाद कैटरीना कैफ के साथ रिलेशनशिप में आ गए। रणबीर से ब्रेकअप होने के बाद दीपिका पादुकोण काफी समय तक डिप्रेशन में भी रहीं मगर, बाद में उनकी लाइफ में कुछ समय के लिए सिद्धार्थ माल्‍या आए और फिर उनसे ब्रेकअप के बाद वह रणवीर सिंह के साथ रिलेशनशिप में आ गईं।जब दीपिका पादुकोण ने एसिड को लेकर किया स्टिंग ऑपरेशन, पूरी खबर पढ़ें

siddharth mallya wife

निहार पांडया के साथ भी था रिश्‍ता

अपने मॉडलिंग के दिनों में दीपिका पादुकोण मॉडल निहार पांडया के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों कि मुलाकात एक एक्टिंग स्‍कूल में हुई थी। दोनों दोस्‍त बने और फिर लवर। 3 साल तक यह रिश्‍ता चला मगर बाद में दीपिका को इस रिश्‍ते से मूव-ऑन करना ही सही लगा और उन्‍होंने निहार से ब्रेकअप कर लिया। ऐसा भी कहा जाता है कि शुरुआती दिनों में दीपिका निहार के घर में ही रहा करती थीं।

फिलहाल वर्ष 2018 में दीपिका पादुकोण ने एक्‍टर रणवीर सिंह के साथ शादी कर ली है। दोनों ही एक दूसरे के साथ 5 साल रिलेशनशिप में रहे और बाद में दोनों ने इटली के लेक कोमो में शादी कर ली। दोनों ही साथ में काफी खुश भी हैं।दीपिका पादुकोण ने प्रेग्नेंसी को लेकर बोली ये बात, पढ़े पूरी खबर

Image Credit:Hamara photo, cheerrssnews/instagram ,deepikapadukone.sl/instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP