आप सभी को मालूम है कि हाल में ही दीपिका पादुकोण की नई फिल्म छपाक रिलीज हुई है। इस फिल्म में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की लाइफ में घटित घटना को दीपिका ने अपने अभिनय के जरिए लोगों तक पहुचाया है। लेकिन आपने कभी ये सोचा है कि इस घटना के पीछे जिस एसिड का इस्तेमाल किया गया है वो मार्केट में मिलना समाज के लिए कितना सही और कितना गलत। आपको बता दे की दीपिका पादुकोण इसी एसिड पर एक सामाजिक वीडियो बनया है और ये जानना चाह कि आम लोग इससे कितना प्रभावित और जागरूक है।
इसे भी पढ़ें:दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक इन दो राज्यों में हुई टैक्स फ्री
दरअसल, फिल्म छपाक की टीम ने एक वीडियो बनाया और यह देखना चाहा कि आज भी मार्केट में मिलने वाली एसिड को लेकर समाज कितना सजग है। लेकिन, छापक टीम ने जो सोचा था उससे परे चीज देखने को मिला। तकरीबन पांच मिनट के इस वीडियो में टीम ने ये देखा कि आज भी आम लोगों में एसिड के प्रति कोई अधिक जागरूकता नहीं दिख रही है। इस वीडियो को दीपिका पादुकोण ने खुद अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
बुधवार को टीम छपाकद्वारा किए गए इस सामाजिक प्रयोग वीडियो को शेयर किया गया, यह देखने के लिए कि इसकी बिक्री बंद होने की घोषणा के बावजूद दुकानों पर एसिड कैसे आसानी से उपलब्ध है। लेकिन, लगभग छपाकके टीम को ऐसी कोई जागरूकता और डर नहीं दिखा जो ये टीम देखना चाहती थी। छपाक की टीम न केवल बॉक्स-ऑफिस पर एसिड अटैक के बारे में बताना चाहा है, और ये जमीनी स्तर पर भी देखना चाहती थी कि देश में हो रहे एसिड अटैक के पहलू से आम लोग जानकार है या नहीं। इस वीडियो को अभी तक लगभग पच्चास हजार लोगों के लाइक्स और कमेंट्स किया है।
आपको बता दे की दीपिका पादुकोण खुद एक वैन में थी और ये सारी वीडियो देख रही थी की एसिड को लेकर आम लोग कितना सचेत है। दीपिका अपने वैन में अंडरकवर थी और लगातार ये मॉनिटर कर रही थी कि आसपास की दुकानों में किस स्तर पर एसिड मिल रहे हैं। हालांकि, केवल एक ही था जिसने एक वैध आईडी प्रमाण की मांग की थी और जब आईडी प्रदान नहीं किया गया, तो उसने एसिड बेचने से इनकार कर दिया था।
इसे भी पढ़ें:दीपिका पादुकोण ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की बेटी संग मनाया जन्मदिन, तस्वीरें देखें
दीपिका पादुकोण ने फिल्म में लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया है। फिल्म में मालती के संघर्ष को दिखाया गया था। छपाक फिल्म 10 जनवरी, 2020 को स्क्रीन पर रिजील हुई थी। इस फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मैसी ने भी अभिनय किया है। फ़िलहाल, दीपिका फिल्म 83 में भी आगे नज़र आने वाली है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों