जब दीपिका पादुकोण ने एसिड को लेकर किया स्टिंग ऑपरेशन, पूरी खबर पढ़ें

दीपिका पादुकोण ने एक स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से जानना चाहा कि आज भी दुकाने में एसिड कैसे इतने आसानी से मिल रहे हैं 

deepika padukone chhapaat team operation on buying acid

आप सभी को मालूम है कि हाल में ही दीपिका पादुकोण की नई फिल्म छपाक रिलीज हुई है। इस फिल्म में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की लाइफ में घटित घटना को दीपिका ने अपने अभिनय के जरिए लोगों तक पहुचाया है। लेकिन आपने कभी ये सोचा है कि इस घटना के पीछे जिस एसिड का इस्तेमाल किया गया है वो मार्केट में मिलना समाज के लिए कितना सही और कितना गलत। आपको बता दे की दीपिका पादुकोण इसी एसिड पर एक सामाजिक वीडियो बनया है और ये जानना चाह कि आम लोग इससे कितना प्रभावित और जागरूक है।

इसे भी पढ़ें:दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक इन दो राज्यों में हुई टैक्स फ्री


दरअसल, फिल्म छपाक की टीम ने एक वीडियो बनाया और यह देखना चाहा कि आज भी मार्केट में मिलने वाली एसिड को लेकर समाज कितना सजग है। लेकिन, छापक टीम ने जो सोचा था उससे परे चीज देखने को मिला। तकरीबन पांच मिनट के इस वीडियो में टीम ने ये देखा कि आज भी आम लोगों में एसिड के प्रति कोई अधिक जागरूकता नहीं दिख रही है। इस वीडियो को दीपिका पादुकोण ने खुद अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

deepika padukone chhapaat team string operation on buying acid inside

बुधवार को टीम छपाकद्वारा किए गए इस सामाजिक प्रयोग वीडियो को शेयर किया गया, यह देखने के लिए कि इसकी बिक्री बंद होने की घोषणा के बावजूद दुकानों पर एसिड कैसे आसानी से उपलब्ध है। लेकिन, लगभग छपाकके टीम को ऐसी कोई जागरूकता और डर नहीं दिखा जो ये टीम देखना चाहती थी। छपाक की टीम न केवल बॉक्स-ऑफिस पर एसिड अटैक के बारे में बताना चाहा है, और ये जमीनी स्तर पर भी देखना चाहती थी कि देश में हो रहे एसिड अटैक के पहलू से आम लोग जानकार है या नहीं। इस वीडियो को अभी तक लगभग पच्चास हजार लोगों के लाइक्स और कमेंट्स किया है।

deepika padukone chhapaat team string operation on buying acid inside

आपको बता दे की दीपिका पादुकोण खुद एक वैन में थी और ये सारी वीडियो देख रही थी की एसिड को लेकर आम लोग कितना सचेत है। दीपिका अपने वैन में अंडरकवर थी और लगातार ये मॉनिटर कर रही थी कि आसपास की दुकानों में किस स्तर पर एसिड मिल रहे हैं। हालांकि, केवल एक ही था जिसने एक वैध आईडी प्रमाण की मांग की थी और जब आईडी प्रदान नहीं किया गया, तो उसने एसिड बेचने से इनकार कर दिया था।

deepika padukone chhapaat team string operation on buying acid inside

इसे भी पढ़ें:दीपिका पादुकोण ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की बेटी संग मनाया जन्मदिन, तस्वीरें देखें

दीपिका पादुकोण ने फिल्म में लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया है। फिल्म में मालती के संघर्ष को दिखाया गया था। छपाक फिल्म 10 जनवरी, 2020 को स्क्रीन पर रिजील हुई थी। इस फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मैसी ने भी अभिनय किया है। फ़िलहाल, दीपिका फिल्म 83 में भी आगे नज़र आने वाली है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP