दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक इन दो राज्यों में हुई टैक्स फ्री

समाज को एसिड अटैक सर्वाइवर्स के बारे में सकारात्मक संदेश देने के लिए छपाक को टैक्स फ्री किया गया

chhapaak declares tax free in madhya pradesh and chhattisgarh state govt

दीपिका पादुकोण इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। कुछ दिन पहले अपने जन्मदिन को लेकर तो उससे पहले से ही अपनी फिल्म छपाक को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म छपाक को लेकर उनके फैंस इस इंतेज़ार में थे की कब उनकी फिल्म रिलीज हो। अब जब फिल्म रिलीज हो गई हो तो इस फिल्म को दो राज्यों ने टैक्स फ्री कर दिया है। समाज को एसिड अटैक सर्वाइवर्स के बारे में सकारात्मक संदेश देने के लिए छपाक को टैक्स फ्री कर दिया गया है-

इसे भी पढ़ें:दीपिका पादुकोण ने प्रेग्नेंसी को लेकर बोली ये बात, पढ़े पूरी खबर

film chhapaak declares tax free in madhya pradesh and chhattisgarh state govt inside


दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक रिलीज होते ही मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया। टैक्स फ्री करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी, कि राज्य में इसे टैक्स फ्री किया जाता है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्विट किया, 'मैं दीपिका पादुकोण-अभिनीत छपाक फिल्म की घोषणा करता हूं, जो एसिड अटैक सर्वाइवर्स पर आधारित फिल्म है और 10 जनवरी को मध्य प्रदेश में कर मुक्त होने के लिए तैयार है।"

आगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर ट्विट करते हुए बोले ' फिल्म महिलाओं के बारे में समाज को एक सकारात्मक संदेश देती है जो एसिड अटैक सर्वाइवर्स हैं, दर्द, आत्मविश्वास, संघर्ष, आशा और जुनून की अपनी कहानी को चित्रित करके और ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के लिए,"उन्होंने कहा'।

film chhapaak declares tax free in madhya pradesh and chhattisgarh state govt inside

मध्य प्रदेश से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। एक अधिकारिक सुचना के तहत बोला गया की दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश है।

फिल्म की कहानी

फिल्म छपाक की कहानी मालती अग्रवाल (दीपिका पादुकोण) की है, जिसपर एसिड से अटैक किया गया है। मूवी में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी अहम किरदार में हैं। फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है।

इसे भी पढ़ें:दीपिका पादुकोण ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की बेटी संग मनाया जन्मदिन, तस्वीरें देखें

दीपिका की आने वाली अगली फिल्म की बात करे तो दीपिका फिल्म 83 में नज़र आने वाली है। इस फिम में दीपिका रणवीर सिंह की पत्नी का किरदार निभा रही है। यह फिल्म वर्ष 1983 में भारत द्वारा विश्व क्रिकेट कप के जीतने पर आधारित है। इस फिल्म में रणवीर सिंह क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP