दीपिका पादुकोण इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। कुछ दिन पहले अपने जन्मदिन को लेकर तो उससे पहले से ही अपनी फिल्म छपाक को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म छपाक को लेकर उनके फैंस इस इंतेज़ार में थे की कब उनकी फिल्म रिलीज हो। अब जब फिल्म रिलीज हो गई हो तो इस फिल्म को दो राज्यों ने टैक्स फ्री कर दिया है। समाज को एसिड अटैक सर्वाइवर्स के बारे में सकारात्मक संदेश देने के लिए छपाक को टैक्स फ्री कर दिया गया है-
इसे भी पढ़ें:दीपिका पादुकोण ने प्रेग्नेंसी को लेकर बोली ये बात, पढ़े पूरी खबर
दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक रिलीज होते ही मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया। टैक्स फ्री करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी, कि राज्य में इसे टैक्स फ्री किया जाता है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्विट किया, 'मैं दीपिका पादुकोण-अभिनीत छपाक फिल्म की घोषणा करता हूं, जो एसिड अटैक सर्वाइवर्स पर आधारित फिल्म है और 10 जनवरी को मध्य प्रदेश में कर मुक्त होने के लिए तैयार है।"
यह फ़िल्म समाज में ऐसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास , संघर्ष , उम्मीद , और जीने के जज़्बे की कहानी पर आधारित है और ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 9, 2020
2/2
आगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर ट्विट करते हुए बोले ' फिल्म महिलाओं के बारे में समाज को एक सकारात्मक संदेश देती है जो एसिड अटैक सर्वाइवर्स हैं, दर्द, आत्मविश्वास, संघर्ष, आशा और जुनून की अपनी कहानी को चित्रित करके और ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के लिए,"उन्होंने कहा'।
मध्य प्रदेश से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। एक अधिकारिक सुचना के तहत बोला गया की दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश है।
फिल्म की कहानी
फिल्म छपाक की कहानी मालती अग्रवाल (दीपिका पादुकोण) की है, जिसपर एसिड से अटैक किया गया है। मूवी में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी अहम किरदार में हैं। फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है।
इसे भी पढ़ें:दीपिका पादुकोण ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की बेटी संग मनाया जन्मदिन, तस्वीरें देखें
दीपिका की आने वाली अगली फिल्म की बात करे तो दीपिका फिल्म 83 में नज़र आने वाली है। इस फिम में दीपिका रणवीर सिंह की पत्नी का किरदार निभा रही है। यह फिल्म वर्ष 1983 में भारत द्वारा विश्व क्रिकेट कप के जीतने पर आधारित है। इस फिल्म में रणवीर सिंह क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों