herzindagi
ratan tata  religion

Unseen Pictures: जवानी के दिनों में कितने हैंडसम दिखते थे रतन टाटा, देखें तस्वीरें

भारत के बड़े बिजनेसमैन रतन टाटा के जवानी के दिनों की तस्वीरें आपने इससे पहले कभी नहीं देखी होंगी। यहां देखें तस्वीरें। 
Editorial
Updated:- 2020-02-17, 18:34 IST

जब भारत के बड़े बिजनेसमैन की बात होती हैं तो उसमें एक नाम रतन टाटा का भी आता है। रतन टाटा ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। यह तस्वीरें उनके जवानी के दिनों की थीं। यह वो तस्वीरे थी जब वह लॉस एंजेलिस में थे। अपनी इन तस्वीरों में रतन टाटा बेहद हैंडसम नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान उनके लुक्स को और भी सवार रही है। 

इस तस्वीर पर उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है। रतन टाटा ने लिखा है, ‘पहले मैं यह तस्वीर कल पोस्ट करने वाला था मगर जब मुझे थ्रोबैक्स के बारे में पता चला तो मैंने यह गुरुवार के दिरन पोस्ट की। यह मेरे लॉस एंजेलिस के दिनों की तस्वीर है।’

 इसे जरूर पढ़ें: मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की शादी की ऐसी 6 चीजें जो किसी और की शादी में दिखना मुमकिन नहीं

 

 

 

View this post on Instagram

I was going to post this yesterday, but I was then told about “throwbacks” and how they occur on Thursdays. So here is a throwback from my days in LA, not long before I happily returned to India. #throwbackthursday

A post shared by Ratan Tata (@ratantata) onJan 22, 2020 at 9:48pm PST

आपको बता दें कि जब रतन टाटा के फॉलोवर्स ने उनकी यह तस्वीर देखी तो वह क्रेजी हो गए। किसी ने उनकी तस्वीर पर लिखा ‘सर आप बहुत हैंडसम हैं इन तस्वीरों में भी और अब भी।’ तो किसी ने लिखा, ‘आप कितने क्यूट और हैंडसम लगते थे। आप पूरे हॉलीवुड स्टर नजर आ रहे हैं सर।’

 इसे जरूर पढ़ें: Throwback Pic: ध्यान से देखें तस्वीर और बताएं किस एक्टर को गोद में उठाए हैं लता मंगेशकर

 रतन टाटा की यह तस्वीरें पहली बार सामने आई हैं। वैसे तो 82 की उम्र में भी रतन टाटा बेहद हैंडसम और गुडलुकिंग लगते हैं। उन्होंने खुद को बहुत ही अच्छे से मेनटेन किया है। मगर आज हम आपको उनकी कुछ पुरानी तस्वीरों से रूबरू कराएंगे। 

 ratan tata  family

बीते वर्ष रतन टाटा ने एक तस्वीर शेयर की थी। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर है और इस तस्वीर में वह बैठ कर किताब पढ़ते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘समय कितनी जल्दी बीत जाता है। मुझे इस तस्वीर को देख कर लगता है अभी कल की ही तो बात थी जब मैं कॉलेज में था। मेरे स्ट्रग्ल्स और जीवन से जो पाठ मैंने पढ़े हैं वह सभी मेरे दिल के करीब है। जीवने में और क्या रखा है।’

rattan tata  unseen pictures  of his younger days

इस तस्वीर में रतन टाटा किना लोगों के साथ है उसे बता पाना संभव नहीं है मगर रतन टाटा इस तस्वीर में बेहद अनोखे अंदाज में नजर आ रहे हैं। 

ratan tata  family tree

रतन टाटा की यह तस्वीर काफी पुरानी है इस तस्वीर में रतन टाटा बिजनेसमैन KPP Nambiar के साथ हैं। 

ratan tata  net worth

रतन टाटा को इस मुकाम तक पहुंचाने वाले जेआरडी टाटा के साथ वह खुद इस तस्वरी में मौजूद है। दोनों किसी विषय पर बात कर रहे हैं। 

ratan tata  house

रतन टाटा ने  Cornell University से ग्रैजुएशन किया है और यह तस्वीर उनके कॉलेज के दिनों की है। वर्ष 1962 में रतन टाटा लॉस एंजेलिस में थे और वह पढ़ाई के साथ ही Jones and Emmons  के साथ काम भी करते थे। इस तस्वीर में वह अपने कॉलेजमेट के साथ नजर आ रहे हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

Everyone told us it couldn’t be done without having a joint venture or a partnership with an international company. That if I did this, I would be linked to failure. But we went ahead anyway. There were technical issues and many lessons we learned. It was a wonderful experience to be breaking new ground. The chances to give up were many. We stayed the course, worked out each issue, and that was the birth of India’s 1st indigenous car, The Tata Indica.

A post shared by Ratan Tata (@ratantata) onNov 6, 2019 at 5:55am PST

 

पढ़ाई पूरी कर रतन टाटा जब भारत वापिस आए तब उन्होंने टाटा ग्रुप ज्वॉइन किया और 1991 से 2012 तक वह इस ग्रुप के चेयरमेन रहे। उनकी चेयरमेनशिप के दौरान कंपनी को रेवेन्यू 40 गुना बढ़ गया था। 

 

टाटा इंडिका भारत की पहली indigenous car थी जिसे बनाने में टाटा मोटर्स ने बहुत मेहनत की थी। रतन टाटा ने अपने इंस्टाग्राम पर टाटा इंडिका की पहली तस्वीर भी शेयर की और साथ में कैप्शन लिख है, ‘सभी ने इस प्रोजेक्ट के लिए कहा था कि बिना पार्टनरशिप या फिर विदेशी मदद के यह पूरा नहीं हो पाएगा। मगर हमने हार नहीं मानी। इस दौरान बहुत सारी तकनीकी दिक्कतें आईं मगर हमने उनसे नई चीजें सीखीं और इस तरह टाटा इंडिका का जन्म हुआ।’

 

रतन टाटा को हाल हि में Tycon 2020 Lifetime Achievement Award  मिला है जो उन्हें इनफोसेस के को-फाउंडर नरायण मूर्थी ने दिया है। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।