herzindagi
pataudi tree

Unseen Pics: ये तस्वीरें हैं करीना कपूर की रॉयल ससुराल की, आपने पहले नहीं देखी होंगी

करीना कपूर की रॉय ससुराल के बारे में आज हम आपको कुछ तस्वीरों के जरिए बातएंगे। कौन-कौन हैं उनकी ससुराल में।
Editorial
Updated:- 2020-01-07, 14:43 IST

भारत में कई राजघराने हैं। कुछ राजघराने गुमनामी की चादर ओढ़ चुके हैं तो कुछ राजघराने पीढ़ी दर पीढ़ी और भी ज्यादा फेमस होते जा रहे हैं। हाला कि अब इन राजघरानों में कोई राजा या रानी नहीं रहा मगर उनकी रॉयलटी में आज भी कोई कमी नहीं आई है। ऐसे ही परिवारों में एक है पटौदी फैमिली। जहीं हम बात कर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्वर्गीय खिलाड़ी मंसूर अली खान पटौदी के परिवार का। इस परिवार से कई चर्चित नाम जुड़े हुए हैं।

वेटरेन एक्ट्रेस शमीला टैगोर, सैफ अली खान, सोहा अली खान, करीना कपूर, अमृता सिंह, सारा अली खान, तैमूर और कुणाल खेमू। इनमें से ज्यादातर लोग भारतीय सिनेमा से तालुक रखते हैं। वैसे तो पटौदी फैमिली के बारे में आप सभी ने काफी कुछ सुना होगा। मगर आज हम आपको इस परिवार से जुड़ी कुछ खास बातें और अनदेखी तस्वीरें दिखाएंगे। 

इसे जरूर पढ़ें: See Pictures: करीना कपूर और सैफ अली खान के 800 करोड़ रुपए के पटौदी पैलेस को अंदर से देखें

Kareena  Sasural Unseen  Pictures

70 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी शर्मिला टैगोर जब हिंदी सिनेमा में आई तो उनकी खूबसूरती के साथ लोग उनकी बोल्ड इमेज के भी दीवाने हो गए। शर्मिला टैगोर की मुलाकात जब इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मंसूर अली खान से हुई तो पहली ही नजर में ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।

इसे जरूर पढ़ें: देखिए रॉयल पटौदी पैलेस में खुशनुमा वक्त बिताते सैफ अली खान, करीना और तैमूर की तस्वीरें

saif ali khan Royal pataudi house Unseen Pictures

शर्मिला और मंसूर अली खान पटौदी की पहली मुलाकात कोलकाता स्थित शर्मिला टैगोर के घर पर ही हुई थी। मंसूर अपने किसी दोस्त के साथ वहां फंक्शन में गए थे। जब दोनों ने एक दूसरे को पसंद कर लिया तो बात शादी तक पहुंची और वर्ष 1969 दिसंबर 27 को दोनों की शादी हो गई। शादी के लिए शर्मीला टैगोर को अपना धर्म बदलना पड़ा। 

kareena  kapoor bollywood  sasural  unseen pictures

इसके बाद वर्ष 1970 में मंसूर अली खान और शर्मीला टैगोर की पहली संतान के तौर पर सैफ अली खान का जन्म हुआ। सैफ के बाद वर्ष 1976 में सबा अली खान और 1978 में सोहा अली खान का जन्म हुआ। बच्चों की देखभाल के लिए शर्मीला टैगोर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कुछ वक्त के लिए अलविदा कह दिया। 

Kareena  Kapoor Actress  Royal Sasural  Unseen Pictures

मंसूर अली खान के बाद सैफ अली खान को पटौदी का नवाब बनाया जाना था मगर उससे पहले ही सरकार ने नवाबों का पद ही खत्म कर दिया। खैर सैफ ने भी अपनी मां शर्मीला टैगोर को फॉलो किया और बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने चले आए। बॉलीवुड में कदम रखते ही सैफ अली खान की दोस्ती उस वक्त की टॉप एक्ट्रेस अमृता सिंह से हो गई थी। यह दोस्ती धीरे से प्यार में बदल गई और सैफ ने अपने से 13 वर्ष बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी कर ली। हाला कि अमृता सिंह और सैफ अली खान की शादी केवल 13 वर्ष ही चली। दोनों के 2 बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान भी हैं। 

Bollywood  Actress  Kareena Kapoor  Sasural

आपको बता दें कि सारा अली खान अब बॉलीवुड इंडस्ट्री की न्यू सेनसेशन बन चुकी हैं। सारा अली खान की अब तक 2 फिल्में भी रिलीज हो गई हैं। सारा अली खान बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ बहुत ही टैलेंटेड एक्ट्रेस भी हैं। उनके फैशनेबल अंदाज को युवा महिलाओं के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान पूरी तौर पर सैफ अली खान की कॉपी नजर आते हैं। इब्राहिम अली खान के लिए खुद शर्मीला टैगोर भी यह बात कह चुकी हैं कि इब्राहिम में पूरे गुण पटौदियों के हैं वह दिखते भी बिलकुल वैसे ही हैं। 

 

गौरतलब है कि, वर्ष 2012 में सैफ अली खान ने बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी कर ली थी। दोनों का अफेयर वर्ष 2008 में शुरू हुआ था। सैफ अली खान से शादी का फैसला करीना कपूर के लिए आसान नहीं था क्योंकि वह सैफ से 10 वर्ष छोटी थीं। मगर अब करीना को यही कहते हुए सुना जाता है कि सैफ से शादी का डिसीजन उनकी लाइफ का बेस्ट डिसीजन है। 

 

करीना और सैफ का एक बेटा तैमूर भी है। तैमूर मीडिया में अपनी क्यूटनेस के लिए काफी फेमस है। तैमूर को बॉलीवुड में सबसे फेमस स्टार किड कहा जाता है। तैमूर जो भी करते हैं वह एक खबर बन जाता है। तैमूर की तरह ही सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया नवमी भी मीडिया में काफी फेमस हैं। तैमूर और इनाया की बहुत सारी क्यूट-क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। दोनों ही भाई-बहन साथ बेहद प्यारे नजर आते हैं। 

 

तो मौजूदा समय में पटौदी फैमिली से तालुक रखने वाले हर सदस्य के बारे में हमने आपको बता दिया है। अब इस परिवार और लोग तब जुड़ेंगे जब सारा अली खान या इब्राहिम अली खान शादी करने लायक हो जाएंगे। तैमूर और इनाया तो अभी काफी छोटे हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।