herzindagi
pataudi palace inside photos gurugram

Pataudi Palace Inside Photos: देखिए रॉयल पटौदी पैलेस में खुशनुमा वक्त बिताते सैफ अली खान, करीना और तैमूर की तस्वीरें

सैफ अली खान के खानदानी घर पटौदी पैलेस जो गुड़गांव में स्थित है नवाबों की शान कहलाता है। ये शानदार पैलेस न सिर्फ पटौदी खानदान की विरासत है बल्कि इसने कई सालों का इतिहास भी अपने अंदर समेत हुआ है। 
Editorial
Updated:- 2023-09-20, 14:30 IST

करीना कपूर, सैफ अली खान, तैमूर और जे.. पटौदी फैमिली को साथ में देखकर फैंस को जितनी खुशी मिलती है, उससे कही ज्यादा फैंस को तब मजा आता है जब पटौदी फैमिली के खूबसूरत और प्यार भरे लम्हों की झलक पटौदी हाउस से बाहर आती है। पटौदी पैलेस में सैफ अली खान, करीना कपूर, तैमूर अली खान की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। ये शानदार पैलेस न सिर्फ पटौदी खानदान की विरासत है बल्कि इसने कई सालों का इतिहास भी अपने अंदर समेत हुआ है। आप भी इस आर्टिकल में पटौदी हाउस की शानदार इनसाइड फोटोज देख सकते हैं। 

saif ali khan at pataudi palace gurgaon inside

तस्वीरों में सैफ अली खान अपने इस भव्य घर के अलग-अलग स्पॉट्स पर नजर आ रहे हैं। आर्कीटेक्चर के मामले में इस घर का जवाब नहीं। इस महल में बड़े-बड़े हॉल हैं, बगीचे हैं, जिसे देखना आंखों को सुकून देता है।

इसे जरूर पढ़ें: पटौदी पैलेस के अंदर की तस्वीरें, तैमूर का बर्थडे किया गया था यहां सेलिब्रेट

 

 

 

View this post on Instagram

Get your home looking like the Pataudi Palace, on a budget! Sepia paper, old photographs and rich frames make for a perfect picture collage! It helps if you have @saif_alikhan in the house as well. pic: idiva @homecanvas 👑👑👑 . #saifalikhan #pataudipalace #saifalikhan #royaldecor #homedecorindia #interiordesign #royalliving #luxuryhomes #heritagehomes #oldworldcharm #palacesofindia #indianpalaces #homecanvas

A post shared by Home Canvas (@homecanvas) onMay 18, 2016 at 10:31am PDT

 इस महल में ऐशो-आराम की जिंदगी वैसी ही है, जिसे पाने का हर कोई ख्वाब देखता है। सैफ और उनके परिवार को उनके इस पुश्तैनी घर में देखते हुए फैन्स भी काफी इंप्रेस हो रहे हैं। 

saif ali khan kareena kapoor taimur at pataudi palace gurgaon inside

इस तस्वीर में सैफ करीना, तैमूर अली खान और अपने प्यारे पेट के साथ खुशगवार लम्हे बिताते नजर आ रहे हैं। तस्वीर देखकर साफ जाहिर होता है कि सैफ कितना रिलैक्स्ड फील कर रहे हैं। वाकई इस तरह का सुकून पाकर पूरी तरह से रिफ्रेश फील किया जा सकता है।

ऐतिहासिक पटौदी पैलेस की शान है निराली 

pataudi palace gurgaon inside

पटौदी पैलेस का निर्माण सन 1900 में हुआ था। इस पैलेस को इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है। शायद आपको यह जानकर हैरानी हो, लेकिन यह महल साल 2005 से लेकर 2014 तक नीमराना होटल हुआ करता था, लेकिन इसके बाद सैफ ने फिर से इसका पजेशन लिया और इसका रिनोवेशन कराया। आखिर क्यों ना हो, अपनी मिट्टी और अपने पुश्तैनी घर से सैफ का खास जुड़ाव जो है।

इसे जरूर पढ़ें: सैफ अली खान की यह बात करीना कपूर के साथ अमृता सिंह और सारा के दिल को भी छू गई थी

saif ali khan kareena kapoor taimur at pataudi palace gurgaon inside

रेनेवोशन कराने के बाद से ही सर्दियां बिताने के लिए सैफ और उनका पूरा परिवार पटौदी पैलेस आते हैं। यहां सैफ की मां शर्मिला टैगोर रहती हैं, जो अपने समय की मशहूर अदाकारा रही हैं। मां शर्मीला का खयाल रखती हैं बेटी सबा अली खान, जो दिल्ली में ही रहती हैं। 

 

रॉयल पटौदी पैलेस की ये है खासियत

 

 

 

View this post on Instagram

Saif Ali Khan’s old family picture with Amrita Singh and little Sara Ali Khan & Ibrahim Khan 🤩

A post shared by Spotted By Z (@celebrityspaghetti) onJan 3, 2019 at 7:19am PST

जीक्यू मैगजीन की एक रिपोर्ट के अनुसार पटौदी पैलेस में 150 कमरे हैं। इसमें 7 ड्रेसिंग रूम हैं, 7 बेडरूम हैं, 7 बिलियर्ड्स रूम हैं। यहां ड्रॉइंग रूम और डाइनिंग रूम भी काफी बड़े-बड़े हैं। इस घर को बनवाने के लिए ऑर्डर सैफ के दादाजी इफ्तिखार अली खान ने दिया था। रॉबर्ट टोर रसेल ने इसे डिजाइन किया था और इसकी इंस्पिरेशन उन्होंने अपने समय के कलोनियल मैंशन्स (औपनिवेशक काल के बड़े बंगले) से ली थी। इस भव्य पैलेस में इतना स्पेस है कि इसमें एक गांव को आसानी से बसाया जा सकता है। जाहिर है सैफ अपने इस पुश्तैनी घर में तैमूर और करीना के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के साथ ढेर सारी मस्ती भी करते हैं। 

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ नेटफ्लिक्स पर 'बाजार' फिल्म आने के बाद अब सेक्रेड गेम्स की शूटिंग में मसरूफ हैं, वहीं करीना गुड न्यूज के लिए अक्षय कुमार के साथ शूटिंग कर रही हैं। करीना रणवीर सिंह, विकी कौशल, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, जहानवी कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ उनकी आने वाली फिल्म तख्त में नजर आएंगी।  

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरीज पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।