बॉलीवुड इंडस्ट्री के आइडियल कपल्स में से एक करीना कपूर और सैफ अली खान शादीशुदा लोगों के लिए मिसाल हैं। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है हालाकि उनमें से एक भी फिल्म नहीं चली है। दोनों के बीच उम्र का भी फासला है। देखा जाए तो करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान से उम्र में 10 बरस छोटी हैं। मगर, इन सबके बावजूद करीना और सैफ के बीच की बॉन्डिंग जबरदस्त है। करीना कपूर और सैफ अली खान की पहली मुलाकात फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान हुई थी। दोनों ही पहले अच्छे दोस्त बनें। मगर, इस रिश्ते में बदलाव की झलक तब नजर आई जब सैफ अली खान ने करीना कपूर को शादी के लिए प्रपोज किया। जी हां, आपने सही सुना सैफ अली खान ने करीना कपूर को सीधे शादी के लिए प्रपोज किया था। वो भी एक बार नहीं दो बार। मगर, सैफ अली खान के प्रपोजल को करीना कपूर ने दोनों ही बार रिजेक्ट कर दिया था। एक लीडिंग इंटरटेंमेंट वेबसाइट को इंटरव्यू देते हुए करीना कपूर ने इस बात का खुलासा भी किया है।
इसे जरूर पढ़े: सैफ और करीना का प्यार जताने का अंदाज़ है कुछ अलग, जानिए उन्ही की ज़ुबानी
आपको बता दें कि सैफ अली खान ने फिल्म टशन की शूटिंग के वक्त ही करीना कपूर को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। करीना कपूर ने एक इंटरटेनमेंट वेबसाइट को इंटरव्यू देते वक्त कहा, ‘हम ग्रीस में थे। फिल्म टशन की शूटिंग चल रही थी और सैफ ने तब मुझे पहली बार शादी के लिए प्रपोज किया था। तब मैंने उन्हें मना कर दिया था। दोबार फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान ही लद्दाख में भी सैफ ने मुझे प्रपोज किया था। तब भी मेरा जवाब वही था। सैफ ने मुझसे सीधे कहा था, ‘मुझे लगता है कि हमें शादी कर लेनी चाहिए।’ तब मैंने बोला मैं ऐसा नहीं कर सकती हूं क्योंकि मैं तब उन्हें पूरी तरह से जानती ही नहीं थी बल्कि मैंने तब उनसे कहा था कि शादी से बेहतर होगा कि मैं पहले उन्हें अच्छी तरह से जान जाउं पहले और फिर शादी के बारे में सोचूं।’सुपर क्यूट तैमूर अली खान के बारे में कितना जानती हैं, क्विज खेलें और जानें
इसे जरूर पढ़े: तैमूर की इस क्यूट सी बात से टूट जाता है मां करीना कपूर का दिल
खैर, करीना कपूर की बात मान कर सैफ अली खान ने उन्हें पूरा वक्त दिया। इस दौरान दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम भी किया। इस दौरान दोनों की ही बॉन्डिंग और अच्छी होती गई। दोनों ने 16 अक्टूबर 2012 में शादी भी कर ली। शादी को लेकर भी करनी कपूर के अलग ही विचार थे। वह बताती हैं, ‘सैफ से शादी का डिसीजन लेते वक्त मैंने उनके आगे कुछ बातें रखी थीं।तैमूर क्यों हैं सोशल मीडिया के स्टार नंबर 1, जानिए
उनमें सबसे पहली बात यही थी कि शादी के बाद भी मैं काम करना बंद नहीं करुंगी और इस पर सैफ ने मुझसे यही कहा था कि उन्हें इससे कोई प्रॉब्लम नहीं है। मैंने उन्हें यह भी बताया कि मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ बहुत अलग है। मगर सैफ को इससे कोई परेशानी नहीं थी। आज हमारी शादी को इतना वक्त बीत चुका है और मुझे लगता है कि यह मेरी लाइफ का बेस्ट डिसीजन था।’सैफ अली खान ने अपने बेटे का नाम क्यों रखा तैमूर
एक सीनियर जर्नालिस्ट को इंटरव्यू देते वक्त सैफ से जब पूछा गया कि उन्हें करीना कपूर की सक्सेस से जलन तो नहीं होती हैं तो उनका जवाब था, ‘बिलकुल नहीं, कभी नहीं, ऐसा हो ही नहीं सकता, इस मामले में हम दोनों ही रियलिस्टिक हैं।करीना ने बताया सैफ की इन आदतों के कारण उन्हें हुआ था प्यार
लाइफ में अप्स और डाउंस तो चलते ही रहते हैं। ऐसा भी होता है कि आपको पार्टनर सफल हो जाए और आप विफल मगर मैं अपनी पर्सनल लाइफ को इन सबके बीच नहीं लाता।’
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों