Happy Wedding Anniversary: सैफ और करीना का प्यार जताने का अंदाज़ है कुछ अलग, जानिए उन्ही की ज़ुबानी

सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी की सालगिराह पर जानिए वो 10 बातें तो इन दोनों ने इंटरव्यू के वक्त एक दूसरे के लिए कही थीं।
Shruti Dixit

बॉलीवुड के कई जोड़े ऐसे हैं जो वाकई लोगों को रिलेशनशिप को लेकर काफी कुछ सिखा सकते हैं। अगर #RelationshipGoals के बारे में बात करें तो सैफ और करीना कपूर का नाम उस लिस्ट में सबसे ऊपर आएगा। सैफ अली खान और करीना कपूर ने 16 अक्टूबर 2012 में शादी की थी। उनकी शादी को अब 9 साल हो चुके हैं और अभी भी ये जोड़ा बिलकुल वैसा ही है जैसा पहले था। न सिर्फ PDA के मामले में बल्कि अपने दिल की बात कहने के मामले में भी। इस मौके पर करीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है 'एक बार ग्रीस में, सूप का कटोरा था और अमेरिका और इसने मेरी जिंदगी बदल दी... दुनिया के सबसे खूबसूरत आदमी को सालगिराह मुबारक'।

 

1 करीना मेरी जिंदगी में ठहराव लाई हैं: सैफ

करीना और सैफ फिल्म टशन के दौरान एक दूसरे के करीब आए थे। इसके बाद सैफ ने एक इंटरव्यू में करीना को लेकर कहा था, 'करीना मेरी जिंदगी में ठहराव लाई हैं। मुझे लगता है कि टाइमिंग बहुत अहम है। मैं करीना से उस समय मिला जब मैं तैयार था कि कोई मेरी जिंदगी में आए। मुझे लगता है हम भावनात्मक तौर पर, आर्थिक तौर पर और व्यवसायिक तौर पर एक दूसरे का साथ देंगे।'

 

10 सैफ अब ज्यादा रोमांटिक हैं: करीना

करीना ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें लगता है कि सैफ अब ज्यादा रोमांटिक हैं। जब तैमूर ने सैफ के टैटू को देखा तो सैफ ने कहा, 'ये तुम्हारी अम्मा का नाम है।' इसके बाद करीना को बहुत अच्छा लगा। 

 

2 हां सैफ एक राजकुमार है जो मेरी फेयरीटेल के लिए परफेक्ट है: करीना

करीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी दो इच्छाएं थीं एक तो ये कि वो सबसे बड़ी एक्ट्रेस बनें और दूसरी ये कि उनकी फेयरीटेल शादी हो। इंटरव्यू में करीना ने कहा कि,  'हां सैफ एक राजकुमार हैं जो मेरी फेयरीटेल को पूरा करता है, लेकिन अगर वो ये नहीं भी होते तो भी वो बहुत अच्छे इंसान होते'

 

3 हां मैं सैफ से मिली और मुझे उनसे प्यार हो गया: करीना

एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने कहा था कि, 'मैं इससे पहले बहुत जल्दी अपना दिल दे देती थी और सब कुछ ठीक था, लेकिन फिर मैं सैफ से मिली और हमे प्यार हो गया।'

 

4 हमारी शादी ने कई अनिश्चित बातों को खत्म कर दिया: सैफ

सैफ अली खान ने करीना और अपनी शादी को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था, 'जब दो एक्टर रिश्ते में होते हैं तो उन्हें लेकर काफी अनिश्चित बातें होती हैं, हमारी शादी ने उन्हें खत्म कर दिया।'

 

5 मैं करीना के आस-पास बहुत खुश रहता हूं: सैफ

सैफ ने अपने एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि, 'करीना मुझे हमारे रिश्ते को लेकर सुरक्षित महसूस करवाती हैं। तो मैं उनके आस-पास बहुत खुश रहता हूं।'

 

6 सैफ ने मुझे सब कुछ मेरे हिसाब से करने की आजादी दी है: करीना

सैफ अली खान के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा कि, 'सैफ ने मुझे वैसे जीने की आजादी दी है जैसे मैं जीना चाहती हूं। ये बहुत बड़ी बात है कि कोई पुरुष आपकी जिंदगी में कुछ जोड़े न कि कुछ घटाए।' 

 

7 करीना में बहुत सी अच्छी खूबियां हैं: सैफ

सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'करीना के अंदर बहुत सारी अच्छी खूबियां हैं जैसे टाइम मैनेजमेंट, चीज़ों को व्यवस्थित रखना, फिटनेस, अनुशासन और वो बहुत ज्यादा धैर्यवान भी हैं। '

 

8 करीना मेरे लिए अच्छी संगत हैं: सैफ

करीना को लेकर सैफ ने ये भी कहा कि, 'करीना मेरे लिए अच्छी संगत हैं वो मुझे कई चीज़ें करने के लिए प्रेरित करती हैं भले ही वो फिटनेस और खाने को लेकर संयम रखना हो या फिर कितनी पार्टी करनी है इस बात को लेकर हो।'

 

9 मैं सैफ की पत्नी बनकर गर्व महसूस करती हूं: करीना

करीना एक बहुत अच्छी पत्नी हैं और इसमें कोई शक नहीं। करीना ने एक बार कहा था, 'मुझे सैफ की पत्नी बनकर बहुत अच्छा लगा, मुझे लगता है ये बहुत अच्छी भावना है। मैं गर्व महसूस करती हूं कि मैं उनकी पत्नी हूं।'

 
Kareena Kapoor Kareena Kapoor Khan Saif Ali Khan Kareena Kapoor WhatsApp Wedding Anniversary Love Marriage