कितनी पढ़ी लिखी हैं Nia Sharma? जानें उनके बारे दिलचस्प फैक्ट्स

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। आज हम आपको उनके बारे में कुछ दिलचस्प फैक्ट्स बताने वाले हैं। 

 
nia sharma facts

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। हमेशा अपनी बातों को बेबाकी से रखने से रखने वाली निया शर्मा के लिए यह सफर आसान नहीं था। अगर आप उनके करियर को भी देखें तो उन्होंने खुद कभी एक्ट्रेस बनने के बारे में नहीं सोचा था। सभी बाधाओं के बावजूद भी निया ने बिना डरे हर परिस्थिति का सामना किया और आज वो इस मुकाम पर हैं। आइए जानते हैं निया शर्मा की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारी।

कितनी पढ़ी लिखी हैं Nia Sharma?

View this post on Instagram

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

निया शर्मा ने दिल्ली के सेंट जेवियर्स स्कूल से पढ़ाई की है। स्कूल के बाद उन्होंने मास कॉमनिकेशन की पढ़ाई के लिए रोहिणी स्थित जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कॉमनिकेशन ज्वाइन किया। हालांकि जिंदगी उनसे कुछ और ही चाह रही थी और आज निया एक एक्ट्रेस के रूप में काम कर रही हैं।

इस शो ने दिलाई पहचान

View this post on Instagram

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

निया शर्मा ने स्टार प्लस पर आने वाले 'काली- एक अग्निपरीक्षा' सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि इस शो के दौरान उन्हें कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद जब निया ने एक 'हजारों में मेरी बहना है' ने शो में काम स्टार्ट किया तो लोगों ने उन्हें पहचाना और आज वो इस मुकाम पर हैं।

बड़े मुकाम कर चुकी हैं हासिल

View this post on Instagram

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

2016 में निया शर्मा ने टॉप 50 सेक्सियस्ट एशियन वीमेन की सूची में जगह बनाई थी। इसके बाद उनकी रैंकिंग में इजाफा किया और वो टॉप 3 की जगह टॉप 2 में शामिल हो गईं।

आज सोशल मीडिया स्टार हैं निया

View this post on Instagram

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

खतरों के खिलाड़ी जैसे रिएलिटी शो और ढेर सारे टीवी सीरियल में काम कर चुकी निया शर्मा आज सोशल मीडिया स्टार हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर कुल 7.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। उनकी रिल्स पर मिलियन में व्यूज आते हैं।

इसे भी पढ़ेंःमौनी रॉय से लेकर श्रीदेवी तक ये एक्ट्रेसस बन चुकी हैं नागिन

तो ये थी निया शर्मा से जुड़ी दिलचस्प जानकारी। आपका इस बारे में क्या कहना है यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP