बॉलीवुड और टीवी शोज पर हमने नागिन से जुड़ी कई कहानियां पर्दे पर देखी हैं। इन फिल्मों और सीरियल में कई नामी अदाकाराओं ने नागिन का किरदार निभाया है। उनमें से कई सेलेब्स ऐसे भी थे जिन्हें नागिन के किरदार के बाद से ही असल पहचान मिली, तो वहीं कुछ एक्ट्रेस ने नागिन के रोल में ऑडियंस को खूब डराया।
आज हम आपको उन एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे, जिन्हें नागिन के किरदार में बेहद पसंद किया गया। कलर्स टीवी चैनल पर अब तक 'नागिन' शो के 5 सीजन आ चुके हैं। नए सीजन के साथ नई नागिन अपना बदला लेने के मकसद से आती है। जल्द ही नागिन का 6 सीजन भी पर्दे पर आने वाला है, कहीं न कहीं इस सीरियल ने भी नागिन के किरदारों को सक्सेसफुल बनाया। तो आइए जानते हैं इन 10 खूबसूरत अदाकाराओं के बारे में जो नागिन के रोल में नजर आ चुकी हैं।