मौनी रॉय से लेकर श्रीदेवी तक ये एक्ट्रेसस बन चुकी हैं नागिन

इच्छाधारी नागिन का किरदार कई अदाकाराओं ने निभाया है, आइए जानते हैं फिल्म और टीवी जगत की 10 सबसे खूबसूरत नागिनों के बारे में।
Pragati Pandey

बॉलीवुड और टीवी शोज पर हमने नागिन से जुड़ी कई कहानियां पर्दे पर देखी हैं। इन फिल्मों और सीरियल में कई नामी अदाकाराओं ने नागिन का किरदार निभाया है। उनमें से कई सेलेब्स ऐसे भी थे जिन्हें नागिन के किरदार के बाद से ही असल पहचान मिली, तो वहीं कुछ एक्ट्रेस ने नागिन के रोल में ऑडियंस को खूब डराया। 

आज हम आपको उन एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे, जिन्हें नागिन के किरदार में बेहद पसंद किया गया। कलर्स टीवी चैनल पर अब तक 'नागिन' शो के 5 सीजन आ चुके हैं। नए सीजन के साथ नई नागिन अपना बदला लेने के मकसद से आती है। जल्द ही नागिन का 6 सीजन भी पर्दे पर आने वाला है, कहीं न कहीं इस सीरियल ने भी नागिन के किरदारों को सक्सेसफुल बनाया। तो आइए जानते हैं इन 10 खूबसूरत अदाकाराओं के बारे में जो नागिन के रोल में नजर आ चुकी हैं। 

1 मौनी रॉय-

कलर्स के शो 'नागिन'  के पहले सीजन में  एक्ट्रेस मौनी रॉय नागिन के अवतार में नजर आईं। सीरियल में मौनी के किरदार को खूब पसंद किया गया, जिसके बाद लुक्स और एक्टिंग के चलते उन्हें फिल्मों में भी एंट्री मारने का मौका मिला। इस सीजन में मौनी अपने माता-पिता की मौत का बदला लेने के लिए इच्छाधारी नागिन बनती हैं। सीजन 1 की इस नागिन ने फैंस को अपनी खूबसूरती का दिवाना बनाया। सीरियल में मौनी के अपोजिट अर्जुन बिजलानी को कास्ट किया गया था, बता दे कि शो में दोनों की कैमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया।

10 निया शर्मा-

टीवी इंडस्ट्री में हॉटनेस और ग्लैमर के लिए जानी जाने वाली निया शर्मा भी नागिन के किरदार में नजर आ चुकी हैं। निया शर्मा सीजन 4 में नागिन के रोल में नजर आ चुकी हैं, निया शर्मा के नागिन के अवतार को ऑडियंस ने खूब पसंद किया। नागिन के इस सीजन में निया के जैस्मिन भासिन भी नजर आईं थी, मगर इसके बावजूद भी निया की एक्टिंग पर ऑडियंस का ध्यान ज्यादा गया था।

तो ये थीं फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री की सबसे फेमस नागिनें, इनमें से आपकी फेवरेट नागिन कौन है हमें कमेंट में जरूर बताएं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

2 अदा खान-

खूबसूरत नागिनों की लिस्ट में दूसरा नाम अदा खान का है। बता दें कि अदा  टीवी शो 'नागिन' के सीजन 1 और सीजन 2 में नागिन के किरदार में नजर आई थीं, दोनों सीजन में उन्होंने शेषा का किरदार निभाया था। इसके अलावा सीजन 3 और 4 में भी अदा ने गेस्ट अपीरियंस दिया था। नागिन शो में अदा की एक्टिंग और उनकी खूबसूरती की खूब चर्चा हुई, माना जाता है कि नागिन शो के बाद अदा की एक अलग पहचान बन गई है। 

3 श्रीदेवी-

टीवी की दुनिया में ही नहीं बल्कि नागिन को फिल्मों में भी खूब पसंद किया गया। साल 1986 में इच्छाधारी नागिन पर आधारित फिल्म ‘नागिन’को ऑडियंस ने खूब पसंद किया। यह फिल्म अपने समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। बता दें कि इस फिल्म में लीजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी ने नागिन का किरदार निभाया था। इस फिल्म के बाद ही फिल्म जगत में नागिन पर आधारित कहानियां देखने को मिलने लगीं।

4 रेखा-

साल 1990 में आई फिल्म ‘शेशनाग’में रेखा ने नागिन का किरदार निभाया था। बता दें कि यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी, इसके बावजूद भी लोगों की नजर रेखा की खूबसूरती पर ही टिकी रह गई। बता दें कि रेखा के अलावा इस फिल्म में जितेंद्र , ऋषि कपूर और माधवी मंदाकिनी भी अहम भूमिका में थे।

5 रीना रॉय-

साल 1976 में आई फिल्म ‘नागिन’ एक मल्टीस्टारर फिल्म थी। जिसमें कई बड़े सुपरस्टार्स ने काम किया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस रीना रॉय ने नागिन का किरदार निभाया था, जिसमें उनकी खूबसूरती ने लोगों को दिवाना बना दिया था। फिल्म की कहानी एक घायल नागिन है, जो अपने प्रेमी की मौत का बदला लेती है। अगर आपने यह फिल्म नहीं देखी है, तो एक बार जरूर देखें। 

6 हिना खान-

एक्ट्रेस हिना खान को भला कौन नहीं जानता है। कलर्स पर आने वाले शो ‘नागिन’के सीजन 5 में हिना खान नजर आ चुकी है। हालांकि हिना ने इस शो के कुछ ही एपिसोड में ही काम किया, पर उनके किरदार को खूब इंजॉय किया। नागिन के अवतार में हिना बहुत ही ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही थीं।

7 करिश्मा तन्ना-

कलर्स पर आने वाले टीवी शो 'नागिन' के तीसरे सीजन में करिश्मा तन्ना ने नागिन का किरदार निभाया था। जिसमें नागिन अपने दुश्मनों से बदला लेती हुई नजर आती है। नागिन के रूप में करिश्मा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। बता दें कि करिश्मा तन्ना कुछ समय के लिए ही शो में नजर आईं थी, उनकी एंट्री के बाद से ही शो की टीआरपी तेजी से बढ़ी थी।

8 सुरभि ज्योति -

सीरियल ‘कबूल है’से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सुरभि ज्योति भी नागिन के किरदार में नजर आ चुकी हैं। बता दें कि शो के सीजन 3 में सुरभि ने बेला का किरदार निभाया था, जो कि अपने दुश्मनों से बदला लेने के लिए नागिन का रूप धारण करती है। इस रोल में सुरभि खूबसूरत होने के साथ-साथ कई जगहों पर लोगों को डराती हुई भी नजर आईं।

9 सीमा कपूर-

साल 1998 में टीवी पर आने वाले शो ‘नागिन’में सीमा कपूर ने इच्छाधारी नागिन का रोल निभाया था। सीमा के इस खूबसूरत के अभिनय के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। 90 के दशक में टीवी पर नजर आने वाली अदाकाराओं में सीमा कपूर सबसे पसंदीदा थीं। 

Naagin 3 Naagin-4 Naagin 5 Hina Khan Sridevi Nia Sharma