आए दिन अपने बोल्ड अंदाज के कारण सुर्खियों में रहने वाली निया शर्मा को मेकअप करना बेहद पसंद हैं। वह अक्सर अलग-अलग तरह के मेकअप ट्राई करती रहती हैं। कमाल की बात तो यह है कि इन सभी एक्सपेरिमेंटल मेकअप लुक्स में निया बेहद बोल्ड और खूबसूरत दिखाई देती हैं।
निया शर्मा के एक्सपेरिमेंटल मेकअप लुक्स युवा लड़कियों को बेहद प्रभावित करता दिखाई दे रहा हैं। ऐसे में अगर आप भी कुछ नया और यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो इन चुनिंदा लुक्स से हो सकती हैं इंस्पायर।
बोल्ड विंगड आईलाइनर मेकअप लुक
इस लुक में निया ने आई शैडो का कलर ग्रे रखा हैं, साथ ही बोल्ड विंग्ड आईलाइनर लगाया है। इस मेकअप लुक में निया ने आई मेकअप को मटेलिक रखा जिसके साथ स्टेटमेंट रेड लिपस्टिक का इस्तेमाल किया। इस तरह का मेकअप लुक देखने में काफी रेट्रो स्टाइल जैसा लगता हैं। अगर आप भी रेड लिप्स के साथ विंग्ड आईलाइनर लगाना पसंद करती हैं तो ये लुक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा।
इसे भी पढ़ें :बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए Blouse Necklines Designs
वॉटर इफेक्ट आई मेकअप
कई तरह के मेकअप स्टाइल आपको सोशल मीडिया पर दिखाई देंगे। ऐसे में अपने लिए कुछ यूनिक स्टाइल मेकअप करना बेहद मुश्किल टास्क बन जाता है। लेकिन अगर आप कुछ नया और हटके ट्राई करना चाहती हैं तो आप इस तरह का वॉटर इफेक्ट आई मेकअप कर सकती हैं, साथ ही आप लिप्स को न्यूड रखें।
इसे भी पढ़ें :ये सिम्पल साड़ी लुक्स अब हाउसवाइव्स को भी बनाएंगी स्टाइलिश, देखें तस्वीरें
एक्वा लौअर आईलैश
आई मेकअप करने के लिए जरूरी नहीं कि आई शैडो को केवल आंखों के ऊपर के हिस्से में लगाया जाए। कुछ अलग और यूनिक ट्राई करने के लिए आप भी निया से इंस्पायर हो कर कुछ इस तरह आई शैडो को लौअर आईलैश में लगा सकती हैं। साथ ही आप लिप्स के लिए न्यूड कलर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपका ओवरऑल लुक बेहद ट्रेंडी दिखाई देगा।
Recommended Video
अगर ये एक्सपेरिमेंटल मेकअप टिप्स आपको प्रभावित करती हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही ऐसे और भी कई आर्टिकल्स पढ़ने के लिए फॉलो करें हरजिंदगी को।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों