मेकअप करना तो लगभग हर महिला को अच्छे से आता है। लेकिन केवल कुछ ही महिलाएं हैं जिन्हें मेकअप करने का सही तरीका मालूम है।
महिलाएं किसी भी शादी या पार्टी में जाने से पहले दस बार अपने लुक को बदल-बदल कर देखती हैं कि वह कैसी दिखाई दे रही हैं। ऐसे में परफेक्ट ड्रेस के साथ परफेक्ट मेकअप किया जाना भी जरूरी है।
इसके लिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि किन चीजों को अवॉयड कर आप पा सकती हैं परफेक्ट मेकअप लुक और लगा सकती हैं अपनी खूबसूरती में चार चांद।
कम मात्रा में इस्तेमाल
अक्सर फुल कवरेज पाने के चक्कर में महिलाएं ज्यादा मात्रा में प्रोडक्ट लगा लेती हैं। ऐसा करने से प्रोडक्ट फालतू निकल जाता है और ज्यादा मेकअप लगाने के कारण आपका पूरा मेकअप लुक भी काफी भद्दा दिखाई देने लगता है।
लेयर से बचें
अक्सर महिलाएं ये शिकायत करती हैं कि उनका मेकअप बहुत जल्द ऑक्सीडाइज हो जाता है। जिसकी वजह से उनका मेकअप कुछ ही देर में डार्क दिखने लगता है। इसी कारण महिलाएं एक के ऊपर एक मेकअप की परत लगाती हैं। लेकिन ये परतें आपके बेस मेकअप को फटा हुआ दिखा सकती हैं और आपका पूरा लुक खराब कर सकती हैं। इसलिए ध्यान रखें कि आप लेयर्स से बचें।इसे भी पढ़ें :कौन सा कलर करेक्टर कब इस्तेमाल करना चाहिए, जानें
फ्लैट ब्रश का इस्तेमाल न करें
ज्यादातर महिलाएं फाउंडेशन और कंसीलर को ब्लेंड करने के लिए फ्लैट ब्रश का इस्तेमाल करती हैं। कोशिश करें कि आप फ्लैट ब्रश की जगह बफिंग ब्रश का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपका काफी समय भी बचेगा साथ ही, फाउंडेशन बेहद स्मूथ तरीके से ब्लेंड भी हो जाएगा। बफिंग ब्रश की जगह आप ब्यूटी ब्लेंडर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट्स से दूर रहें
गर्मियों के मौसम में कोशिश करें कि आप क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट की जगह जेल बेस्ड प्रोडक्ट इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा। साथ ही मेकअप के कारण स्किन चिपचिपी भी नहीं लगेगी।
पाउडर प्रोडक्ट इस्तेमाल करें
बारिश व गर्मी के मौसम में अक्सर स्किन चिपचिपी हो जाती है। जिसके कारण क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट्स स्किन को चिपचिपा बना देते हैं। ऐसे में अगर आप पाउडर बेस्ड प्रोडक्ट्स जैसे पाउडर ब्लश और पाउडर कंटोर का इस्तेमाल करें तो मेकअप लंबे समय तक मैट रहेगा।
इसे भी पढ़ें :5 फायदे जिससे आप भी मेकअप प्राइमर का करेंगी रोजाना इस्तेमाल
मेकअप फिक्सर का इस्तेमाल न करना
ज्यादातर महिलाएं मेकअप फिक्सर का इस्तेमाल नहीं करती हैं या इस्तेमाल करना भूल जाती हैं। जबकि गर्मियों के मौसम में काफी महिलाएं शिकायत करती हैं कि उनका मेकअप बहुत जल्द ही मेल्ट हो जाता है और मेकअप लंबे समय तक नहीं टिकता। अगर आप मेकअप फिक्सर का इस्तेमाल करेंगी तो न केवल आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा बल्कि आपका मेकअप लुक भी बेहद फ्रेश लगेगा।
Recommended Video
इन टिप्स को फॉलो कर आप बिना किसी मेकअप एक्सपर्ट की मदद लिए खुद दिख सकती है बेहद खूबसूरत। अगर आपको ये टिप्स फायदेमंद लगी हो तो जुड़े रहिए हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों