herzindagi
shilpa shetty holi  pictures

तस्‍वीरों और वीडियो में देखें बॉलीवुड सितारों ने कैसे मनाई होली

सोशल मीडिया पर मौजूद इन तस्‍वीरों और वीडियो में देखें बॉलीवुड स्तिारों की होली मस्‍ती। 
Editorial
Updated:- 2020-03-11, 12:14 IST

इस बार बॉलीवुड में होली की शुरुआत ईशा अंबानी द्वारा दी गई प्री-होली पार्टी के साथ ही हो गई थी। मगर, 10 मार्च को जब पूरा देश होली मना रहा था तब बॉलीवुड इंडस्‍ट्री ने भी जम कर होली मनाई। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सितरों की होली की कई तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं।

किसी ने परिवार संग तो किसी ने भाई-बहनों संग होली की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। चलिए हम आपको तस्‍वीरों और वीडियो के जरिए दिखाते हैं कि बॉलीवुड सितारों ने इस बार कैसे होली मनाई। 

इसे जरूर पढ़ें: अंबानी की होली पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स, प्रियंका-निक और नीता अंबानी पर टिकी सभी की निगाहें

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) onMar 9, 2020 at 10:59pm PDT

 

बॉलीवुड की मशहूर गायिका नेहा कक्‍कड़ ने अपने इंस्‍टाग्राम पर कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं। इन तस्‍वीरों में वह अकेले ही नजर आ रही हैं। उन्‍होंने हाथों में पिचकारी पकड़ रखी है और उनके सामने अलग-अलग रंगों का गुलाल रखा हुआ है। साथ में एक प्‍लेट में गुजिया भी सजी हुई है। यह गुजिया उनकी मां ने बनाई थी। डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें होली के बाद रंग छुड़ाने के लिए ऐसे नहाएं

इसे जरूर पढ़ें: Holi Special: होली में ज्यादा हो गई है भांग तो नशा उतारने के लिए अपनाएं ये 10 टिप्स

sara ali khan holi  pictures

सारा अली खान ने भी अलग अंदाज में हाली मनाई। उन्‍होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने दोस्‍तों के साथ गुलाब और फूलों की होली खेल रही हैं। आपको बता दें कि सारा अली खान होली मनाने के लिए बनारस गई थीं। होली के बाद इन आसान टिप्स को अपनाकर क्लीन करें नेल्स

 

 

 

View this post on Instagram

I think pink is my colour. Agree?

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) onMar 10, 2020 at 3:43am PDT

करीना कपूर ने भी हसबैंड सैफ अली खान और बेटी तैमूर के साथ होली खेली। करीना कपूर, तैमूर ओर सैफ तीनों ही सफेद रंग के कुर्ते में नजर आए। करीना और तैमूर ने गालों पर पिंक कलर का गुलाल लगाया हुआ था। एक्सपर्ट बता रहे हैं कि कैसे आप होली के बाद रख सकती हैं अपनी स्किन का ख्याल

kareena kapoor holi  pictures

तैमूर ने अपनी बहन अनाया खेमू के साथ भी होली खेली। सोहा अली खान और कुणाल खेमू की भी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। होली के बाद घर की सफाई नहीं बनेगी सिरदर्द, बस इन टिप्स का लें सहारा

aishwrya rai bachchan holi  pictures

बच्‍चन फैमिली ने भी परिवार संग होली का त्‍योहार धूमधाम से मनाया। होलिका दहन की कुछ तस्‍वीरें ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन और अमिताभ बच्‍चन ने भी शेयर की हैं। इन तस्‍वीरों में श्‍वेता नंदा भी नजर आ रही थीं। अमिताभ बच्‍चन ने तो सोशल मीडिया पर होली की कुछ पुरानी तस्‍वीरें भी शेयर की हैं।

amitabh bachchan holi  pictures

इन तस्‍वीरों में अतिताभ राज कपूर के साथ होली मनाते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि बच्‍चन और कपूर फैमिली एक दूसरे के रिश्‍तेदार हैं। श्‍वेता नंदा की शादी राज कपूर के नाती से हुई है। 

priyanka chopra holi  pictures

प्रियंका चोपड़ा भी पति निक जोनस के साथ होली के रंग में सराबोर नजर आईं। उन्‍होंने ईशा अंबानी की प्री-होली पार्टी में भी हिस्‍सा लिया था। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी के बाद यह दूसरी होली है। इस होली को दोनों ने ही बेहद धूम-धाम से मनाया। 

 

 

 

View this post on Instagram

@deepikapadukone recreates her iconic Holi song ! Can you guess which one it is? . . . #Bollywood #BollywoodHoli #Holi2020 #HoliCelebrations

A post shared by GOODTIMES (@mygoodtimes) onMar 10, 2020 at 5:55am PDT

 

दीपिका पादुकोण भी होली मूड में नजर आई। उन्‍होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी ही फिल्‍म 'ये जवानी है दीवानी' के गाने 'बलम पिचकारी' पर डांस कर रही हैं। उनके भी गालों में गुलाल लगा हुआ है।

salman khan holi  pictures

बॉलीवुड एक्‍टर शाहिद कपूर की वाइफ मी‍रा राजपूत ने भी गुलाल से शाहिद के नाम का एस और के अपनी गर्दन पर लिखा है। वहीं सनी लियोन भी पति और अपने तीनों बच्‍चों संग होली खेलते नजर आ रही हैं। आपकी प्यारी कार पर लग गया है होली का रंग, तो इस आसान टिप्स से छुड़ाएं colours

INSIDE

 

shahrukh khan holi  pictures

आमिर खान की वाइफ किरण राव अपने बेटे संग, कंगना रनौत अपने दोस्‍तों संग होली खेलते तस्‍वीरों में नजर आ रही हैं।

 

सभी के रंग-बिरंगे चेहरे देख कर कोई भी कह सकता है कि बॉलीवुड सितारों ने होली पर कितनी धूम मचाई है। इंडिया की इन ऑफबीट जगहों पर लें रंगभरी होली का मजा

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।