herzindagi
isha ambani holi party main

अंबानी की होली पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स, प्रियंका-निक और नीता अंबानी पर टिकी सभी की निगाहें

ईशा अंबानी ने अपने घर होली पार्टी रखी थी इसमें बॉलीवुड के बहुत सारे सेलेब्‍स दिखाई दिए। प्रियंका-निक, कैटरीना और नीता अंबानी पर तो सभी की निगाहें टिकी थी। 
Editorial
Updated:- 2020-03-08, 10:35 IST

देशभर में 10 मार्च को रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा, सभी अपने गीले शिकवे भूलाकर खुशी इस त्‍योहार धूमधाम से मानते हैं। इस मामले में बॉलीवुड सितारे और बड़े-बड़े हस्तियां भी पीछे नहीं हैं। वे भी इस त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं। यहां तक कि बॉलीवुड में पार्टियां भी शुरू हो चुकी हैं। अंबानी परिवार हर साल होली के त्योहार को धूमधाम से सेलिब्रेट करता है। इस साल भी मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने होली से कुछ दिन पहले प्री होली सेलिब्रेशन पार्टी का आयोजन किया है। जिसमें तमाम बॉलीवुड सेलेब्‍स के साथ साथ बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होने पहुंचे है। इसमें प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस और मां मधु चोपड़ा के साथ शामिल हुईं। साथ ही विकी कौशल और कैटरीना कैफ भी नजर आए। इसके अलावा अपनी लाडली बेटी के प्री होली सेलिब्रेशन पार्टी में मां नीता अंबानी भी काफी स्‍टाइलिश दिखाई दी। आइए पार्टी में शामिल सेलेब्‍स की फोटोज और वीडियो को देखें। 

इसे जरूर पढ़ें: मुकेश अंबानी की लाडली ईशा ऐसे जीती हैं अपनी जिंदगी

isha ambani holi party Inside

पार्टी होस्ट ईशा अंबानी ने होली पार्टी के लिए सुपर कंफर्टेबल कपड़ों को चुना। ईशा ने टाई एंड डाई पैटर्न की लॉन्‍ग मैक्सी ड्रेस को चुना। इसमें हाफ स्लीव्स थीं जिन्हें फ्रिल पैटर्न दिया गया था और ईशा ने अपने बालों को आधा बांध रखा था। वह इसमें काफी क्यूट लग रही थीं।

katrina kaif holi party Inside

दूसरी ओर, कैटरीना ने सफ़ेद प्रिंटेड क्रॉप टॉप के साथ व्हाइट लहंगा या लॉन्ग स्कर्ट पहनी थी। उन्‍होंने अपने एथनिक लुक को पूरा करने के लिए सिंपल झुमके पहने थे और बिंदी लगा रखी थी और वह पार्टी के लिए तैयार दिखी!

नीता अंबानी ने अपनी बेटी की पार्टी में कैमल कलर का आउटफिट पहना था। उन्होंने शॉर्ट कुर्ता और शरारा पहन रखा था, जिस पर गोटा पट्टी वर्क किया गया था। कानों में हैवी इयररिंग्स और लाइट मेकअप किया हुआ था। वह इस गेटअप में बेहद खूबसूरत और आकर्षक लग रही हैं। वहीं उनकी मुस्कुराहट ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिया है!

nita ambani holi party Inside

ईशा अंबानी की भाभी श्लोका मेहता मल्टीकलर के प्‍लाजो ड्रेस में नजर आईं। उनके साथ दोनों भतीजी भी थीं। अंबानी की बहू के टॉप में हॉल्टर नेकलाइन डिजाइन था, वहीं बैक में टाइंग स्टाइल दिखाई दे रहा था। इसके साथ श्लोका ने मैचिंग कॉटन प्लाजो पहना था, जिसमें फ्रंट पॉकेट्स भी थीं। 

इस पार्टी में राजकुमार राव और उनकी गर्ल फ्रेंड और एक्‍ट्रेस पत्रलेखा भी दिखाई दी। राजकुमार ने नीले रंग का कुर्ता और सीधा पायजामा पहना था, जबकि पत्रलेखा ने दुपट्टे के साथ व्‍हाइट लहंगा पहना था।

jacqueline patralekha rajkummar ambai holi party

एक्‍ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी अंबानी की होली पार्टी में शामिल हुईं। जैकलीन ने फ्लोरल लंबी स्कर्ट और फ्रंट नॉटेड क्रॉप टॉप पहना था। जैकलीन ने इसके साथ लाइट वेट ईयररिंग्स पहने थे और हाथ में पोटली बैग कैरी किया था। उनके बालों और चेहरे पर पीले रंग का गुलाल लगा हुआ था। 

akash ambani holi

दूसरी ओर, आकाश ने हमारे जैसे दिख रहे थे, जी हां एक सिंपल कलर टी-शर्ट और रिप्ड जींस पहने हुए, जैसा कि हम सभी होली पर करते हैं। हम सभी ऐसे कपड़ों को चुनते हैं, ताकि हमें होली खेलते समय चोट न पहुंचें।

nick prianka ambani holi party Inside 

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने अपनी पहली होली एक कपल के रूप में मनाई और यह निक के लिए पहली बार था जब उन्‍होंने इतनी मस्‍ती से होली मनाई और हम देख सकते हैं कि उन्होंने इस त्योहार का कितना मजा लिया। 

priyanka chopra nick ambani holi party Inside

इस दौरान यह कपल कंप्लीट देसी लुक में नजर आया। प्रियंका ने मैचिंग दुपट्टे के साथ खूबसूरत व्‍हाइट शरारा और कुर्ता पहना था जबकि निक ने व्‍हाइट कुर्ता-पायजामा पहना था।

निक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सभी का पार्टी का मजा लेते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सुपर उत्साहित लग रहे है। इस वीडियो को आप भी देंखे। 

 

 

 

View this post on Instagram

#NickJonas Accidently Captaured #KatrinaKaif & #VickyKaushal Dance Moves At #Ishaambani #HoliCelebration 🌈 Follow US @moviezadda Hit ❤ For This Pic #kaybykatrina #katrinakaif_fans #katrinakaifstyle #katrinakaiffan #katrinakaif #katrinakaifqueen #Bhoot #bhootscares #bhootthehauntedship #nationalawardwinner #horrorfilm #IshaAmbaniPiramal #IshaAmbani #AmbaniHouse #Ambani #HoliBash #HoliParty #HoliVibes #HappyHoli #HoliFestival #ambaniholiparty #AboutLastNight #Holi2020 #Mumbai #India

A post shared by Moviez Adda (@moviezadda) onMar 6, 2020 at 11:26pm PST

निक ने अपने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। उन्होंने आनंद परिमल के अकाउंट को टैग करते हुए तस्वीर को कैप्शन दिया, "मेरी पहली होली! (पांच दिन पहले) भारत में अपने दूसरे घर में यहां ऐसे अविश्वसनीय लोगों के साथ जश्न मनाने में बहुत मज़ा आ रहा है।"

 

 

 

View this post on Instagram

#VickyKaushal Spotted Fixing Rumoured GF #KatrinaKaif's #Hair At #Ishaambani #HoliCelebration 🌈 Follow US @moviezadda Hit ❤ For This Pic #kaybykatrina #katrinakaif_fans #katrinakaifstyle #katrinakaiffan #katrinakaif #katrinakaifqueen #Bhoot #bhootscares #bhootthehauntedship #nationalawardwinner #horrorfilm #IshaAmbaniPiramal #IshaAmbani #AmbaniHouse #Ambani #HoliBash #HoliParty #HoliVibes #HappyHoli #HoliFestival #ambaniholiparty #AboutLastNight #Holi2020 #Mumbai #india

A post shared by Moviez Adda (@moviezadda) onMar 6, 2020 at 11:22pm PST

पार्टी की कुछ तस्वीरें में विक्की कौशल, कैटरीना को रंग लगाते नजर आ रहे हैं। दोनों होली के रंग में पूरी तरह डूबे दिखे। इस वीडियो में, विक्की कौशल को कैटरीना कैफ के बाल ठीक करते हुए भी देख सकते हैं। कॉफी विद करण में, कैटरीना ने एक बार शेयर किया था कि वह विक्की कौशल के साथ बहुत अच्छी लगेगी। 

 

सोनाली बेंद्रे ने भी अंबानी की होली पार्टी में जमकर रंग खेला। सोनाली ने पीले रंग की ड्रेस पहनी थीं जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनके चेहरे और कपड़ों पर लगे रंग को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोनाली ने होली पार्टी में खूब एंजॉय किया है।

vicky sonali ambani holi party

विक्की जींस के साथ सिंपल और बहुत ही सुरक्षित व्‍हाइट शर्ट में आया था और वह हमेशा की तरह डैशिंग दिख रहा था।

इसे जरूर पढ़ें: नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के घर धूमधाम से मनी गणेश चतुर्थी, लगा सेलिब्रिटीज का मेला

huma ambani holi party Inside

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी ट्रेडिशनल ड्रेस में पार्टी में पहुंचीं। हुमा ने कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए व्‍हाइट क्रॉप पैंट्स और वेस्ट लेंथ व्‍हाइट कुर्ता पहना था। इसके साथ उन्होंने अपने दुपट्टे को मफलर स्टाइल में बांध रखा था। वहीं डायना बेहद सुंदर व्‍हाइट साड़ी में दिखाई दीं। इस साड़ी पर येलो एंड ग्रीन लीव्स प्रिंट और पल्लू के किनारे ब्लॉक प्रिंट डिजाइन दिखाई दे रहा था। 

 

 

 

 

View this post on Instagram

Diana Penty having full on fun in Amban’s holi party 🌈🌈🤗🤗 @dianapenty #dianapenty #ambaniholiparty #holiparty #bollywoodactress #actorslife

A post shared by Crazy 4 Bollywood (@crazy4bolly) onMar 6, 2020 at 10:48pm PST

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।