होली में जमकर मस्ती करने के बाद जब घर की सफाई करने का नंबर आता है, तो यह किसी सिरदर्द से कम नहीं लगता। घर को प्रोटेक्ट करने के बाद भी उस पर जगह-जगह होली के कलर्स लग ही जाते हैं। बाद में उसे साफ करना काफी कठिन होता है। पूरा दिन जमकर मस्ती के बाद घर की सफाई करना यकीनन काफी बोरिंग लगता है। इतना हीनहीं, होली के बाद आम दिनों की तरह सफाई करना आसान नहीं होता। जिद्दी रंग व दाग छुड़ाने में पसीने छूट जाते हैं।
अगर आपको भी हर बार होली के बाद क्लीनिंग करने में परेशानी होती है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यकीनन होली के बाद रंग छुड़ाना इतना आसान नहीं होता, लेकिन अगर आप चाहें तो कुछ आसान टिप्स को अपनाकर अपने इस मुश्किल काम को easy बना सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं-
फ्लोर की सफाई
अगर आपके घर के फ्लोर पर गलती से पक्का कलर गिर गया है और आप बिना किसी परेशानी के उसे क्लीन करना चाहती हैं तो पानी का इस्तेमाल करने की भूल बिल्कुल भी ना करें। यहां तक कि गीले कपड़ें से भी फर्श को साफना करें। बल्कि इसकी जगह आप झाडू का प्रयोग करें। यदि सूखा पक्का रंग फर्श पर गिरता है, तो उसे झाड़ू से तुरंत साफ़ करें। कोशिश करें कि कलर गीला ना हो। साथ ही घर की तुरंत सफाई करें, इससे पहले कि कोई उस पर चले और कलर पूरे घर में फैल जाए। बाद में पूरे घर को साफ करना आपके लिए सिरदर्द बन जाएगा।
वहीं अगर फ्लोर पर कलर्ड पानी या गीला पक्का कलर गिरता है, तो स्पंज या कपड़े की मदद से रंग को तुरंत भिगो दें। कोशिश करें कि वह रंग सूखे नहीं, अन्यथा आपके फ्लोर पर कलर का दाग रह जाएगा। साथ ही फ्लोर को क्लीन करने के लिए आप डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। इसके अलावा अगर आप चाहें तो बेकिंग पाउडर और पानी की मदद से एक पेस्ट बनाकर उसे प्रभावित स्थान पर लगाकर छोड़ दें। कुछ मिनटों के बाद इसे गीले स्पंज या नम कपड़े से पोंछ दें। आप इसे पुराने टूथब्रश से भी साफ़ कर सकती हैं।
वुडन फर्नीचर की सफाई
वुडन फर्नीचर से होली के रंग निकालना यकीनन काफी मुश्किल हो सकता है। यदि आपके फर्नीचर पर सूखा रंग गिरा है तो आप डस्टिंग की मदद से उसे क्लीन कर सकती हैं। वहीं अगर रंग गीला है, तो आप दाग को हटाने के लिए एक कॉटन बॉल को एसीटोन में भिगोकर उससे फर्नीचर की सफाई करें। यह आपके डेलिकेट फर्नीचर को आसानी से साफ करेगा।
इसे भी पढ़ें : Holi Pranks: इस होली करें थोड़ी मस्ती, परिवार के साथ मिलकर खेलें ये प्रैंक्स
घर के सामान की सफाई
अगर आपके कुशन कवर या घर के अन्य सामान पर सूखा रंग गिर गया है तो उसे साफ करने के लिए हाथों का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें। इसके स्थान पर झाड़ू या वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें। वहीं अगर घर के सामान पर कलर्ड वाटर गिरा है तो आप अपने सामान को थोड़ा सफेद सिरके के साथ पानी में भिगोएं, इससे भी दाग से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। वहीं कुशन को क्लीन करने के लिए आप कॉटन बॉल को सिरका या नींबू से भिगोएं और उस कॉटन बॉल से कुशन को क्लीन करें। इसे लगभग 15 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें और फिर इसे कॉटन बॉल से पोंछ दें।
Image Credit: (rewardme,cdn.pixabay,googleusercontent,bvg,boldsky)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों