सोफा सेट किसी भी घर के इंटीरियर डेकोरेशन का मुख्य हिस्सा होता है। इसलिए इसकी देखभाल करना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर ये ज्यादा गंदे हो गए तो इन्हें साफ करना मुशकिल होगा। हम बैठने और सोने के लिए ज्यादातर सोफे का इस्तेमाल करते है, साथ ही, घर पर जब कोई मेहमान आता है, तो वो सोफे पर बैठता हैं और इस हिसाब से देखें तो सोफे का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। वैसे देखा जाए तो आपका सोफे आपके घर का पहला इम्प्रैशन होता है। इसलिए यह जरूरी है कि यह हमेशा साफ और स्वच्छ रहे। लेकिन आए दिन किसी एक्सपर्ट को बुलाकर इसकी सफाई करवाना बहुत मंहगा सौदा है। इसलिए आपको खुद से इसकी सफाई करने आनी चाहिए। ताकि आपको जब भी समय मिले आप अपने सोफे को साफ कर सके और ये ज्यादा गंदा ना हो। तो आइए जानें घर पर खुद से एक एक्सपर्ट की तरह सोफे की सफाई करने के तरीके।
इसे जरूर पढ़ें: Shopping Guide: सोफा खरीदने का सोच रही हैं तो जान लें यह महत्वपूर्ण बातें
सोफे की सफाई करने से पहले यह देख लें कि ये किस तरह के कपड़े से बना हुआ है। सोफा जिस भी कपड़े से बना होगा हमें उसे उस हिसाब से साफ करना होगा, जैसे- ड्राई क्लीन या फिर पानी और सर्फ से सफाई।अगर आप घर बैठै ऑनलाइन सोफा सेट खरीदना चाहती हैं तो लेक्सस फैब्रिक 5 सीटर सोफा सेट का मार्केट प्राइस 25,999 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से 15,999 रुपये में खरीद सकती हैं।
सोफा साफ करने के लिए जिन चीजों की जरूरत होगी वो है:
- वैक्यूम क्लीनर
- सर्फ या कोई डिटर्जेंट पाउडर
- ब्रश
- स्पंज
- पोंछे के लिए कपड़ा
- ओलिव ऑयल
- फिटकरी
वैक्यूम क्लीनर
- सोफा चाहे किसी भी चीज से बना हो, हर सोफे की सफाई में पहला पड़ाव होता है वेक्यूम क्लीनर। इसकी मदद से सोफे पर तह तक जमी हुई धूल और मिट्टी बड़ी ही आसानी से साफ हो जाती है। इसलिए वेक्यूम क्लीनर की मदद से सोफे के हर एक हिस्से से सबसे पहले जमी हुई धूल निकाल लें।
- हर तरह के केमिकल क्लीनर का इस्तेमाल आपके सोफे के लिए सही नहीं होता है। अलग-अलग तरह के सोफे के लिए अलग-अलग तरह के क्लीनर का इस्तेमाल किया जाता है, जैसे कि लेदर और वेल्वेट वाले सोफे के लिए उनके हिसाब से ही अलग-अलग क्लीनर का इस्तेमाल सही रहेगा। इससे लेदर को चरमराने से साथ-साथ सुरक्षा मिल जाएगी। आमतौर पर सोफे को साफ करने के लिए उसके दिशा-निर्देश उसे खरदते वक्त उसके के साथ ही दिए हुए रहते हैं, उन निर्देशों को जरूर फोलो करें।अगर आप घर बैठै ऑनलाइन सोफा सेट खरीदना चाहती हैं तोफाइव सीटर सोफा सेट का मार्केट प्राइस 49,999 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से 18,499 रुपये में खरीद सकती हैं।
- लेदर और वेल्वेट को साफ करने के बाद सोफे की पाइयों और अन्य सख्त हिस्सों को साफ करें, इसके लिए स्पंज या फिर किसी मुलायम कपड़े का इस्तेमाल करें।सेल के वक्त कभी न खरीदें ये 4 चीजें, अपना ही करेंगे नुकसान।
- सोफे की गद्दी को पूरी तरह से साफ करने की बजाय आप सिर्फ उन सोफे की जगहों को साफ करें जहां पर दाग लगे हो या जो ज्यादा गंदे हो रहे हो।वॉटर फिल्टर लेते वक्त ध्यान रखेंगी ये बातें तो परिवार रहेगा स्वस्थ।
- कपड़े के सोफे के लिए साबुन, फिटकरी और गुनगुने पानी का मिश्रण बनाएं और इसे दाग वाली जगह पर हल्के से स्प्रे करें। इसके बाद किसी सूखे कपड़े से इसे पोंछ दें। लेदर के सोफे के लिए फिटकरी के साथ ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें।ये आसान क्लीनिंग टिप्स अपनाइए और फेस्टिव सीजन में अपने घर के फर्श को चमकदार बनाइए।
इसे जरूर पढ़ें: जले हुए लोहे के तवे को साफ करना लगता है मुश्किल तो अपनाएं यह टिप्स, आजाएगी चमक
- सफाई के बार सोफे को इस्तेमाल में लाने से पहले उसे अच्छी तरह सूखने के लिए छोड़ दें। गीले सोफे पर फंफुद लगने का खतरा बना रहता है। तो इस तरह से आप खुद ही अपने सोफा सेट को बिना किसी एक्सपर्ट की मदद के साफ कर सकती है और पैसे बचा सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों