आपकी प्यारी कार पर लग गया है होली का रंग, तो इस आसान टिप्स से छुड़ाएं colours

अगर आपकी प्यारी कार पर होली का रंग लग गया है तो इन टिप्स को अपनाकर आप बेहद आसानी से गाड़ी से कलर्स हटा सकती हैं।

remove holi colours from your car tips main

होली एक ऐसा त्योहार है, जिसमें बच्चों से लेकर बड़े हर कोई मस्ती के मूड में होता है। रंगों के इस त्योहार को हर घर में लोग जमकर मनाते हैं। आमतौर पर होली से पहले महिलाएं अपनी स्किन और बालों को खास तरह से प्रोटेक्ट करती हैं ताकि वह खूब मस्ती भी कर सकें और उनकी स्किन पर इसका हानिकारक प्रभाव भी ना हो, लेकिन अपने घर के बाहर खड़ी कार पर उनका ध्यान ही नहीं जाता। वहीं दूसरी ओर, घर को गंदा होने से बचाने के लिए आमतौर पर होली का प्रोग्राम आउटडोर में रखा जाता है। लेकिन घर से बाहर होली खेलते समय बाहर स्कूटी व कार खड़ी रहती हैं और होली के कलर्स के दाग उन पर भी लग जाते हैं।

अमूमन होली के बाद कार आदि काफी गंदी नजर आती हैं। ऐसे में उनकी सफाई करना काफी बड़ा सिरदर्द बन जाता है और समझ नहीं आता कि इन्हें पहले जैसा कैसे बनाया जाए। कार कहने को तो एक vehicle है, लेकिन इससे महिलाओं का खासा लगाव होता है। खासतौर से, अगर आपने अभी- अभी कार को खरीदा है और उस पर होली के कलर्स लग जाएं तो काफी दुख होता है। तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ आसान ट्रिक्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप बेहद आसानी से होली के कलर्स को अपनी कार से साफ कर सकती हैं-

करें वॉश

remove holi colours from your car INSIDE

होली के बाद जिस तरह आप खुद को तुरंत क्लीन करती हैं, ठीक उसी तरह आपको अपनी कार को भी तभी साफ करना चाहिए। इसके लिए आप सिर्फ पानी और कार शैम्पू का इस्तेमाल करें। कुछ महिलाएं घर में मौजूद डिटर्जेंट व डिश क्लीनिंग डिटर्जेंट की मदद लेती हैं। यह काफी हार्श होते हैं और जिसके कारण कार के surface की पॉलिश को नुकसान पहुंच सकता है।

इसे भी पढ़ें:कपड़ों की बेहतर सफाई के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

कार सीट व डैश बोर्ड की सफाई

remove holi colours from your car INSIDE

जब होली के दिन लोग अपनी कार में बैठकर अपने परिजनों से मिलने जाते हैं तो कार सीट व डैश बोर्ड पर भी कलर्स लग जाते हैं। ऐसे में उन्हें साफ करने के लिए आप एक स्प्रे बोतल में 200ml पानी, माइल्ड विनेगर और डिश डिटर्जेंट को मिक्स करें। इसके बाद आप एक टूथब्रश की मदद से इस मिश्रण से कार सीट कवर व डैशबोर्ड आदि को रब करें। इसके बाद कुछ देर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। आखिरी में माइक्रोफाइबर क्लॉथ ही मदद से सीट कवर व डैशबोर्ड को साफ करें।इन टिप्स की मदद से अपने बच्चों को सिखाएं टाइम मैनेजमेंट की आदत

जरूरी है प्रोटेक्शन

remove holi colours from your car INSIDE

चूंकि होली का त्योहार है, तो यह बेहद जरूरी है कि आप अपनी कार को सही तरह से प्रोटेक्ट करें ताकि आपकी कार पर होली के रंगों का कम से कम प्रभाव हो। इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान देना होगा। जैसे- अगर आपके घर में पार्किंग की सुविधा है तो आप कार को घर के अंदर पार्क कर दें और उस पर कवर चढ़ा दें। पार्किंग नहीं है और आपको कार बाहर पार्क करनी पड़ रही है तो आप कार वैक्स को अपनी कार पर अप्लाई करें। यह आपकी कार के एक्सटीरियर को एक प्रोटेक्शन प्रदान करेगा और इससे आपकी कार पर होली के हार्मफुल कलर्स का कोई असर नहीं होगा।इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी खरीदने जा रही हैं, तो ध्यान रखें इन 6 बातें का


remove holi colours from your car INSIDE

इसे भी पढ़ें:होली में अपने प्रियजनों के लिए बनाएं चटपटे स्नैक्स 'हरी मटर के पकौड़े'

इसके अलावा आप कोशिश करें कि होली पर आप कहीं पर भी जाने के लिए ऑटो, बस या टैक्सी आदि का इस्तेमाल करें। आप अपनी कार को अगर इस्तेमाल ना ही करें तो अच्छा। लेकिन अगर आप अपनी कार को इस्तेमाल कर रही हैं तो कार के इंटीरियर को भी प्रोटेक्ट करना जरूरी है। इसके लिए आप कार सीट कवर को वाटरप्रूफ प्लास्टिक कवर से अच्छी तरह रैप कर दें। उसके बाद टेप की मदद से उसे सिक्योर करें ताकि आपकी कार को कम से कम नुकसान हो।

Image Cedit: (zigcdn,cartoq,drivespark)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP