बालों की केयर करना कोई रॉकेट साइंस नहीं हैं, लेकिन फिर भी बालों की अच्छे से केयर करने के बावजूद कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है। शैंपू में आमतौर पर इतने सारे केमिकल जैसे पराबेन, सल्फेट और सिलिकॉन्स होते हैं, जो बालों के झड़ने, ड्रैंडफ, दो मुंहे बालों और समय से पहले बालों के सफेद होने जैसे नुकसान पहुंचाते हैं। हालांकि महंगा शैंपू हमारे स्कैल्प को साफ रख सकता है और हम इसकी मात्रा को भी बढ़ा सकते है, लेकिन सिंथेटिक केमिकल से युक्त शैंपू आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। तो चिंता से अपने सिर को खुजलाने की बजाय, अपने बालों की केयर के लिए आप नेचुरल और ऑर्गेनिक शैंपू क्यों नहीं ट्राई करती हैं? आइए ऐसे ही कुछ नेचुरल शैंपू के बारे में जानते हैं जो आपके बालों की देखभाल के लिए अच्छा विकल्प हो सकते है।
इसे जरूर पढ़ें: बढ़ानी हो बालों की ग्रोथ और थामना हो हेयर फॉल तो गर्मियों में लगाएं ये 3 ‘हेयर मास्क’
एप्पल साइडर सिरका ही क्यों? खैर, यह आपके स्कैल्प के नेचुरल पीएच लेवल को बनाए रखने में हेल्प करता है। यह आपके बालों को नमी को बनाए रखता है और बालों को शाइनी भी बनाता है। कई फायदेमंद एंजाइम जैसे विटामिन, मिनरल और अमीनो एसिड युक्त, एप्पल साइडर विनेगर आधारित शैम्पू आपके स्कैल्प को गहराई से साफ करता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों की ग्रोथ को भी बढ़ावा देते हैं। तो अगर आप इसे आजमाना चाहते हैं, तो मॉर्फे रेमेडीज एप्पल साइडर विनेगर शैम्पू से शुरूआत करें, जो ड्राई, डल और रफ बालों को सॉफ्ट, स्मूद और सिल्की बनाने का वादा करता है। बाजार में ये 499 रुपये में उपलब्ध है, आप इसे यहां से 349 रुपये के ऑफर प्राइस पर खरीद सकती हैं।
आपके बालों को प्रदूषण, धूल, और गर्मी के साथ-साथ सिंथेटिक केमिकल का खामियाजा भुगतना पड़ता है जो पोषक तत्वों को पूरी तरह से नष्ट कर देता है। इसलिए इसे पोषण देने के लिए नेचुरल प्रोटीन शैम्पू का इस्तेमाल करके इसे डिटॉक्स करना शुरू करें। मॉम्स कंपनी नेचुरल प्रोटीन शैम्पू बालों को मजबूत बनाने, वॉल्यूम बढ़ाने, चमकदार और बालों के झड़ने को कम करने का वादा करता है। यह मिनरल ऑयल, सल्फेट्स (एसएलएस, एसएलईएस), पैराबेंस, डीईए / टीईए, फेनोक्सीथेनॉल, सिंथेटिक खुशबू, पीईजी, और कई अन्य संभावित हानिकारक केमिकल से मुक्त होते है। ये मार्केट में 429 रुपये में उपलब्ध है, आप इसे यहां से केवल 399 की डिस्काउंट में ले सकती हैं।
नारियल तेल आपकी स्किन के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इसके साथ ही नारियल का दूध भी स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। अगर आपको अपने बालों में तेल लगाने में समस्या होती है तो आपके लिए कोकोनेट मिल्क शैम्पू सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। नारियल का दूध बालों के विकास को बढ़ावा देता है, ड्राई और डैमेज बालों को ठीक करता है साथ ही यह बालों को कंडिशनिंग भी करता है। अगर आप नारियल के दूध से बने शैंपू का इस्तेमाल करना शुरू करना चाहती हैं तो आप WOW Coconut Milk Shampoo का इस्तेमाल करें। इसकी एक 300 मिली की बोटल बाजार में 499 रुपये में उपलब्ध है लेकिन आप यहां इसे केवल 399 रुपये में ले सकती हैं।
आयुर्वेदिक शैंपू की बात आने पर भृंगराज शैंपू सबसे अच्छा होता है। भृंगराज जिसे केशराज के रूप में भी जाना जाता है, स्कैल्प को खुजली से बचाने के लिए जाना जाता है, गंजेपन का इलाज करता है और बालों का झड़ना कम करता है। इंदुलेखा भृंगा एंटी हेयर फॉल शैम्पू आज़माएं जिसमें भृंगराज, आंवला, तुलसी, मेंहदी, नीम, शिकाकाई, मध्यकंटिका और मेंहदी सहित 9 पौधों का अर्क शामिल हैं। इसका एमआरपी 249 रुपये है लेकिन आप इसे यहां से सिर्फ 209 रुपये में खरीद सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की प्रेरणा एरिका फर्नांडिस से जानें Hair Serum यूज करने का सही तरीका
एलोवेरा और नीम का शक्तिशाली कॉम्बिनेशन आपकी स्किन के लिए अद्भुत तरीके से काम करता है। इन चीजों के साथ एक शैंपू चुनना और जो किसी भी parabens से फ्री है, बालों के लिए एक अच्छा विकल्प है जिसे एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। 100% हर्बल एमीवेट एलोवेरा नीम शैम्पू का इस्तेमाल करें जिसमें शिकाकाई, आंवला और रीठा शामिल हैं जो बालों को रेशमी, घना और मजबूत बनाने में हेल्प करते हैं। यह स्प्लिट-एंड्स और डैंड्रफ को कम करने का भी वादा करता है। ये शैंपू मार्केट में 1195 रुपये की एमआरपी पर उपलब्ध है, आप इसे यहां से 499 रुपये के ऑफर प्राइस पर खरीद सकती हैं।
तो देर किस बात की अपने बालों को दें इन अनमोल नेचुरल शैंपू का गिफ्ट।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।