Neha Kakkar Songs List: नेहा कक्कड़ ने पंजाबी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक में बहुत अलग पहचान बनाई है। यही कारण है कि आप चाहे किसी शादी में जाएं या क्लब में, आपको नेहा कक्कड़ के गाने सुनने को जरूर मिलेंगे। एक के बाद एक कई हिट गाने देने वाली नेहा कक्कड़ ढेर सारे रिकार्ड बना चुकी हैं। आज हम आपके लिए उनके कुछ ऐसे गानों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने रिलीज के साथ ही लोगों के दिल में जगह बना ली थी।
1st love song in Indian music history jisne 1+ billion view complete kiye #milehotumhumko kisne gaaya..??
— Neheart Sonu (@Neheartsonu_) September 25, 2022
The one and only #Nehakakkar
And create by our rockstar @TonyKakkar@iAmNehaKakkarpic.twitter.com/EEiJYiYOTl
मिले हो तुम हमको ना सिर्भ नेहा कक्कड़ और भारत, बल्कि पूरी विश्व में सबसे ज्यादा सुना गया गाना है। इस गाने को यूट्यूब पर 1.2 बिलियन न्यूज आए हैं। इस गाने के लिरिक्स टोनी कक्कड़ ने लिखे हैं। आज भी यह गाना बहुत से लोगों का फेवरेट है।
इसे भी पढ़ेंःलग्जरी गाड़ियों से लेकर आलीशान घर तक, नेहा कक्कड़ हैं इन 3 महंगी चीजों की मालकिन
View this post on Instagram
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की लव स्टोरी को दिखाता 'नेहू दा व्याह' गाना नेहा कक्कड़ के सबसे बेस्ट गाने में से एक है। इस जानें पर सोशल मीडिया पर जमकर रिल्स बनी थी। साथ ही नेहा और रोहनप्रीत की शादी के वीडियो के लिए भी सभी ने इसी गाने को चुना था। इस गानें के लिरिक्स नेहा कक्कड़ ने लिखे है। इस गाने पर यूट्यूब पर 166 मिलियन व्यूज आए हैं।
View this post on Instagram
नेहा कक्कड़, हनी सिंह और टोनी कक्कड़ का 'कांटा लगा' गाना यूट्यूब पर 24 घंटों में दुनिया में सबसे सुने जाने वाला गाना बन गया था। इस गाने के लिरिक्स टोनी कक्कड़ ने लिखे हैं और रेप यो यो हनी सिंह ने दिया है। कांटा लगा गाने पर अभी तक 265 मिलियन व्यूज आ चुके हैं।
500 Million Views on #CocaColaTu 🔥🥤 pic.twitter.com/x0Mu3ZQicz
— Tony Kakkar (@TonyKakkar) August 25, 2020
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की लुका छुप्पी फिल्म का कोका कोला गाना भी बहुत हिट हुआ था। नेहा कक्कड़ के इस गाने पर 683 मिलियन व्यूज आए हैं।
View this post on Instagram
इन सभी गानों के अलावा नेहा कक्कड़ के दो गल्लां गाने भी रिलीज के साथ हिट हो गया था। इस गाने में नेहा के साथ रोहनप्रीत भी हैं।
इसे भी पढ़ेंःबेहतरीन सिंगिंग ही नहीं, इन वजहों से भी चर्चा में रहीं नेहा कक्कड़
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।