herzindagi
neha kakkar popular songs

Neha Kakkar के इन 5 गानों ने रिलीज के तुरंत बाद मचा दी थी घूम

Neha Kakkar Most Popular Songs: गानों की बात हो और नेहा कक्कड़ को याद ना किया जाए, ऐसा कैसे हो सकता है। आज हम आपके लिए नेहा के कुछ सुपरहिट गाने लेकर आए हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-24, 11:34 IST

Neha Kakkar Songs List: नेहा कक्कड़ ने पंजाबी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक में बहुत अलग पहचान बनाई है। यही कारण है कि आप चाहे किसी शादी में जाएं या क्लब में, आपको नेहा कक्कड़ के गाने सुनने को जरूर मिलेंगे। एक के बाद एक कई हिट गाने देने वाली नेहा कक्कड़ ढेर सारे रिकार्ड बना चुकी हैं। आज हम आपके लिए उनके कुछ ऐसे गानों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने रिलीज के साथ ही लोगों के दिल में जगह बना ली थी।

मिले हो तुम हमको (Mile Ho Tum Humko)

मिले हो तुम हमको ना सिर्भ नेहा कक्कड़ और भारत, बल्कि पूरी विश्व में सबसे ज्यादा सुना गया गाना है। इस गाने को यूट्यूब पर 1.2 बिलियन न्यूज आए हैं। इस गाने के लिरिक्स टोनी कक्कड़ ने लिखे हैं। आज भी यह गाना बहुत से लोगों का फेवरेट है।

इसे भी पढ़ेंःलग्जरी गाड़ियों से लेकर आलीशान घर तक, नेहा कक्कड़ हैं इन 3 महंगी चीजों की मालकिन

नेहू दा व्याह (Nehu Da Vyah Song)

View this post on Instagram

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar)

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की लव स्टोरी को दिखाता 'नेहू दा व्याह' गाना नेहा कक्कड़ के सबसे बेस्ट गाने में से एक है। इस जानें पर सोशल मीडिया पर जमकर रिल्स बनी थी। साथ ही नेहा और रोहनप्रीत की शादी के वीडियो के लिए भी सभी ने इसी गाने को चुना था। इस गानें के लिरिक्स नेहा कक्कड़ ने लिखे है। इस गाने पर यूट्यूब पर 166 मिलियन व्यूज आए हैं।

कांटा लगा (Kanta Laga)

View this post on Instagram

A post shared by Desi Music Factory (@desimusicfactory)

नेहा कक्कड़, हनी सिंह और टोनी कक्कड़ का 'कांटा लगा' गाना यूट्यूब पर 24 घंटों में दुनिया में सबसे सुने जाने वाला गाना बन गया था। इस गाने के लिरिक्स टोनी कक्कड़ ने लिखे हैं और रेप यो यो हनी सिंह ने दिया है। कांटा लगा गाने पर अभी तक 265 मिलियन व्यूज आ चुके हैं।

कोका कोला (Coca Cola)

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की लुका छुप्पी फिल्म का कोका कोला गाना भी बहुत हिट हुआ था। नेहा कक्कड़ के इस गाने पर 683 मिलियन व्यूज आए हैं।

दो गल्लां (Do Gallan)

View this post on Instagram

A post shared by Desi Music Factory (@desimusicfactory)

इन सभी गानों के अलावा नेहा कक्कड़ के दो गल्लां गाने भी रिलीज के साथ हिट हो गया था। इस गाने में नेहा के साथ रोहनप्रीत भी हैं।

इसे भी पढ़ेंःबेहतरीन सिंगिंग ही नहीं, इन वजहों से भी चर्चा में रहीं नेहा कक्कड़

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Twitter

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।