herzindagi
neha kakkar fahion tips

समर में दिखना है स्टाइलिश तो नेहा कक्कड़ के इन लुक्स से लें आईडियाज

अगर आप समर्स में अपने लुक को एक डिफरेंट टच देना चाहती हैं तो ऐसे में सिंगर नेहा कक्कड़ के इन लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2021-06-06, 10:03 IST

कई सुपरहिट सॉन्ग को अपनी आवाज दे चुकी नेहा कक्कड़ की सिर्फ गायकी के ही लोग दीवाने नहीं हैं, बल्कि उनका स्टाइलिंग सेंस भी उतना ही इंस्पिरेशनल है। जिस तरह अपनी आवाज के बलबूते नेहा कक्कड़ ने सफलता की सीढ़ियां चढ़ी, उसी के साथ उनकी स्टाइलिंग में भी काफी बदलाव आया है। आज के समय में नेहा खुद को जिस तरह कैरी करती हैं, वह यकीनन काबिले-तारीफ है। फिर बात चाहे इंडियन वियर की हो या वेस्टर्न वियर, हर लुक में उनका स्टाइल गजब का होता है। ऐसे में अगर आप समर्स में अपने वार्डरोब को अपडेट करने का मन बना रही हैं तो ऐसे में नेहा कक्कड़ के लुक्स से आईडियाज लिए जा सकते हैं। नेहा कक्कड़ के ऐसे कई स्टाइल हैं, जो समर परफेक्ट हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको सिंगर नेहा कक्कड़ के कुछ लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप समर में आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं-

टॉप विद स्कर्ट लुक

skirt top

इस लुक में नेहा का स्टाइल बेहद ही कूल और स्टाइलिश नजर आ रहा है। इस लुक में नेहा ने ऑफ शोल्डर ऑरेंज क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट को पेयर किया है। फ्रंट ब्रेड और स्नीकर्स उनके लुक को बेहद खास बना रहे हैं। अगर आप नेहा के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो ऐसे में आप एक खूबसूरत पेंडेंट पहन सकती हैं या फिर लाइट नेकपीस की लेयरिंग भी आपके नेकएरिया को एन्हॉन्स करेगी। वहीं एक फेमिनिन लुक के लिए आप स्नीकर्स की जगह हाई हील्स या सैंडल्स पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Tips: साड़ी के लिए पेटीकोट चुनते वक्‍त ध्‍यान रखें ये बातें

फ्लोरल मैक्सी ड्रेस लुक

maxi dress

समर्स में फ्लोरल प्रिंट को काफी पसंद किया जाता है। नेहा कक्कड़ ने भी इस प्रिंट को अपने समर वार्डरोब का हिस्सा बनाया है। उन्होंने ट्यूब स्टाइल ब्लू फ्लोरल मैक्सी ड्रेस को कैरी किया है। मैक्सी ड्रेस में स्लिट लुक और शीयर केप उनके लुक को खास बना रहा है। अगर आप नेहा कक्कड़ के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो केप को स्किप भी कर सकती हैं और इसके साथ लॉन्ग स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहन सकती हैं। वहीं हेयर्स में आप पोनीटेल से लेकर हाफ बन या फ्रंट ब्रेड आदि भी बना सकती हैं।

टॉप विद फ्लोरल स्कर्ट लुक

floral skirt

नेहा कक्कड़ का यह लुक भी समर परफेक्ट है। उन्होंने डार्क ब्लू टॉप के साथ टी-लेंथ फ्लोरल स्कर्ट को पेयर किया है। वहीं अपने लुक को खास बनाने के लिए उन्होंने ब्लू शीयर केप को भी स्टाइल किया है। इस आउटफिट के साथ फंकी ज्वैलरी आपके लुक को एक यूनिक टच देगी। वहीं आप इस लुक में स्नीकर्स भी पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Expert Tips: लहंगे पर दुपट्टा ड्रेप करते वक्‍त न करें 5 गलतियां

सीक्वेंस लुक

sequin skirt

इन दिनों सीक्वेंस स्टाइल को काफी पसंद किया जा रहा है और अगर आप समर में किसी खास अवसर में सीक्वेंस लुक को बेहद गार्जियस और एलीगेंट तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में नेहा कक्कड़ के इस लुक से आईडिया लें। इस लुक में नेहा ने सीक्वेंस स्टाइल ब्लाउज के साथ प्लेन स्कर्ट को टीमअप किया है और इसमें उनका लुक बेहद खास लग रहा है। आप किसी पार्टी में नेहा के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। हालांकि इसके साथ चोकर या फिर डायमंड नेकपीस पहना जा सकता है। वहीं मेकअप में स्मोकी आईज या पिंक लिप्स लुक रखें।

तो आपको नेहा कक्कड़ का कौन सा लुक सबसे अच्छा लगा और आप किस लुक को इस समर रिक्रिएट करना चाहेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।