बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ पिछले कुछ दिनों से खूब चर्चा में है। अब उनके बारे में खबर आई है कि इंडियन आइडल के सेट पर उन्होंने एक फायर फाइटर व्यक्ति को 2 लाख रुपये देने का वादा किया है। नेहा कक्कड़ इस समय सोनी टीवी पर चलने वाली रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 की जज है। इस शो के दौरान ही नेहा ने दमकल कर्मी को अपने तरफ से 2 लाख रुपये सम्मान के तौर पर देना का वादा किया।
इसे भी पढ़ें:नेहा कक्कड़ और आदित्य की शादी पर पापा उदित नारायण ने क्या बोला? जानें
इंडियन आइडल 11 के शो पर एक विशेष एपिसोड हुआ। इस शो में तकरीबन सभी सैन्य क्षेत्र से पुलिसकर्मी, आर्मीमैन, लाइफगार्ड और दमकल कर्मी को मेहमान के तौर पर शो में बुलाया गया था। शो के दौरान ही सिंगर नेहा कक्कड़ ने फायर फाइटर बिपिन गनात्रा को ये राशि देने की बात कही। फायर फाइटर बिपिन गनात्रा पिछले 40 साल से फायर फाइटर यानि दमकल कर्मी का कम कर रहे हैं।
दरअसल, 71 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में इंडियन आइडल के सेट पर सेनाओं, पुलिस कर्मियों, लाइफगार्ड और अग्निशामकों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। इसी दौरान इन मेहमानों से बात करते हुए नेहा दमकल कर्मी बिपिन गनात्रा को अपने तरफ से 2 लाख रुपये देना का वादा किया। आपको बता दे कि अपने अच्छे कामों के लिए फायर फाइटर बिपिन गनात्रा पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुके हैं।
वही इस शो के दौरान सभी ने शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित किया। नेहा ने बिपिन गनात्रा से बात करते हुए कहां, '"जिस तरह से आप सभी अपने बारे में सोचे बगैर हमारी रक्षा कर रहे हैं, वह एक निस्वार्थ काम है। मैं आपसे मिलकर कितना खुश हूं, उसे मैं व्यक्त नहीं कर सकती। हमारी रक्षा करने में बिताए गए आपके समय को मेरे तरफ से सलाम है'।
इसे भी पढ़ें:'सॉरी सॉन्ग' में बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं नेहा कक्कड़, वीडियो मचा रहा धमाल
आपको बता दे कि हाल में ही इस शो के होस्ट आदित्य नारायण के पेरेंट्स और सिंगर अलका याग्निक आए थे। इस स्पेशल शो में एक बात को लेकर नेहा और आदित्य खूब चर्चा में रहें थे। दरअसल, उस समय आदित्य के पेरेंट्स ने कहां था कि हम लोग नेहा कक्कड़ और आदित्य का रिश्ता तय करने आए है। जिसके बाद आदित्य और नेहा के बारे में मीडिया जगत में खूब चर्चा होने लगी थी। फ़िलहाल, इंडियन आइडल 11 में नेहा कक्कड़ के अलावा इस शो में संगीतकार हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी जज के तौर पर है।
हाल में ही प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ सिंगर शो के दौरान सिंगर रोशन अली की स्टोरी सुनकर इतना भावुक हो गईं कि उन्होंने रोशन अली को2 लाख रुपये देने का फैसला किया था।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों